Categories: Crime

बौखलाये सनकी आशिक ने युवती के घर के बाहर किया आगज़नी

समीर मिश्रा
कानपुर नगर, एक तरफा प्यार में पडे एक आशिक की आशिकी एक युवती को उस समय भारी पडने लगी जब आशिक युवती को रास्तो में परेशान करने लगा। युवती ने घर से निकलना बंद कर दिया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही नही की। एसएसपी के आदेश से मामला दर्ज हुआ। मोहल्ले वालों के बीच में पडने पर युवती के पिता ने उसे माफ कर दिया, लेकिन वह नही माना। अब युवती की शादी तय होने की खबर पर वह बौखला उठा और गुरूवार की रात पहले तो युवती के घर के बाहर अपने दोस्तो और एक एसपीओ के साथ दारू पी, फिर गाली गलौज की और देर रात घर के बाहर खडी बाइको को आग लगा दी। रात सवा दो बजे दमकल विभाग ने आग बुझाया, तब तक बाईके जलकर राख हो चुकी थी।

मैकराबर्ट गंज कालोनी 1/17 में रहने वाले सुरेश (परिवर्तित नाम) ने बताया कि वह लाल इमली में सर्विस करते है और ब्लाक 5/1 में रहने वाले चन्द्र लाल का पुत्र रूप उसकी बडी पुत्री को परेशान करता था, जिसके कारण उसकी पुत्री ने घर से निकलना बंद कर दिया था। सार्वजनिक शौचालय होने के कारण जब सुबह पुत्री शौच क्रिया के लिए जाती थी तो रूप अपने साथियों के साथ उसे तंग करता था। थाना कर्नलगंज पुलिस से शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नही हुई तो एसएसपी के संज्ञान में मामला आने पर रिपोर्ट दर्ज करी गयी। कुछ समय बीतने पर मोहल्ले वालो के कहने पर युवक रूप को माफ कर समझौता कर लिया गया था। अब जब युवती की शादी तय हो गयी तो फिर रूप युवती को परेशान करने लगा। कभी उसके भाईयों को गाली देता तो कभी घर के बाहर। पीडित पिता ने बताया कि गुरूवार रात 10 बजे रूप उसका भाई अनूप, क्षेत्र का एसपीओ विजय तिवारी जो पहले अपने को सपाई कहता था और अब भाजपाई बताता है तथा हिमांशू उसके घर के बाहर आये और शराब पीने लगे, मना करने पर घर पर पत्थर फेंका, जब पुलिस को बुलाने को कहा तो गाली बकते हुए भाग निकले, लेकिन रात डेढ बजे अचानक घर में घुंआ देख सभी लोग जाग गये पर किसी की घर से बाहर जाने की हिम्मत नही हुई। वहीं रूप व उसके साथी घर के बाहर गाली बकते रहे। उनके जाने के बाद देखा तो घर के बाहर खडी नई फैशन प्रो तथा हॉडा साइन जल रह थी। दमकल को सूचना दी गयी। जब तक दमकल टीम मौके पर पहुंची तब तक दोनो बाइके खाक हो चुकी थी। मन्ना लाल ने कहा कि अपराधी रूप के लिखाफ वह तहरीर देने जा रहे है क्यों कि वह उनकी पुत्री की शादी में भी व्यवधान पैदा कर सकता है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago