राजू आबदी
झाँसी – आप ने यह कइ बार सुना होगा की एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दिया मगर आज इससे उलट हुआ है एक सनकी पिता ने अपने ही 18 साल के बेटे की चाकू मार कर बेरहमी से हत्या कर दी . घटना के सम्बन्ध में मृतक की मा ज़रीना के अनुसार पीटर अपने परिवार के साथ राधा कृष्णा स्कूल के पास खातीबाबा मे रह्ता है जो पेशे से एक टैक्सी ड्राइवर है और ज़रीना एक अस्पताल में नर्स है.
आज पीटर की पत्नी जरिना और उसके बच्चे उसके घर पर थे समय करीब दोपहर 2:00 ज़रीना अपनी ड्यूटी करके वापस आयी थी और वेह अपने कमरे मे लेटी हुई थी उसके बच्चे पड़ाई कर रहे थे की इतने मे पिटर आ गया था जो की पीटर हमेशा की तरह आज भी दारू पीकर आया और घर मे आते ही गलिया देने लगा जिससे पति पत्नी के बीच विवाद बढ़ा. इसी बीच पीटर किचेन से चाकू ले आया और अपनी पत्नी पर वार किया मा बाप कि इस लड़ाई को देख पीटर का बेटा सोनू ने बीच बचाव करना चाहा मगर इसी बीच नशे में धुत पीटर ने अपने बेटे को ही चाकू मार कर घायल कर दिया, परिजन और पडोसी घायल को मेडिकल कॉलेज लेकर आये जहा इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.पुलिस नव पीटर को गिरफ्तार कर लिया है और लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.