Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, मृतका के मायके वालों ने किया प्रदर्शन
अम्बेडकरनगर। दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मायके पक्ष के लोगों ने कलेक्टेªट के निकट धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अकबरपुर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर निवासी मदन लाल सैनी पुत्र स्व0 सुखराज सैनी ने बताया कि अपनी पुत्री संगीता सैनी की शादी टाण्डा क्षेत्र के मोहल्ला हयातगंज निवासी धर्मेन्द्र सैनी उर्फ घंटू पुत्र स्व0 बजरंगी लाल के साथ वर्ष 2013 में किया था। उन्होने बताया कि मृतका संगीता की ढाई वर्ष की एक बेटी है। दहेज की लालच में बीते आठ मार्च को मेरी बेटी संगीता सैनी की हत्या उसके पति व ससुराल वालों ने कर दी।

मेरे द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाया गया लेकिन पांच आरोपियों में से किसी की भी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी। पीड़ित मायके वालों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरने के माध्यम से पीड़ित मायके वालों ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। इस दौरान मृतका संगीता की मां चमेला देवी व मृतका की पुत्री लाडो के साथ मनोज, विनोद कुमार, बब्लू, रामचरन, अनिल, नितिन, प्रदीप, बृजेश, अमन, अख्तर आदि मौजूद रहे।

शिक्षोन्नयन गोष्ठी सात को
आलापुर, अम्बेडकरनगर। उत्तर-प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई जहांगीरगंज द्वारा सात अप्रैल को बीआरसी कार्यालय जहांगीरगंज पर शिक्षोन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री रामकेवल यादव ने बताया कि आगामी सात अप्रैल को जहांगीरगंज विकासखंड के समस्त अध्यापक मध्यावकाश के उपरांत बीआरसी कार्यालय जहांगीरगंज पर उपस्थित होंगे। शिक्षोन्नयन गोष्ठी के मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मानिकचंद चैधरी व महामंत्री राजेश यादव उपस्थित रहेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष शांति भूषण पान्डेय एवं मंत्री रामकेवल यादव ने समस्त शिक्षकों से उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की है।
प्रधानाचार्य व लिपिक सेवानिवृत्त
आलापुर, अम्बेडकरनगर। लोकमान्य ग्रामोद्योग इंटर कालेज नरियांव फत्तेहपुर के प्रधानाचार्य अर्जुन प्रसाद पांडेय एवं वरिष्ठ लिपिक रामरूप मौर्य के आज सेवानिवृत्त होने पर सहयोगी शिक्षकों ने विदाई देते हुए सुखद भविष्य की कामना किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ शिक्षक सूर्यमणि तिवारी ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता है वह अपने कार्यों से समाज को प्रेरित एवं शिक्षित करता रहता है। उन्होने प्रधानाचार्य के विद्यालय के प्रति लगन एवं शिक्षण कार्यों में सहयोग की सराहना भी किया। वहीं प्रधानाचार्य अर्जुन प्रसाद पान्डेय नें सभी सहयोगी शिक्षकों का आभार जताते हुए बेहतर ढंग से शिक्षण कार्य करनें की सीख दिया। उक्त मौके पर डा0 प्रदीप दूबे, पवन दूबे, भूपेन्द्र पान्डेय, अम्ब्रेश, बृजेश मौर्य, दिनेश भारती राय समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।
दबंगों ने घर में घुस कर युवक पर बोला हमला, भाग कर बचाई जान
आलापुर, अम्बेडकरनगर। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के सुतहरपारा गांव में मनबढ़ दबंगों ने घर में घुसकर एक युवक पर हमला बोल दिया। युवक नें किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है जिससे पीड़ित परिजनों में भय एवं दहशत का माहौल व्याप्त है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के सुतहरपारा गांव निवासी मुन्नीलाल पुत्र स्व0जवाहिर ने थानाध्यक्ष जहांगीरगंज को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि वह 28 मार्च को अपने घर के सामने बैठे थे कि गांव के ही घनश्याम पुत्र अच्छेलाल अच्छेलाल पुत्र धीरज अपनें दो अन्य साथियों के साथ घर आए गाली-गलौज देते हुए दरवाजे पर बैठी मेरी पत्नी व मुझे मारने के लिए दौड़ा लिए प्रार्थी व पत्नी नें घर में भागकर किसी तरह जान बचाई। दबंगों ने धमकी देते हुए कहा कि खलियान खाली कराने के लिए तुम क्यों दबाव बना रहे हो अगर दुबारा खलियान का नाम लिया तो जान से मार दूंगा।पीड़ित की तहरीर पर थानाध्यक्ष जहांगीरगंज ने घनश्याम अच्छेलाल पार्वती व घनश्याम की पत्नी के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर लिया है लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
सड़क दुर्घटनाओं में तीन घायल
अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स की सहायता से उन्हे जिला चिकित्सालय मंे भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर थानान्तर्गत तिलारा निवासी अजय कुमार (21) पुत्र धरमराज शुक्रवार की सुबह अपने घर से मोटर साइकिल से जिला मुख्यालय आते समय केदारनगर बाजार के निकट अचानक सामने आये साइकिल सवार युवक को बचाने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना में अकबरपुर थानान्तर्गत हरीपुर निवासी सुमित तिवारी (17) पुत्र सत्यनारायण गुरूवार की शाम मोटर साइकिल से अपने घर को जाते समय गांव के निकट पीछे से आ रही अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। अन्य सड़क दुर्घटना में सम्मनपुर थानान्तर्गत हाजीपुर निवासी मनोज कुमार (45) पुत्र रामकेवल गुरूवार की शाम अपने घर से मोटर साइकिल से सम्मनपुर बाजार जाते समय विपरीत दिशा से आ रही मोटर साइकिल की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
खतौनी की भूमि को मुक्त कराने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, पूर्व विधायक त्रिभुवन दत्त ने कर रखा है कब्जा
आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के शाहपुर औराव गांव निवासी राजकुमार तिवारी ने शुक्रवार को एसडीएम आलापुर को शिकायती पत्र देकर अपनी खतौनी शुदा भुमि को पूर्व बसपा विधायक त्रिभुवन दत्त के कब्जे से मुक्त कराए जाने की मांग की है। बता दे कि पूर्व बसपा विधायक त्रिभुवन दत्त ने शाहपुर औराव गांव में सर्वोदय महाविद्यालय की स्थापना की है। महाविद्यालय के निर्माण के समय उन्होंने अगल-बगल के कई कास्तकारों की भूमि जबरिया अपने शिक्षण संस्थान में समाहित करनें का आरोप पूर्व में लग चुका है। शाहपुर औराव निवासी राजकुमार तिवारी ने एसडीएम आलापुर को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी भूमि गाटा संख्या 281(ड) का लगभग आधा रकबा पूर्व विधायक त्रिभुवन दत्त द्वारा जबरिया कब्जा करके अपनी पत्नी बदामा देवी के नाम से चल रहे सर्वोदय महाविद्यालय में जबरदस्ती मिला लिया है। उसके पास मात्र एक ही वही कृषि भूमि है जिससे पूरे परिवार का भरण पोषण होता रहा है। पीड़ित राजकुमार पुत्र गनेश दत्त तिवारी का कहना है कि उसने पूर्व में कई बार प्रार्थना पत्र दिए लेकिन पूर्व विधायक त्रिभुवन दत्त के दबाव के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। पीड़ित राजकुमार ने अपनी भूमि पूर्व विधायक त्रिभुवन दत्त के कब्जे से मुक्त कराए जाने की मांग की है।
चौथे  दिन हुई मां कुष्मांडा की पूजा
अम्बेडकरनगर। नवरात्रि के चैथे दिन भक्तों ने मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना की। नौ दिन का व्रत रहने वाले मां के भक्तों ने अपने-अपने घरों में विधि विधान से पूजा की। इसके अलावां जगह-जगह मां के मंदिरों मंे भी भक्तों ने जाकर मत्था टेका। भक्तों का मानना है कि नवरात्रि में व्रत रखने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। बाजारों में मां के भक्तों ने सबसे ज्यादा मां की चुनरी की खरीददारी की। नवरात्रि में हर तरफ भक्तिमय का माहौल बना हुआ है। हर तरफ मां के जयकारे ओत प्रोत भक्ति गीत बजते हुए सुने जा सकते है। जगह-जगह मंदिरों में सुबह शाम मां के भक्ति गीतों से भक्तिमय माहौल बन गया है। बाजारों में फलों की दुकानें नवरात्रि मंे मां के भक्तों के लिए सज गयी है। इसी के साथ फलों के दामों में बढ़ोत्तरी भी हो गयी है। नवरात्रि में नगर के पुरानी तहसील तिराहा के निकट स्थित मां दुर्गा मंदिर में सुबह शाम मां के भक्तों का रेला उमड़ पड़ता है। सुबह होते ही मां के भक्तों की लम्बी कतारे लग जाती है। इसके अलावां दोस्तपुर मार्ग पर स्थित मां काली के मंदिर में भी सुबह शाम पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों का आना जाना लगा रहता है। शाम को मंदिरों में मां दुर्गा की आरती में बड़ी संख्या में भक्त एकत्रित होते है।
मातृ स्वास्थ्य के तहत आशाओं को दिया गया प्रशिक्षण,मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया प्रशिक्षण का शुभारम्भ
अम्बेडकरनगर। शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के प्रथम तल स्थित सभागार मंे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मातृ स्वास्थ्य विषयक नवीन दिशा निर्देश आधारित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में ब्लाक अकबरपुर की 64 एएनएम द्वारा प्रतिभाग किया गया। डा0 अजय कुमार गुप्ता जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, अजय सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं विष्णु प्रताप यादव डीसीपीएम द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारम्भ डा0 मोहिबुल्लाह मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया। शुक्रवार को प्रशिक्षण में प्रसव पूर्व जांचे गुणवत्तापरक एएनसी के घटक एवं उनका महत्व गर्भावस्था एनीमिया पहचान एवं प्रबंधन, गर्भावस्था में कैल्शियम सम्पूरण, गर्भावस्था में कृमिनाशक, अलबेंडाजाल एवं हाईरिस्क प्रेगनेन्सी एचआरपी की पहचान आयोडीन की कमी या थाइराइड की समस्या एवं प्रोत्साहन आदि विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इसके अलावां द्वितीय तल स्थित सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नव चयनित आशा के आठ दिवसीय प्रशिक्षण के तृतीय बैच का आरम्भिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें टाण्डा से 13, बसखारी से 11, रामनगर से पांच तथा अकबरपुर से पांच कुल 34 आशाओं के प्रशिक्षण का शुभारम्भ डा0 मोहिबुल्लाह मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किया गया। इस दौरान डा0 रामजीत यादव, एके मलिक, एनजीओ एवं अरूण कुमार स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी द्वारा आशाओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में आशा होने का अर्थ स्वस्थ समुदाय की अवधारणा, एनएचएम क्या है, अधिकारों और स्वास्थ्य के अधिकार को समझना, आशा की भूमिका, ग्राम स्तर पर बैठक का आयोजन करना आदि।
वारंटी गिरफ्तार
अम्बेडकरनगर। थाना महरूआ मंे शुक्रवार को उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त राजकुमार गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता निवासी महरूआ बाजार, अभियुक्त विनोद सिंह पुत्र गिरीश नाथ सिंह निवासी डारीडीहा को गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना मालीपुर मंे शुक्रवार को उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा अभियुक्त महावीर पुत्र बन्धू निवासी श्यामपुर को गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को अभियुक्त माफिया अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी नरसिंहदासपुर लोकनाथपुर थाना महरूआ के विरूद्ध न्यायालय से आदेशिका प्राप्त की गयी। थाना महरूआ मंे शुक्रवार को अभियुक्त अनूप कुमार पुत्र रामतीरथ निवासी ग्राम पखनपुर पाकड़पुर न्यायालय की आदेशिका पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
दूसरे दिन बीएस-तीन माडल की गाड़ियो का हुआ टोटा, निराश होकर लौटे ग्राहक
सात सौ अधिक गाड़ियों का हुआ पंजीकरण
अम्बेडकरनगर। उच्चतम न्यायालय द्वारा बीएस-तीन सीरीज के दो पहिया व चार पहिया वाहनों के पंजीकरण पर एक अपै्रल से रोक लगा दिये जाने के आदेश के बाद वाहनों की खरीद के लिए जबरदस्त आपाधापी देखने को मिली। जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिले के अन्य अंचलों में स्थित विभिन्न गाड़ियों की एजेन्सियों व सब डीलरों की दुकानों पर खरीददारों की भारी भीड़ देखी गयी। हालत यह रही कि जिला मुख्यालय पर स्थित होंडा व हीरो की एजेन्सी पर गुरूवार को ही गाड़िया खत्म हो गयी। गाड़ी पर मिलने वाली भारी छूट का लाभ लेने के लिए शुक्रवार को भी ग्राहक एजेन्सी पर पहुंचते देखे गये लेकिन गाड़ी उपलब्ध न होने के कारण उन्हे वापस लौटने को विवश होना पड़ा। गाड़ियों की जबरदस्त बिक्री से परिवहन विभाग में पंजीकरण के लिए एजेन्सियों द्वारा आनलाइन व्यवस्था की गयी थी। शुक्रवार को दोपहर तक लगभग 690 गाड़ियों का पंजीकरण हो चुका था।
गौरतलब है कि प्रदूषण के मानको पर खरा न उतरने के कारण उच्चतम न्यायालय ने बीएस-तीन माडल के गाड़ियों के पंजीकरण पर एक अपै्रल से प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। उच्चतम न्यायालय के इस निर्देश ने कम्पनियों की नींद उड़ा दी। यह समाचार गुरूवार की सुबह फैलते ही एजेन्सियों पर खरीददारों की भीड़ जुटना शुरू हो गयी। गुरूवार को ही 200 गाड़ियो का पंजीकरण किया गया। वाहन कम्पनियों ने मोटर साइकिलों के दाम में 15 से 20 हजार तक की छूट दी थी। इस छूट का लाभ लेने के लिए ग्राहकों ने जबरदस्त खरीददारी की। फिलहाल समाचार पे्रषण के समय तक जिले में किसी भी दो पहिया एजेन्सी के पास बीएस-तीन माडल की गाड़ी उपलब्ध नहीं थी। ऐसे में काफी लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। ग्राहकों की भीड़ के कारण एजेन्सियों के शटर भी गिरा दिये गये। उच्चतम न्यायालय के इस फरमान से परिवहन विभाग की आय में जबरदस्त इजाफा हुआ है। वित्तीय वर्ष के अंत में हुई इस आय में परिवहन महकमे की बांछे खिला दी।
अधिवक्ता हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से थानाध्यक्ष का हुए बातचीत का आडियो हुआ था वायरल
अम्बेडकरनगर। सम्मनपुर थाना क्षेत्र में स्थित जहांनियापुर मछलीगांव निवासी अधिवक्ता सच्चिदानंद उपाध्याय की हत्या मंे वांछित चल रहे आरोपी सरैया निवासी सुभाष शर्मा को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। अधिवक्ता के हत्या का एक आरोपी हीरालाल पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि सुभाष शर्मा फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जलालपुर बार एसोसिएशन द्वारा सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया था। अधिवक्ताओं ने सोमवार को आरपार की लड़ाई का ऐलान कर रखा था। महत्वपूर्ण बात यह है कि सम्मनपुर पुलिस ने यह गिरफ्तारी तब की जब आरोपी से थानाध्यक्ष की बातचीत का आडियो वायरल हो गया। इस आडियो में थानाध्यक्ष आरोपी सुभाष शर्मा को थाने में आकर अपना पक्ष रखने के लिए कह रही थी। सुभाष शर्मा इस घटना में स्वयं को निर्दोष बता रहा था। सच्चिदानंद उपाध्याय छः फरवरी को लापता हो गये थे और उनका शव 12 फरवरी को गांव के निकट से बह रही तमसा नदीं के किनारे से बरामद हुआ था। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
किशोर के अपहरण की शिकायत
विद्युतनगर, अम्बेडकरनगर। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में एक किशोर का कथित अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। पिता ओमप्रकाश ने इब्राहिमपुर थाने में इसकी शिकायत की है। थानाध्यक्ष अरशद सिद्दीकी ने बताया कि जांच कर जल्द ही अपहृत बालक को बरामद कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि हजियापुर ग्रामसभा ऐनवा निवासी रत्नेश (16) दलित युवक को गांव का राहुल पुत्र संतराम बहला फुसलाकर 17 मार्च को घर से लेकर चला गया। पीड़ित के परिजनों से संपर्क न होने के बाद पीड़ित का परिवार अपहरण की आशंका जता रहा है। वही 10 दिन खोजबीन करने पर भी जब वह नहीं मिला तो पीड़ित के पिता ने इब्राहिमपुर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।
किसानों के धरने को संबोधित करेंगे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सचिव
बसखारी, अम्बेडकरनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डोडों की बाग में राष्ट्रीय राजमार्ग 233 से प्रभावित किसानों के चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को आगामी एक अप्रैल को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विधान चंद चैधरी व राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा संबोधित करेंगे। इस मौके पर उनके साथ यूनियन के मंडल अध्यक्ष अभय राज ब्रहमचारी, यूनियन के वरिष्ठ नेता जिसान हैदर भी मौजूद रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए यूनियन के जिलाध्यक्ष रंणजीत कुमार वर्मा उर्फ लल्लू ने बताया कि एक अपै्रल को होने वाले महापंचायत की तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रभावित किसानों व यूनियन के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगा दिया गया है। वही शुक्रवार को मंडल अध्यक्ष अभय राज ब्रम्हचारी व जिसान हैदर ने धरना स्थल पर पहुंच गए एक अपै्रल को होने वाले महापंचायत की तैयारियों का जायजा लिया। विगत 16 मार्च से चल रहे इस अनिश्चितकालीन धरने में शनिवार को होने वाली महापंचायत में काफी संख्या में प्रभावित किसानों के साथ-साथ अन्य लोगों से भी मौजूद रहने की संभावना है। धरने में राजितराम, रामजतन, अनिल कुमार, नवी आलम, सौरभ पटेल, राम उजागिर, निजामुद्दीन, महेंद्र उपाध्याय, गोरख शुक्ला, छोटे शुक्ला सहित आदि लोग मौजूद रहे।
सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव का कार्यक्रम घोषित
अम्बेडकरनगर। उत्तर-प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के प्रांतीय संगठन के आवाहन पर जनपद के समस्त विकास खंडों के चुनाव के दो वर्ष का कार्यकाल व्यतीत हो जाने के कारण कार्यकारिणी भंग की जा चुकी है जिसके लिए चुनाव कराया जाना है। समस्त विकास खंडांे में चुनाव सम्पन्न हो जाने के उपरान्त जनपद कार्यकारिणी का चुनाव कराया जायेगा जिसकी तिथि की सूचना बाद में दी जायेगी। विकास खंड कार्यकारिणी का चुनाव कार्यक्रम को घोषित कर दिया गया है। जहांगीरगंज विकास खंड का चुनाव छः अपै्रल को, कटेहरी का आठ अपै्रल को, जलालपुर का 14 अपै्रल को, भियांव का 18 अपै्रल को, टाण्डा का 20 अपै्रल को, बसखारी का 22 अपै्रल को, रामनगर का 25 अपै्रल को, भीटी का 27 अपै्रल को तथा अकबरपुर विकास खंड का चुनाव 29 अपै्रल को सम्पन्न होगा। यह जानकारी जिला महामंत्री सोमनाथ ने दी है।
तरण ताल का शुभारम्भ शनिवार को
अम्बेडकरनगर। तैराकी के शौकीनों व तैराकी सीखने वालों के लिए अच्छी खबर है। जिला मुख्यालय पर स्थित एकलव्य स्टेडियम में निर्मित तरण ताल को शनिवार को अपरान्ह से आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा। जिला क्रीडा अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एक अपै्रल को अपरान्ह साढे़ पांच बजे तरण ताल का शुभारम्भ करेंगे। प्रदेश के खेल निदेशालय के निर्देश पर इस तरण ताल को आम जनता के लिए शुरू किया जा रहा है।

संक्षेप-
1. बैठक दो को
अम्बेडकरनगर। जिला कांगे्रस कार्यालय पर आगामी दो अपै्रल को जनपद के समस्त कांग्रेसजनों की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष सै0 मेराजुद्दीन किछौछवी ने आहूत की है। मीडिया प्रभारी डा0 विजय शंकर तिवारी ने बताया कि बैठक पूर्वान्ह 11 बजे होगी। बैठक में समस्त कांग्रेसजनों से आवश्यक रूप से भागीदारी का आवाहन किया गया है। बैठक में आगामी मई में होने वाले नगर पालिका एवं नगर पंचायत चुनावों पर गहन चर्चा की जायेगी।
pnn24.in

Recent Posts

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

12 hours ago

नागपुर में 50 से अधिक गरीब बच्चियों और महिलाओं का कथित रूप से रेप और यौन शोषण करने वाले मनोचिकित्सक राजेश ढोके को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…

12 hours ago

पढ़े कौन है चन्द्रभान पासवान जिनको टिकट देकर भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में खेला है बड़ा सियासी दांव

आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…

13 hours ago

दिल्ली दंगो से सम्बंधित एक मामले में विवेचक द्वारा कथित रूप से सबूतों से छेड़छाड़ पर अदालत ने जताया चिंता

ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…

13 hours ago

जाने डॉलर के मुकाबिल कमज़ोर होता रुपया आम नागरिको के जेब पर क्या असर करेगा

मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…

13 hours ago

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

1 day ago