Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के संग

एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने किया रक्तदान
अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय सेवा योजना कैम्प के तहत सोमवार को संत द्वारिका प्रसाद पीजी कालेज के 21 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक डा0 हरीश वर्मा, डा0 प्रदीप कुमार, डा0 पूनम त्रिपाठी, डा0 अर्जुन मौजूद रहे। इस दौरान मौजूद रहे अध्यापकों ने भी रक्तदान किया। महाविद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चल रहे सात दिवसीय कैम्प के छठवें दिन छात्र-छात्राओं द्वारा रक्तदान किया गया। उन्होने बताया कि महाविद्यालय में चल रहे सप्त दिवसीय कैम्प में मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 केएस पांडेय ने छात्र-छात्राओं को रक्तदान महादान के महत्व को बताया।

डा0 हरीश वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सप्त दिवसीय कैम्प का समापन मंगलवार को होगा। मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 केएस पांडेय से प्रेरित हुए छात्र-छात्राओं ने सोमवार को रक्तदान किया। डा0 विपिन चन्द्र उपाध्याय ने बताया कि जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में नौ यूनिट ब्लड वर्तमान में जबकि 25 यूनिट ब्लड को रखा जा सकता है। रक्तदान करने वालों में आकांक्षा यादव, श्वेता वर्मा, अल्पना सिंह, शिवम् वर्मा, शैलेश पटेल, बविता, आशुतोष, अंजलि, रूकमणि, दिवाकर, प्रतिमा, शैलेन्द्र, शिम्पा, खुशबु, नैन्सी, फरहा अहम, आदित्य आदि लोग शामिल थे।

सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, सात घायल
अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में जहां दो लोगों की मौत हो गयी वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार अहिरौली थानान्तर्गत बुड़गौना निवासी अजय वर्मा (35) पुत्र दलसिंगार रविवार की शाम मोटर साइकिल से शादी समारोह से लौटते समय फूलपुर के निकट विपरीत दिशा से आ रही मोटर साइकिल की सीधी टक्कर हो गयी जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना में बलिया जिले के बलिया थानान्तर्गत बेदुआ निवासी गोपाल (60) पुत्र स्व0 गंगाराम रविवार की शाम कहीं जाते समय गंभीर रूप से घायल हो गये। गंभीरावस्था में स्थानीय लोगों ने एम्बुलेन्स के जरिए उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। चिकित्सालय प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। अन्य सड़क दुर्घटना में अहिरौली थानान्तर्गत अहिरौली निवासी अंकित वर्मा (21) पुत्र मंशाराम सोमवार की सुबह अपने घर से मोटर साइकिल से जिला मुख्यालय आते समय अचानक सामने आये साइकिल सवार युवक को बचाने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो गये। अन्य सड़क दुर्घटना में हरदोई जिले के कासिमपुर थानान्तर्गत कासिमपुर निवासी विनोद कुमार (34) पुत्र कल्लू प्रसाद, सुल्तानपुर जिले के गोशाईगंज थानान्तर्गत गोशाईगंज निवासी हाशिमी (50) पत्नी नजरूलहक, अकबरपुर थानान्तर्गत चनवा निवासी रामसेवक (60) पुत्र सोमई, सम्मनपुर थानान्तर्गत नारायणपुर निवासी अमरावती (38) पत्नी मुन्ना, मालीपुर थानान्तर्गत बरोली निवासी अमृता (75) पत्नी रमाकांत मिश्रा, सम्मनपुर थानान्तर्गत ब्राहिमपुर खरोजपुर निवासी सुनील कुमार (16) पुत्र रामशंकर रविवार की शाम कहीं जाते समय घायल हो गये। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
अग्निशमन विभाग के नशेड़ी सिपाही
अनुपस्थित रहने के बावजूद निकलता रहा सिपाही का वेतन
अम्बेडकरनगर। क्षेत्राधिकारी सदर राघवेन्द्र मिश्रा द्वारा अकबरपुर अग्निशमन विभाग के निरीक्षण के दौरान कार्यरत सिपाही मुन्ना लाल को नशे की हालत में देख चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय में भेज दिया गया। क्षेत्राधिकारी ने सिपाही की हालत की जानकारी पुलिस अधीक्षक को भी दी। अग्निशमन कर्मियों द्वारा चिकित्सालय लाये गये सिपाही द्वारा वहां भी बवाल किया गया।
मुन्ना लाल लगभग साढे आठ साल पूर्व बलिया से स्थानान्तरित होकर आया था। इसके नौकरी की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। बलिया से स्थानान्तरित होने के बाद वह 100 दिन तक गायब रहा। 100 दिन के बाद उसने अकबरपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी। अग्निशमन विभाग के सूत्रों के अनुसार उक्त सिपाही ने जिले में अब तक लगभग साढे़ आठ साल की सर्विस पूरी की है जिसमें वह लगभग चार साल तक अनुपस्थित ही रहा। इसके बावजूद विभागीय अधिकारियों की कृपा के चलते उसका वेतन भुगतान कभी भी बाधित नहीं हुआ। सवाल यह है कि लगातार अनुपस्थित होने वाले अग्निशमन विभाग के इस सिपाही के वेतन का भुगतान कैसे होता रहा। साफ है कि विभागीय अधिकारियों ने भी सिपाही के साथ मिलकर लम्बा खेल-खेला। कुछ माह पूर्व यह लगभग आठ महीने गायब रहने के बाद फिर अग्निशमन कार्यालय पहुंचा। अधिकारियों के समक्ष अपना टूटा पैर दिखाकर उसने दया की फरियाद की। सिपाही के झांसे में आकर पुलिस अधीक्षक ने उसका मेडिकल स्वीकृत करते हुए लगभग साढे़ पांच लाख रूपये का भुगतान कर दिया। यह भुगतान पाते ही सिपाही का पुराना कारनामा फिर प्रारम्भ हो गया। सोमवार को उसके भाई व बेटे ने उसे लाकर अकबरपुर छोड़ दिया। क्षेत्राधिकारी ने जब नशे में धुत सिपाही की हालत देखी तो उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि चिकित्सकीय रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
तो डिजिटल ही है अहिरौली पुलिस
अहिरौली, अम्बेडकरनगर। जी हाँ, कोई और भले ही डिजिटल न हो अहिरौली पुलिस अब ऑफलाइन समस्या का समाधान नही करती। अगर आप का मोबाइल, लैपटॉप या कुछ और कहीं खो गया या चोरी हो गया आप केवल ऑनलाइन शिकायत पुलिस को कर सकते है। यह कहना है अहिरौली थाना में तैनात सिपाही निशेंदु कुमार तिवारी का, जबकि उत्तर-प्रदेश पुलिस इस मामले में कह रही यह केवल वैकल्पिक व्यवस्था है। आपको अगर थाना में नही जाना तो आप डिजिटल इंडिया के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत कर सकते है। मामला प्रतापपुर चमुर्खा के डिहवा गाँव का है। दिनेश कुमार वर्मा के परिवार का मोबाइल कहीँ खो गया और नेटवर्क खराब होने के कारण ऑनलाइन शिकायत नही हो रहा था तो थाने में जाने पर ऐसा उत्तर सुनकर बहुत ही हतप्रभ हुए।
पत्रकार लूट प्रकरण में पुलिस को मिला अहम सुराग
कुछ लोगों को हिरासत में लेकर हो रही है पूछताछ
अम्बेडकरनगर। सात दिन बाद ही सही पुलिस को मिला अहम सुराग, पत्रकार अनिल तिवारी के साथ हुई लूट की घटना के बाद जिले की पुलिस अब सक्रिय दिख रही है। जिले की स्वाट टीम ने इस सिलसिले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एक अधिकारी के अनुसार घटना का जल्द ही खुलासा होने की संभावना है। गौरतलब है कि बीते 25 फरवरी की रात घर जाते समय वरिष्ठ पत्रकार अनिल तिवारी के साथ रामपुर बाजार के निकट स्कार्पियो सवार बदमाशों ने लूटपाट की थी। इस घटना में शामिल स्कार्पियों जयसिंहपुर थाना क्षेत्र मंे बरामद की गयी थी। बरामद स्कार्पियों आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थानान्तर्गत अवधेश सिंह की निकली। पुलिस ने जब अवधेश सिंह से सम्पर्क किया तो उन्होने बताया कि उन्होने अपनी गाड़ी कुछ माह पूर्व ही बिलारी थाना क्षेत्र के एक सजातीय व्यक्ति को बेंच दिया था लेकिन 40 हजार रूपया न मिलने के कारण गाड़ी को ट्रांसफर नही किया था। पुलिस जब बिलारी थाना क्षेत्र के उस व्यक्ति के घर पर पहुंची तो पता लगा कि उनका चालक एक सप्ताह से फरार है और गाड़ी के बारे में उसने पुलिस द्वारा पकड़े जाने की बात बतायी थी। पुलिस ने जब चालक से सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उसका पता नहीं चल सका। फिलहाल जांच में जुटी पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है तथा कुछ नम्बरो को सर्विलांस पर लगाकर जांच की जा रही है।
सितम्बर से मार्च तक की जाती है सफेद बटन मशरूम की खेती
कृषि वैज्ञानिक ने बताये खेती के तरीके
अम्बेडकरनगर। सफेद बटन मशरूम का उत्पादन मध्य सितम्बर से मध्य मार्च तक किया जा सकता है। कवक जाल की वृद्धि 22-25 से0गे्र0 तापमान सबसे अनुकूल होता है। बटन मशरूम की खेती कृत्रिम रूप से तैयार किये गये कम्पोस्ट पर की जाती है। कृषि विज्ञान केन्द्र पांती के मुख्य वैज्ञानिक डा0 रविप्रकाश मौर्य का कहना है कि मशरूम उत्पादन के लिए मशरूम घर 100-50-15 सेमी0 आकार की टेª, या 30-45 सेमी0 आकार के पालीथीन के थैले, कम्पोस्ट बनानेके लिए चबूतरा, कम्पोस्ट बनाने की सामग्री मशरूम स्थान एवं केसिंग मिट्टी आदि की आवश्यकता होती है। एक अच्छा मशरूम घर हवादार एवं तापरोधी होना चाहिए। ताकि भीतर तापमान और अपेक्षित आद्रता को नियंत्रित किया जा सके। कम्पोस्ट सामग्री के लिए गेहूं का भूसा/धान का पुवाल कटा हुआ 15-15 सेमी0 लम्बा 250 किग्रा0, चोकर 20-25 किग्रा0 अमोनियम सल्फेट/कैल्शियम सल्फेट चार किग्रा0, यूरिया तीन किग्रा0, म्यूरेट आफ पोटास चार किग्रा0 जिप्सम 20 किग्रा0 स्थान चार-पांच किग्रा0 होना चाहिए। भूसा भिगोकर तीसरे दिन छान लेते है। ढेरी लगा देते है। 65वें दिन सभी सामग्री मिला देते है। 10वें दिन पलटाई करते है। 28 दिन तक प्रत्येक तीसरे दिन पलटाई करते है। बेड पर 10 सेमी. मोटी परत विछाकर स्थान दो सेमी0 गहरा तब कुछ ऊपर डाल दिया जाता है। 15 दिन बाद केसिंग करते है। केसिंग में तीन हिस्सा सड़ा गाय का गोबर, एक हिस्सा छन्नी हुई चिकनी मिट्टी मिलाकर डालते है। छः-आठ सप्ताह बाद प्रति वर्ग मीटर से आठ-10 किग्रा0 ताजा मशरूम प्राप्त होता है। भीटी ब्लाक के ग्राम सेनपुर कृष्ण कुमार सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, दुर्गा प्रसाद यादव, ग्राम दुल्लापुर महापारा के दर्जनों कृषक मशरूम की खेती कर रहे, जिसमंे तकनीकी सलाह डा0 प्रदीप कुमार, डा0 विनय कुमार केन्द्र के वैज्ञानिक दे रहे है।
रमाबाई में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण
अम्बेडकरनगर। रमाबाई राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 बीवी सिंह क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो0 शेफाली सिंह ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि उच्च शिक्षा में छात्राओं के आगे बढ़ने से ही समाज, देश का समुचित विकास होगा। पुरस्कार वितरण की प्रक्रिया छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने व व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका अदा करती है। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, रंजना, क्षमा, दिव्या और उपासना ने प्रस्तुत किया। लघु नाटिका ‘‘बेटी बचाओं’’ की मोहक प्रस्तुति सौम्या, प्रिया, स्वर्णकिता, मधुलिका, अंजलि, डाली व रीना ने प्रस्तुत किया। डाली, मांसी व सोनी ने समूह नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन डा0 सुधा व डा0 अखिलेन्द्र प्रताप ने किया। आभार डा0 विजय प्रकाश सिंह ने किया। इस अवसर पर डा0 अरविन्द कुमार वर्मा, डा0 साहिद परवेज, डा0 पूनम मौर्या, डा0 अरूण कांत गौतम, डा0 राजेश कुमार यादव, डा0 रवीन्द्र कुमार वर्मा, डा0 अतुल, डा0 संजीव अरोरा, प्रो0 आनंद, डा0 महेन्द्र यादव, डा0 संगीता, डा0 प्रिया, डा0 सीमा यादव, डा0 विजय लक्ष्मी, प्रो0 चन्द्रभान, कुंवर संजय भारती, डा0 महेन्द्र प्रकाश व अभिभावकगण मौजूद रहे।
दबंग युवको ने डीजे संचालक को पीटा
अम्बेडकरनगर। द्वार पूजा के दौरान डीजे पर बजने वाले गाने को लेकर कुछ बारातियों ने डीजे संचालक की लाठी-डंडो से पिटाई कर दी जिससे उसे गंभीर चोटे आयी। उसे बचाने दौड़े तीन अन्य लोगों को भी बारातियों ने पीट दिया। दबंग युवको ने पिकप पर लदा डीजे को भी क्षत्रिग्रस्त कर दिया। पीड़ित द्वारा नामजद तहरीर अकबरपुर थाने में दी है। अकबरपुर थानान्तर्गत परमदा निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र मंशाराम रायल डीजे के नाम से डीजे चलाता है। रविवार को वह अकबरपुर थानान्तर्गत सम्मोपुर निवासी विवेक पुत्र मनीराम की शादी में डीजे बजाने सम्मनपुर थानान्तर्गत कांदीपुर गांव में गया हुआ था। द्वार पूजा के दौरान डीजे के गाने पर नाच रहे बारातियों द्वारा बार-बार गाने की फरमाइश को लेकर डीजे संचालक से विवाद हो गया। इसी बीच दिनेश, सीताराम, संतराम, व अजय सहित कुछ अन्य लोग लाठी-डंडा लेकर जितेन्द्र को पीटने लगे। उसे बचाने दौड़े मुकेश, पिन्टू की भी पिटाई उन लोगों ने कर दी। यहीं नहीं, दबंगो ने उसके सभी साउंड व अन्य उपकरणों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित द्वारा जेब से रूपया छीनने का भी आरोप लगाया है।
निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित
अम्बेडकरनगर। समाजवादी विचारक एवं चिन्तक पूर्व मंत्री उत्तर-प्रदेश शासन स्व0 रवीन्द्र नाथ तिवारी की 81वीं जयंती सोल्लास पूर्वक रवीन्द्र नाथ तिवारी इंटर कालेज में मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्व0 तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रबंधक डा0 सूर्य प्रकाश तिवारी द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर डेंटल सर्जन एसोसिएशन आफ इंडिया (उत्तर-प्रदेश शाखा) की ओर से आरोग्य निःशुल्क दंत चिकित्सा, पशु चिकित्सा वं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया एवं लोगों को निःशुल्क दवा बांटी गयी। दंत चिकित्सक डा0 मनीष पांडेय एवं डा0 प्रिया सिंह ने आये हुए लोगों के दांतों की जांच एवं उचित परामर्श दिया। पशु विशेषज्ञ दीपक उपाध्याय ने जानवरों से संबंधित बीमारियों एवं उनके रख रखाव के बारे में बताया। ज्योति सिंह ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। डा0 सूर्य प्रकाश तिवारी ने चिकित्सकों को आरोग्य कैम्प का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। चिकित्सकों ने केक काटकर डेंटिस्ट-डे भी मनाया एवं मिठाइयां बांटी। शिविर में लगभग दो सौ लोगों ने अपना परीक्षण कराया। शिविर में आलोक त्रिपाठी, डा0 अमित त्रिपाठी, दीपक तिवारी, शिशिर तिवारी, हेमंत तिवारी, रामभरोस गुप्ता, रामसूरत यादव, राम जियावन प्रजापति, श्याम नारायण तिवरी, एवं कालेज के प्रबंधक समिति के अन्य लोग मौजूद रहे।
दबंग ने रजिस्ट्रीसुदा भूमि पर जबरन किया कब्जा
विद्युतनगर, अम्बेडकरनगर। जिले के नगर पंचायत इल्तिफातगंज सरदार पटेलनगर मोहल्ले में एक दबंग ने रजिस्ट्री वाली भूमि पर दबंगई के बल पर कब्जा कर लिया। पीड़ित चुन्नू सलमानी ने इसकी शिकायत इब्राहिमपुर थाने में की इब्राहिमपुर एसओ अरशद सिद्दीकी ने हीं जांच कर कारवाई की बात कही।     बताते चलें कि इसी थाना क्षेत्र के पटेलनगर मोहल्ला के कमरुल खुदा उर्फ चुन्नू सलमानी ने इसी मोहल्ले के गाटा संख्या 229, 16 जनवरी को चंद्रभान, चंद्रिका प्रसाद, साधना देवी से रजिस्ट्री एग्रीमेंट कराया था जिसका पिनकोड नंबर 1034 है। मालूम हो कि जिस पर दबंगई के बल पर पप्पू पुत्र स्वर्गीय इमामुद्दीन निवासी अंसारगंज, इसरार अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी बागीचा के रहने वाली ने न्यू भरा कर अवैध कब्जा कर लिया। इसका पता तब लगा जब पीड़ित उस जमीन को देखने गया जिसके बाद पीड़ित ने हीं इसकी शिकायत कब्जेदारों से की लेकिन वह मारने-पीटने पर अमादा हो गए। इसके बाद पीड़ित ने इब्राहिमपुर थाने में पहुंचकर इसकी शिकायत की है।
सम्मान समारोह में पुरस्कृत किये गये खिलाड़ी
इल्तिफातगंज, अम्बेडकरनगर। आजाद क्रिकेट टूर्नामेंट का एक दिवसीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि टूर्नामेंट के आयोजक माहे आलम रहे। आलम ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना के साथ कहा कि इंसान को अपने आप को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए। इरादे पक्के हो तो मंजिल खुद बखुद हासिल हो जाती है। नगर पंचायत इल्तिफातगंज, सलारगढ़ घाघरा स्टेडियम के मैदान में क्रिकेट के वार्षिक उत्सव के दूसरे मौके पर आजाद क्रिकेट टूर्नामेंट की तरफ से आयोजित एक दिवसीय सम्मान समारोह में खिलाड़ियों की प्रतिभाओं का विस्तार से बखान किया गया। साथ ही अगले वर्ष टूर्नामेंट भव्य कराने का भी संकल्प लिया गया। कमेटी के प्रबंधक सलीम उर्फ राजू, कोषाध्यक्ष नजर, मंत्री अब्दुल्ला उर्फ बबलू, अब्दुलरहमान उर्फ बबलू, सहित कलीमुल्लाह पहलवान, मैनुद्दीन, अतीक, नूरउल्लाह, नोमान, फहीमरजा, वसी, दानिश, रब्बानी, तस्लीम, जफर उर्फ पप्पू, टीम के कैप्टन कलीम, लकी, लल्लू, नदीम, जाहिर बाबा आदि खिलाड़ियों को  पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

7 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

8 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

10 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

14 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

14 hours ago