अंजनी राय
बलिया : सहतवार थाना क्षेत्र के रामपुर नंबरी गांव में गुरुवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे अचानक लगी आग से 11 परिवारों की 23 रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गई। इस आग की घटना में लाखों की संपत्ति जल गई हैं। ग्रामीणों ने किसी तरह से आग को शांत किया। कनूनगो व तहसीलदार ने अगलगी की इस घटना में हुए नुकसान का जायजा लिया। साथ ही पीड़ितों को आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया।
इस बस्ती के अधिकांश लोग सुबह अपने काम काज पर निकल गए थे। इसी बीच लखिया देवी की झोपड़ी से आग की लपटें उठती हुई दिखाई दी। यह देख महिलाएं व बच्चे शोर मचाते हुए इधर-उधर भागने लगे। जब तक लोग पहुंच कर स्थिति को समझते आग पल भर में विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग बगल के चंद्रशेखर सिंह की झोपड़ी तक पहुंच गई। यह देख जनता आग बुझाने का प्रयास में लग गई। हवा के झोंके से आग एक झोपड़ी से बगल की सविता देवी की तीन, तारा देवी, तेजन सिंह व वीरबहादुर सिंह की दो-दो, श्रीरामशर्मा की तीन, राजाराम शर्मा की चार, राधे श्याम शर्मा की तीन, राज कुमार गोंड, राजेंद्र गोंड की एक-एक की झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। इन झोपड़ियों में रखा लाखों का समान जलकर राख हो गया।