Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

जिले में रैबीज इंजेक्शन का अभाव, दर-दर भटक रहे पीड़ित
अम्बेडकरनगर। सावधान! यदि आपके आस-पास कुत्ता दिखाई पड़ता है तो आप सतर्क हो जाईये। कहीं कुत्ते ने आपकों काट लिया तो आपकों को बैक्सीन लगवाना दुर्लभ हो जायेगा। यह हाल कहीं और का नहीं बल्कि ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय का है जहां कुत्ते से काटे गये लोगों को बैक्सीन लगवाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

बीते 11 मार्च से जिला चिकित्सालय में रैबीज बैक्सीन न होने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रैबीज बैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को निजी चिकित्सालयो के चक्कर काटने पड़ रहे है। शुक्रवार को कुत्ते की सूई लगवने के लिए मरीजों को जिला चिकित्सालय में देखा गया। इधर-उधर भटकने के बाद जब मरीजों को पता चला कि कुत्ते की सूई जिला चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं है तो उन्हे निराश होकर वापस लौटना पड़ गया जिसके चलते निजी चिकित्सालयों में लोगों को बैक्सीन लगवाने के लिए मजबूर होकर जाना पड़ रहा है। प्रभारी मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 केएस पांडेय ने बताया कि बैक्सीन की व्यवस्था की जा रही है। संभवतः शनिवार को रैबीज बैक्सीन उपलब्ध हो जायेगी। गौरतबल है कि मुख्य चिकित्साधीक्षक ने इसके पूर्व में बीते 15 मार्च को भी उन्होने बताया था कि रैबीज बैक्सीन की व्यवस्था की जा रही है दो से तीन दिनों में स्थिति सामान्य हो जायेगी। इसके बावजूद भी 23 मार्च तक रैबीज बैक्सीन उपलब्ध नहीं हो सकी।

अधिवक्ताओं ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए दिया धरना
जलालपुर, अम्बेडकरनगर। बार एसोसिएशन जलालपुर ने अपने साथी अधिवक्ता सच्चिदानन्द उपाध्याय के नामजद हत्याभियुक्त की गिरफ्तारी तमाम आश्वासनों के बाद भी न किये जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर हत्याभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हत्याभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व जिला जज से अनुरोध किया जा चुका है। अधिकारियों न दो दिनों के अंदर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था परंतु सब झूठा साबित हुआ। ऐसी स्थिति में अधिवक्ता धरना प्रदर्शन को बाध्य हुए है जिसकी जिम्मेदारी सम्पूर्ण प्रशासन की है। नामजद अभियुक्त सुभाष शर्मा की गिरफ्तारी के संबंध में मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। बैठक को मंत्री देवानन्द द्विवेदी, सत्यप्रकाश सिंह, महेन्द्र सिंह, संतप्रसाद पांडेय, रामचन्दर दूवे, तिलकधारी पांडेय, सुनील सिंह आदि ने संबोधित किया।
क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन
जलालपुर, अम्बेडकरनगर। विकास खंड जलालपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ग्राम पंचायतों में कराये जाने वाले विकास कार्याें में भागीदारी तथा अन्य समस्याओं के संबंध में बैठक कर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक 14 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्र पंचायत संघ के ब्लाक अध्यक्ष कृष्ण कुमार उपाध्याय ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों का चुनाव जनता द्वारा किया जाता है। इसलिए जनता गांव में विकास कार्यों हेतु इनसे अपेक्षा रखती है जबकि किसी भी विभाग मंे इन सदस्यों की सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होने कहा कि सदस्य इस दोहरे माप दंड की निन्दा करते है और विकास कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग करते है। मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र में कहा गया है कि 14वां वित्त एवं राज्यवित्त का धन क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिये जाने, मनरेगा का कार्य क्षेत्र पंचायत से कराये जाने, ग्राम प्रधानों की भांति निधि आवंटित किये जाने, इंडिया मार्का हैंड पम्प सदस्यों की संस्तुति पर लगाये जाने, सौर लाइटे लगाये जाने, सफाई कर्मियों के पे-शेल सदस्यों  प्रमाणित करने का अधिकार दिये जाने, आवासों के आवंटन में सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने, कोटेदारों का वितरण रजिस्टर प्रमाणित करने का अधिकार देने, मानदेय पांच हजार तथा बैठक भत्ता तीन हजार किये जाने के अतिरिक्त अन्य मांग की गयी है। बैठक में देवानन्द, चन्द्र प्रकाश प्रजापति, शर्मिला, प्रवेश, वीरेन्द्र कुमार, शारदा देवी, दयाराम, अमरजीत, सहित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण सम्पन्न
अम्बेडकरनगर। शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के द्वितीय तल स्थित सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मातृ स्वास्थ्य विषयक नवीन दिशा निर्देश आधारित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। बैठक में ब्लाक बसखारी की 29 एवं भियांव की 25 कुल 54 एएनएम द्वारा प्रतिभाग किया गया है। डा0 अजय कुमार गुप्ता जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, अजय सिंह डीपीएम एवं विष्णु प्रताप यादव डीसीपीएम द्वारा प्रतिभागियांे को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारम्भ डा0 मोहिबुल्लाह मुख्य चिकित्साधिकारी, द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में प्रसव पूर्व जांचे, गुणवत्तापरक एएनसी के घटक एवं उनका महत्व, गर्भावस्था एनीमिया पहचान एवं प्रबंधन, गर्भावस्था में कैल्शियम सम्पूरण, गर्भावस्था में कृमिनाशक अल्बेंडाजाल एवं हाईरिस्क प्रेगनेंसी एचआरपी की पहचान एवं प्रोत्साहन आदि विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है।
सेवानिवृत्त शिक्षक के घर चोरी, परिजनों को नहीं हो सकी जानकारी
अम्बेडकरनगर। बीती रात चोरों ने सेवानिवृत्त शिक्षक के घर में घुसकर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दे डाला। इसकी भनक घर के अंदर व बाहर सो रहे परिजनो को नहीं लग सकी। सुबह सोकर उठने पर सामान इधर-उधर पडा होने पर घटना की जानकारी घर वालों को हुई। पीड़ित द्वारा घटना की तहरीर थाने में दी गयी है। घटना अकबरपुर थानान्तर्गत जोगापुर गांव का है।
श्रीराम यादव सेवानिवृत्त शिक्षक है। ये परिवार समेत गांव में ही रहते है। गुरूवार की रात भोजन करने के उपरान्त परिवार के सदस्य अपने-अपने कमरों मंे सोने चले गये। छत के रास्ते घर के अंदर घुसे चोरों ने कमरों में दरवाजा न लगा होने के कारण प्रत्येक कमरों में आराम से पहुंच गये और पूरे घर को खंगाल डाला। छत के रास्ते ही चोर पुनः वापस भाग निकले। घर के अंदर सो रहे परिवार वालों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। सुबह सोकर उठने पर घटना की जानकारी घर वालों को हुई। धीरे-धीरे यह खबर काफी तेजी से फैल गयी। पीड़ित ने फोन से घटना की सूचना पुलिस को भी दी। इसी बीच शौच के लिए गये गांव के कुछ लोगों ने पश्चिम तरफ साधू दलित के खेत में बक्शा पड़ा देखा तो इसकी सूचना पीड़ित श्रीराम को आकर बतायी। जब लोग वहां पहुंचे तो बक्शे में रखे सारे गहने गायब थे केवल गहनों का डिब्बा ही पड़ा हुआ था। पीड़ित ने बताया कि लगभग डेढ किलो चांदी, सोने का हार, चैन, झाला, अंगूठी, सहित लगभग पांच लाख रूपये के सामानों पर हाथ साफ कर दिया।
आर.ए की कार्यप्रणाली पर अधिवक्ताओं में आक्रोश, किया एसडीएम का घेराव
आलापुर, अम्बेडकरनगर। शुक्रवार को तहसील में तैनात आरए विजय कुमार की कार्यप्रणाली से नाराज होकर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव तथा महामंत्री फूलचंद यादव की अगुवाई में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव का घेराव किया। कार्यालय में काम कर रहे आरे विजय बाबू के कार्यप्रणाली पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि बिना पैसे के किसी भी फाइल को समय से विभिन्न पटलों पर ना पहुंचाना पूर्व अधिकारीयो से आदेश कराने के लिए रुपए की मांग करने का आरोप लगाया उपजिलाधिकारी ने तत्काल तहसील के सभी रजिस्टर मंगाकर सीन कर दिए तथा अधिवक्ताओं ने आरे की  पटल को बदले जाने की मांग पर दो दिन की मोहलत मांगा। अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे भ्रष्टाचार रुकेगा उपजिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं को से भी कहा कि वह किसी भी पटल पर किसी काम के लिए पैसा ना दें तभी भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सकेगा।इस मौके पर सुनीत कुमार द्विवेदी योगेंद्र कुमार यादव ओंकारनाथ समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
तक्षशिला में आयोजित हुआ एनुअल अवार्ड फंक्शन
अम्बेडकरनगर। अकबरपुर में शुक्रवार को तक्षशिला अकादमी में एनुअल अवार्ड फंक्शन का आयोजन किया गया था जिसमें से कक्षा 11वीं तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत भारतीय परम्परा अनुसार मां शारदे की वंदना समारोह के मुख्य अतिथि शालिनी प्रभारक उपजिलाधिकारी/उपजिला मजिस्टेªट जलालपुर ने मां वीणापाणि के चरणों में दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत गीत से किया गया साथ ही तक्षशिला रूट्स के नन्हे सितारो ने छोटी सी आशा गीत के माध्यम से अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों के मुखर विन्दु खिल गये। विद्यालय के इस कार्यक्रम बच्चों ने मंच पर अपने हुनर का प्रदर्शन किया तो विद्यालय प्रांगड़ तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए तक्षशिला अकादमी द्वारा उन छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। जिन छात्र-छात्राओं ने कड़ी मेहनत की उन्हे अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया एवं 100 प्रतिशत उपस्थित अवार्ड से नवाजा गया। विद्यालय द्वारा उन छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जिन्होने साइंस, मैथ, इंग्लिश, हिन्दी, आर्ट आदि विषयों में अपनी अलग स्थान बनाकर अपने शिक्षकों द्वारा यह पुरस्कार प्राप्त कर उनकी गरिमा बढ़ाई। समय-समय पर विद्यालय छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन शिक्षण के साथ कर उसमें जगह बनाकर आलराउंडर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसी के साथ कक्षा एक और दो के बच्चों ने ओरी चिरैया पर नृत्य प्रस्तुत किया। नारी सशक्तिकरण पर छात्राओं ने डांसड्रामा कर दर्शकों का मन भावुक करने के साथ-साथ सभी दर्शको की आंखों को नम कर दिया। इसमें बाल-विवाह, अशिक्षा, अज्ञानता आदि चींजों को दर्शाया गया था जो हृदय को छू गया। कार्यक्रम में शांति छाने लगी उसके लिए कक्षा पांच के छात्र-छात्राओं अकबर बीरबल की एक कहानी का हास्य नाटकीय मंचन कर दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। नाटक का शीर्षक था बीरबल की चालाकी। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ हरियाणवी नृत्य भी छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया।
ग्राम पंचायत में लाखों का घोटाला, डीएम ने एडीएम को सौंपी जांच
अम्बेडकरनगर। विकास खंड कटेहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत नसीरपुर पकरपुर में वित्तीय वर्ष 2011-15 के मध्य कराये गये विकास कार्यांे में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आयी है। इस प्रकरण की शिकायत जिलाधिकारी से किये जाने के बाद उन्होने पूरे मामले की जांच अपर जिलाधिकारी को सौंप कर उनसे तीन दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है। जनसूचना के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच वर्षों में ग्राम प्रधान गन्नूराम जायसवाल द्वारा आठ लाख पांच सौ रूपया, शारदा टेªडर्स के नाम से आठ लाख 27 हजार 610 रूपया, अवध टेªडर्स बजरंग मशीनरी स्टोर तथा भूषण मशीनरी स्टोर के नाम से एक लाख 92 हजार 860 रूपया, जय अवध कांस्ट्रक्शन के नाम से 75 हजार रूपया तथा बीके टेªडर्स के नाम से चार लाख 34 हजार रूपये का भुगतान किया गया। ग्राम प्रधान द्वारा कुल 23 लाख 30 हजार 670 रूपये का अनियमित भुगतान किया गया है। शिकायतकर्ता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने इस अनियमितता की जांच अपर जिलाधिकारी को सौंपी है।
संक्षेप-
1. युवती झुलसी
अम्बेडकरनगर। आग की चपेट में आने से किशोरी झुलस गयी। परिजनो ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह इब्राहिमपुर थानान्तर्गत आजादनगर इल्तिफातगंज निवासी शिबा (15) पुत्री अली मुल्लाह अपने घर पर खाना पकाते समय अचानक आग की चपेट में आ जाने से झुलस गयी। परिजनो द्वारा उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
2. वारंटी गिरफ्तार
अम्बेडकरनगर। शुक्रवार को थाना बसखारी में वारण्टी अभियुक्त सवरू पुत्र रामअचल निवासी ग्राम व थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ को एचसीपी बृजेश बहादुर सिंह द्वारा गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को थाना कोतवाली टाण्डा में प्रभारी निरीक्षक वकील सिंह यादव गोवध निवारण अधिनियम बनाम बब्लू पुत्र रियासत खां निवासी ग्राम नयपुरा आदि चार नफर पंजीकृत किया गया।
3. लिपिक का निधन
किछौछा। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में लिपिक पद पर तैनात रहे राजकुमार यादव का शुक्रवार को निधन हो गया। इससे कस्बा बसखारी व नगर में शोक की लहर मूल रूप से कस्बा बसखारी के रहने वाले राजकुमार यादव जी अपनी कार्यशैली से लोगों में खासा लोकप्रिय रहे। इधर काफी दिनों से वह आस्वाद चल रहे थे कि शुक्रवार को उनके निधन की खबर सुनकर स्थानीय लोगों में काफी शोक की लहर देखी गई।
4. सेंध लगाकर हजारो की चोरी
जलालपुर। थाना क्षेत्र जैतपुर के रफीगंज बाजार में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने भोलानाथ सोनी पुत्र छेदीलाल सोनी की दुकान मंे सेंध लगाकर नगदी समेत हजारों रूपये का आभूषण उठा ले गये। बाजार निवासी भोलानाथ सोनी की दुकान में सेंध लगाकर चोर 14 ग्राम सोने के आभूषण, 850 ग्राम चांदी के आभूषण तथा एक हजार पांच सौ रूपये उठा ले गये। प्रातः जागने पर इस घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने में दिया है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

10 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

13 hours ago