Categories: Crime

बलिया के प्रमुख समाचार अंजनी राय के साथ

विद्युत शिविर 28 मार्च को
बलिया : सिकंदरपुर में पॉवर कारपोरेशन के तत्वावधान में स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर 28 मार्च को एक शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें बिलों में सुधार के साथ ही बकाया जमा कराया जाएगा। साथ ही नये कनेक्शन भी दिए जाएंगे या जानकारी अवर अभियंता श्याम अवध यादव ने दिया है।
14वें वित्त के तहत मिली धनराशि के अनुमोदन संबंधी हुई बैठक
बलिया : जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका व नगर पंचायत के ईओ व चेयरमैन के साथ बैठक की। इसमें 14वें वित्त में आवंटित धन के अनुमोदन पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने सभी को हिदायत दी कि धनराशि का सही उपयोग हो। प्रस्तावित कार्यां की सूची मांगते हुए कहा कि कार्यां की गुणवत्ता की भी जांच होगी। फिलहाल स्वच्छता से जुड़े कार्यां पर विशेष जोर दिया। कहा सफाई से जुड़ी सामग्रियों पर पैसे खर्च करने में थोड़ी भी गुरेज न करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि 14 वें वित्त की धनराशि का उपयोग जलापूर्ति, सीवरेज, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सैप्टेज प्रबंधन सहित स्वच्छता, जल निकासी, सामुदायिक परिसम्पत्तियों का रख-रखाव, सड़कों, फुटपाथों एवं स्ट्रीट लाईट, कब्रिस्तान व शमशानों के रखरखाव पर पर व्यय की जाएगी। साफ-सफाई व अन्य जनहित में जरूरी कार्यां को प्राथमिकता पर कराएं। जिलाधिकारी ने सभी स्थानीय निकायों में हो रहे कार्यां की भी जानकारी ली। कहा कि स्वच्छता व पानी की निकासी से जुड़े कार्य प्राथमिकता पर रहे। कहा कि जहां जरूरी हो वहां पानी आपूर्ति का विस्तार कराएं और खराब पाईपों की मरम्मत भी कराएं। सड़क निर्माण के बावत कहा कि मरम्मत योग्य सड़कों की मरम्मत तथा पुनर्निर्माण लायक सड़कों को बनवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाए। निर्देश दिया  कि हर नगरपालिका व नगर पंचायत में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के कार्य की शुरूआत हो। नगरपालिका बलिया में यह कार्य शुरू हो चुका है। नगरपालिका व नपं पूरी तरह साफ सुथरी दिखे, इसके लिए ईओ व चेयरमैन अपने नेतृत्व में सफाई अभियान चलवाएं। साथ ही प्रत्येक वार्ड का भ्रमण कर जायजा भी लेते रहें।
14वें वित्त में आवंटित बजट
14वें वित्त के तहत इस बार नगरपालिका बलिया में 2 करोड़ 8 लाख तथा रसड़ा में 67 लाख 40 हजार 14 रूपये आवंटित हुआ है। इसी तरह नगर पंचायत रेवती में 47 लाख 34 हजार 765 रूपये, सहतवार में 35 लाख 60 हजार 533, बांसडीह में 36 लाख 30 हजार 797 रूपये, बेल्थरारोड में 43 लाख 72 हजार 631 रूपये, चितबडागांव में 40 लाख 9 हजार 146 रूपये, मनियर के लिए 38 लाख 76 हजार 724 रूपये, सिकंदरपुर के लिए 45 लाख 7 हजार 756 रूपये आवंटित है। जिलाधिकारी ने इस धनराशि को मूलभूत सुविधाओं पर खर्च करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने की साफ-सफाई, लोगों को भी किया प्रेरित
बलिया : स्वच्छता अभियान में तेजी इस कदर आ गयी है कि प्रदेश से लेकर जनपद तक के उच्चाधिकारियों के हाथों में भी झाड़ू आदि सफाई सामग्री दिखने लगी है। कलेक्ट्रेट परिसर में भी जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस के नेतृत्व में सफाई अभियान चला। डीएम, एडीएम मनोज सिंघल, सीआरओ बी.राम, सिटी मजिस्ट्रेट रामगोपाल सिंह से लगायत सभी कलेक्ट्रेट कर्मियों ने अपने-अपने कार्यस्थल पर साफ सफाई की। इस दौरान जिलाधिकारी का उत्साह देखने लायक रहा। उन्होंने झाड़ू तो लगाया ही, साथ में ट्रेजरी के बगल में चाय व पान की दुकान के पास बिखरे कुड़े-कचरे को भी उठाया। साथ में उनके अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी भी लगे रहे। जिलाधिकारी लोगों से अपील भी करते रहे कि हर स्थल को साफ सफाई रखने में सहयोग दें। स्वयं गंदगी न करें और दूसरों को भी गंदगी करने से रोकें। ऐसा करके जनपद को सबसे स्वच्छ जनपद बनाने के लिए प्रयासरत रहें। ऐसा होने से वातावरण भी स्वच्छ रहेगा और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह, ईडीएम अभिजात सिंह आदि मौजूद थे।
उधर, विकास भवन में सफाई अभियान जारी है। वहां सीडीओ के नेतृत्व में सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यालयों की सफाई में युद्धस्तर पर जुड़े हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के सभी कार्यालयों में भी साफ सफाई चल रही है।
भृगुआश्रम के दालपट्टी में लगी आग
100 नम्बर डायल के बावजूद आधे घंटे बाद पहुंचा फायर ब्रिगेड
बलिया : जापलिनगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत भृगु आश्रम के दालपट्टी में सोमवार को सुबह करीब सात बजे शार्ट सर्किट से आग लगी। आवासीय इस क्षेत्र में आग की खबर मिलते ही मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी। आधे घंटे विलम्ब से पहुंचे अग्निशमन दस्ता ने आग पर काबू पाया।
दालपट्टी निवासी राजू गुप्त पुत्र स्व. गनेशजी गुप्त के घर में आग लग गयी। 100 नवम्बर डायल करने के बाद भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचा तो फिर जापलिनगंज पुलिस चौकी से फोन किया गया। अग्निशमन दस्ता पहुंचने से पूर्व दो किलो चांदी, आलमारी, फ्रिज व घर का सारा सामान जल गया। कोतवाली प्रभारी व जापलिनगंज चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। एक घंटा बाद आग पर काबू पाया जा सका।
मंगल पाण्डेय क्रांति दिवस समारोह 29 मार्च को
बलिया : शहीद मंगल पाण्डेय के क्रांतिकारी बलिदान को याद रखने के लिए 29 मार्च को उनके पैतृक गांव नगवां स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में बुधवार के दिन 11 बजे से मंगल क्रांति दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.योगेन्द्र सिंह होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वांचल के वरिष्ठ साहित्यकार डा.जनार्दन राय जी करेंगे। यह जानकारी ‘मंगल पाण्डेय विचार मंच‘ के मुख्य कार्यकर्ता रणजीत सिंह ने दी। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर शहीदे आजम मंगल पाण्डेय को श्रद्धासुमन अर्पित करने की अपील की है।
मिथिलेश हत्याकांड के पर्दाफाश की मांग
भूमिहार समाज ने दी चेतावनी
बलिया : ब्रहमर्षि भूमिहार ब्राहमण समाज ने बैठक कर निर्णय लिया कि यदि पुलिस प्रशासन बांसडीह रोड थानातंर्गत मौजा मिश्रौली के    मिथिलेश हत्याकांड का अविलम्ब पर्दाफाश कर अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं करवाया तो वृहद आंदोलन किया जायेगा।
बैठक में पूर्व समाज के जिलाध्यक्ष विभवशंकर ठाकुर के नेतृत्व में समाज का एक प्रतिनिधि मंडल मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अभियुक्त धनबल तथा बाहुबल के सहारे खुलेआम घूम रहे है। पीड़ित परिवार अब भी दहशत में जीने को मजबूर है। गांव में भी लोग डरे सहमे है। ऐसे में हमारा समाज मूकदर्शक नहीं बना रह सकता। यदि शीघ्र ही कार्यवाही नहीं हुई तो हमारा समाज वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा।
pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

8 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

9 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

9 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

9 hours ago