करिश्मा अग्रवाल(विशेष संवाददाता)
आप अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या में ATM का इस्तेमाल तो करते ही होंगे ,तो यह खबर आपके लिए ही है । जी हां! अगर आपको ऐसा लगता है की बचत खाते के साथ आपको ATM की सुविधा मुफ्त में दी गई है , तो आपको गौर करने की जरूरत है । क्योंकि अब ग्राहकों के लिए ATM सुविधा के नाम पर कुछ बैंक ATM पर लगने वाला वार्षिक चार्ज बड़ा चुके हैं। जो आपकी जेब पर यकीनन भारी पड़ने वाला है ।लगभग 100 रुपए से 950 रुपए तक चार्ज आपको एक वर्ष में चुकाने पड़ सकते हैं।यहां हम बता रहे हैं कि ,किस बैंक में अपने ATM कार्ड धारकों के लिए कितना शुल्क बढ़ाया है:
आई.सी.आई.सी.आई. बैंक:
ए.टी.एम. कार्ड पर लगने वाले चार्ज में बदलाव लाने वाला है। इससे पहले ए.टी.एम. कार्ड पर शहरी क्षेत्रों में 150 रुपए और ग्रामीण क्षेत्रों में 99 रुपए चार्ज लगता है।
एक्सिस बैंक:
ए.टी.एम. कार्ड पर 350 से 950 रुपए तक के चार्ज बढ़ाए हैं। एक्सिस बैंक ने भी अपने मास्टर कार्ड और टाइटेनियम कार्ड पर 350 रुपए से लेकर 950 रुपए तक चार्ज बढ़ाए हैं। इन कार्ड्स पर पहले 300 रुपए चार्ज लग रहा था।
एच.डी.एफ .सी. बैंक :
ए.टी.एम. कार्ड पर 150 रुपए से लेकर 750 रुपए तक के 7 अलग-अलग चार्ज लगाए हैं। रैगुलर कार्ड पर 150 रुपए, रुपे प्रीमियम कार्ड पर 150, प्लेटिनम कार्ड पर 750 और रिवार्ड कार्ड पर 500 रुपए चार्ज लगने वाला है जो पहले 150 रुपए वार्षिक था।
बैंकों का यह है जवाब:
बैंक अपने एटीएम का शुल्क बढ़ाने को लेकर स्पष्टीकरण दे रहे हैं कि ,इससे ग्राहकों को ही लाभ मिलेगा साथ ही रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक की सुविधा ग्राहकों को दिए जाने का हवाला भी बैंक दे रहे हैं ।बैंकों का कहना है कि फोन बैंकिंग पर लगने वाले चार्ज भी इन्हीं पैसों में जुड़ जाएंगे। लेकिन सच तो यह है कि जब वेबसाइट पर देखा गया तो फोन बैंकिंग पर लगने वाले चार्ज अलग से ही कट रहे हैं । इस तरह से यह साफ है कि, जिस हिसाब से शुल्क लिया जा रहा है उतनी सुविधाएं ग्राहकों को नहीं मिल पा रही है और बैंकों के पास इसका साफ-साफ कोई जवाब नहीं है।