Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

आग से चार बीघा गेंहू की फसल जली, विद्युत तारों के आपस में टकराने से लगी आग
अम्बेडकरनगर। अकबरपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर मरैला गांव में बिजली के तारों के टकराने से निकली चिनगारी ने लगभग चार बीघा गेंहू की फसल को राख कर दिया। दोपहर में लगी इस आग को बुझाने का ग्रामीणों का प्रयास सार्थक नहीं हो सका। 100 नम्बर की पुलिस सूचना के एक घंटे बाद पहुंची। इसके अलावां फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी एक घंटे बाद तब पहुंची जब पूरी फसल जल कर राख हो गयी थी। दमकल व पुलिस के देर से पहुंचने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा गया।

आग से मुबारकपुर मरैला निवासी देवतादीन मिश्रा का दो बीघा, उदयभान मिश्रा का 14 बिस्वा तथा उमानाथ मिश्रा का भी 14 बिस्वा गेंहू जलकर राख हो गया। मौजूदा समय मंे तेज पछुआ हवाओं के कारण आग लगने की घटनाओं में तेजी आ गयी है। आग की घटनाओं से निपटने के लिए जिले की अग्निशमन विभाग के पास पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। कहीं पर कर्मचारियों का अभाव है तो कहीं पर संसाधनों की कमी से फायर कर्मी जूझ रहे है। कड़ी धूप के बीच जिस प्रकार से तेज हवाएं चल रही है उससे बिजली के तारों का आपस में लड़कर टूटना सामान्य बात है। कारण कि जर्जर विद्युत तारों को बदलने के प्रति विद्युत महकमा कतई गंभीर नहीं है। विभागीय लापरवाही का दंश किसानों को भुगतना पड़ता है।

आग से हजारों का सामान जला
अम्बेडकरनगर। तापमान बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाओं में भी तेजी आ गयी है। बीती रात नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के दरगाह शरीफ मंे स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान में आग लग जाने से हजारों का सामान जल गया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने स्थिति का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार मोहम्मद शहाबुद्दीन पुत्र स्व0 मोहम्मद जिलानी की दरगाह शरीफ के शीशा मजार के निकट जनरल स्टोर की दुकान है। बुधवार की रात दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गयी जिससे दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। सामान के साथ-साथ दुकान में रखी लगभग 35 हजार रूपये की नगदी भी जल गयी। आग लगने की जानकारी रात में ही मिलने पर स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर आग से हुई क्षति का आंकलन किया। लेखपाल ने बताया कि वह अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजेंगे।
हिजाम ने किया हिन्दू नव वर्ष का स्वागत
अम्बेडकरनगर। बुधवार को हिन्दू जागरण मंच की ओर से हिन्दू नव वर्ष समारोह का आयोजन कैम्प कार्यालय डाक बंगला के सामने किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रहलाद विश्वकर्मा ने किया। आयोजन में प्रांतीय संगठन मंत्री दिनेश प्रताप सिंह एवं विभाग संयोजक हनुमंत कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आयोजन में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी। जिलाध्यक्ष ने संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण को आगामी एक अप्रैल को होने वाली मासिक बैठक मंे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया। उक्त बैठक कैम्प कार्यालय देवराजी सभागार के बगल स्थित शिव मंदिर पर होगी। विभाग संयोजक हनुमंत कुमार सिंह ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा नये युवाओं को संगठन में जोड़ा जायेगा तथा पुराने कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। बैठक में मुख्य रूप से महंत घनश्याम दास, राजू, रामहित वर्मा, सीताराम सिंह, राकेश मद्धेशिया, विजय शुक्ला, कुंदन सिंह, त्रिलोकी, अजय, सुरेन्दर सिंह, पारसनाथ सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
भ्रष्टाचार के विरूद्ध नागरिक कल्याण समिति ने छेड़ा अभियान, जिलाधिकारी को सौंपा अनुस्मारक पत्र
अम्बेडकरनगर। भारतीय नागरिक कल्याण समिति द्वारा जनकल्याण व राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं मनमानी को लेकर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को अनुस्मारक पत्र देकर नौ सूत्रीय प्रमुख मांगो पर कार्यवाही की मांग किया गया है। प्रकरण में 30 दिन के अंदर प्रभावी कार्यवाही न किये जाने की दशा में पुनः नये सिरे से भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने की चेतावनी दिया गया है।
समिति के अध्यक्ष ब्रह्म कुमार त्रिमूर्ति ने जिलाधिकारी को दिये अनुस्मारक पत्र के साथ पूर्व में चार जनवरी 2017 को अधिकारियों के नाम जारी किये गये। पत्र की प्रतिलिपि संलग्न करते हुए सभी नौ विन्दुओं पर प्रस्तरवार कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने की प्रमुखता से मांग किया है जिसमें अकबरपुर सदर तहसील के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र की सरकारी जमीनों का अभियान चलाकर सत्यापन कराने के साथ अवैध कब्जों की अनदेखी करने वाले राजस्व कर्मियों की जिम्मेदारी व जवाबदेही तय करने। हल्का लेखपालों का क्षेत्र में निवास सुनिश्चित कराकर राजस्व विवादों का निपटारा ग्राम स्तर पर कराये जाने, पिछले पांच वर्षों में तहसील प्रशासन द्वारा कंबल वितरण में अनियमितता एवं मनमानी की उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्यवाही किये जाने, मत्स्य पालन के नाम पर किये गये अनियमित पट्टों को निरस्त करने की कार्यवाही किये जाने, सूखा राहत और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को राहत वितरण में अनियमितता व धांधली की जांच कराकर कार्यवाही के साथ शेष बचे किसानों को राहत चेक वितरण कराने की मांग किया गया है। इसके अलावां तहसील दिवसों, जनता दर्शनों में प्राप्त शिकायती पत्रों के संबंध में की गयी कार्यवाहियों की समीक्षा तथा राजस्व कर्मियों की मनमानी पूर्ण कार्यशैली पर रोक लगाने, राजस्व ग्राम सूईडीह में चरागाह, खलिहान सहित अन्य किस्म की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों को संरक्षण देने व अवैध बालू खनन कराने के आरोपी हल्का लेखपाल अशर्फी लाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने, राजस्व ग्राम संग्रामपुर के हल्का लेखपाल सियाराम प्रजापति एवं राजस्व ग्राम अन्नावां के लेखपाल मोतीलाल यादव द्वारा गलत आख्या देकर अधिकारियों को गुमराह करने तथा खूनी स्थिति बनाने के आरोपी दोनों लेखपालों को निलम्बित करके उनकी भूमिका की जांच कराने, सदर तहसील में लम्बित मुकदमों के निस्तारण की प्रक्रिया में तेजी लाकर जनता की समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित कराने जैसे प्रमुख मुददे शामिल है।
क्या ऐसे ही सार्थक होगा नकल विहीन परीक्षा का दावा, परीक्षा केन्द्रों पर नहीं हो रही खाकी की तैनाती
कटेहरी, अम्बेडकरनगर। प्रदेश सरकार ने जहां प्रदेश में चल रही यूपी बोर्ड की परीक्षा मे नकल रोकने के लिए अधिकारियो को सख्ती का आदेश दिया है वही पुलिस विभाग परीक्षा केन्द्रों पर एक अदद गार्ड की भी तैनाती नही कर पा रहा है। इसके चलते परीक्षा केन्द्रो के पास से अभिभावकों की भीड हटाने मे केंद्र व्यवस्थापको को खासी परेशानी हो रही है। केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा की सुचिता बरकरार रखने मे अपना ध्यान केन्द्रित करे कि केन्द्र के बाहर शान्ति बनाने मे जुटे रहे, यह उनकी परेशानी का सबब बन गया है। क्षेत्र के परीक्षा केंद्र मालती मार्डन पब्लिक इण्टर कालेज विजयनगर कटेहरी, रामदेव जनता इण्टर कालेज कटेहरी , आदर्श बालिका इण्टर कालेज खेमा पुर, दरगाई राम लहन इण्टर कालेज पिलखांवा, प्रभा इण्टर कालेज अहिरौली, जे डी जे बी इण्टर कालेज खेमा पुर आदि परीक्षा केन्द्रों पर गुरूवार सुबह की पाली मे शुरू हुई हाईस्कूल सामाजिक विषय व इण्टरमीडिएट की उर्दू विषय की परीक्षा के दौरान देखा गया कि किसी भी केंद्र पर गार्ड की तैनाती नही थी, जिससे परीक्षा केन्द्रों के प्रभारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था। केन्द्र व्यवस्थापको ने पुलिस अधीक्षक से परीक्षा केंद्रो पर पुलिस फोर्स की तैनाती किए जाने की मांग की है।
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
अम्बेडकरनगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के टीकमपारा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी। विवाहिता का शव फंदे से झूलता हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। घटना के पीछे आपसी कलह का मामला सामने आया है। फिलहाल समाचार प्रेषण तक घटना के संबंध में थाने में कोई तहरीर नहीं पड़ सकी थी। जानकारी के अनुसार टीकमपारा गांव निवासी रिन्कू सिंह की पत्नी पूजा ने बुधवार की देर रात फांसी लगा ली। परिजनों ने रात में ही उसे नीचे उतारा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इसी बीच किसी ने 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस रिन्कू को लेकर थाने चली गयी। इस मामले में मायके पक्ष द्वारा भी कोई तहरीर न दिये जाने से पुलिस ने कोई मुकदमा नहीं पंजीकृत किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं एक अन्य घटना में महरूआ थाना क्षेत्र के बरई का पूरा गांव की एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना के पीछे भी पारिवारिक विवाद ही कारण बताया जा रहा है।
आग उगलती गर्मी से जनमानस परेशान, पारा 40 पर पहुंचा
अम्बेडकरनगर। आसमान से आग उगलती गर्मी ने आम जनमानस को परेशान कर दिया है। आम तौर पर मई माह में रहने वाला तापमान मार्च माह के समाप्त होने पर ही देखा जा रहा है। मौसम में इस बदलाव को गेंहू व आम की फसल के लिए नुकसान दायक बताया जा रहा है। तेज धूप के साथ ही लू भरी पछुआ हवाएं भी चल रही हैं। हालत यह है कि बाहर निकलने पर शरीर पर तेज जलन के साथ गर्मी का एहसास होता है। गुरूवार को दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम के इस तेवर से आने वाले दिनों में प्रचंड गर्मी की संभावना प्रबल हो गयी है।
गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह से तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। अब तक यह तापमान अक्सर मई माह में देखा जाता था लेकिन इस बार मौसम के बदले रूख ने लोगों को होने वाली गर्मी के प्रति अभी से डरा दिया है। संभावना है कि अपै्रल व मई माह में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। यदि तापमान इस स्तर पर पहुंचा तो यह सामान्य जनमानस के साथ-साथ पशु पक्षी के लिए भी कष्टकारी साबित हो सकता है। गत वर्ष ही जिले के विभिन्न अंचलो को पेय जल की गंभीर समस्या से जूझना पड़ा था। दर्जनों गांव में नलों ने पानी देना बंद कर दिया था। मौजूदा समय में ही नल से पानी निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। एक तरफ तो नलों से पानी कम आ रहा है दूसरे उसे चलाने के लिए लोगों को खासी मेहनत करनी पड़ रही है। प्रशासन ने यदि अभी से सर्तकता न बरती तो आने वाले समय में जिले को गंभीर पेय जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। अगले सप्ताह स्कूलो में नये सत्र की शुरूआत भी होने जा रही है। स्कूलों में सुबह से कक्षाएं प्रारम्भ होगी जो दोपहर में बंद होती है। मौजूदा तापमान को देखते हुए दोपहर में स्कूल से बच्चों का घर जाना जानलेवा साबित हो सकता है। कारण कि बढ़ता तापमान उनके स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है। इन परिस्थितियों में जिला प्रशासन को स्कूलों के बंद होने के समय पर भी विशेष ध्यान देना होगा। अन्यथा प्रचंड धूप व गर्मी से कभी भी कोई अनहोनी घटना हो सकती है।
समाप्त हो रहा वित्तीय वर्ष, बजट खर्च करने को लेकर कार्यालयों में दिखी आपाधापी
कुछ कार्यालयों में होता रहा बजट आवंटन का इंतजार
अम्बेडकरनगर। वित्तीय वर्ष 2016-17 की समाप्ति को केवल कुछ घंटे ही शेष बचे है। इसको लेकर कार्यालयों में जबरदस्त आपाधापी देखने को मिली। कुछ विभागों में तो माह के अंत में मिलने वाली बजट की प्रत्याशा मंे आस लगाये बैठे देखे गये। कर्मचारी लगातार राजधानी से सम्पर्क कर बजट आवंटन के बारे में जानकारी करते रहे। इसके साथ ही मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय में भी बिलों का अम्बार देखा गया। प्रदेश सरकार ने 31 मार्च को रात आठ बजे तक ही बिलों को पास करने की छूट दे रखी है। इसको देखते हुए अधिकारी हर कीमत पर बजट को खर्च करने की रणनीति बनाने में लगे हुए है। जिले के कुछ विभागों में ज्यादा ही तेजी देखने को मिली। उप निदेशक कृषि कार्यालय में कर्मचारी लगातार बिलों पर काम करते हुए देखे गये। इस कार्यालय की काफी बिले कोषाधिकारी कार्यालय में भी देखी गयी। जिला चिकित्सालय में बजट की कमी से कर्मचारी जहां निराश दिखे वहीं भुगतान को लेकर लोग अधिकारियों के चक्कर लगाते रहे। स्वास्थ्य विभाग सहित कुछ अन्य विभागों में वित्तीय वर्ष के अंत में ही बजट आवंटन का खेल खेला जाता है। बेसिक शिक्षा विभाग के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी बजट को खर्च करने के लिए कर्मचारी जोरशोर से लगे रहे। मुख्य कोषाधिकारी जगरोपन राम ने बताया कि सभी विभागों को निर्धारित समय के अंतर्गत ही बिल प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। समय सीमा बीतने के बाद कोई भी बिल प्राप्त नहीं किया जायेगा तथा बचे हुए बजट को सरेंडर कर दिया जायेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।
बीएस तीन वाहनों को खरीदने के लिए उमड़े ग्राहक, एस सी द्वारा एक अप्रैल से इन वाहनों की बिक्री पर लगा दी गयी है रोक
अम्बेडकरनगर। सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारत चरण तीन (बीएस तीन) के वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के बाद स्टाक में पड़ी दो व चार पहिया वाहनों की बिक्री के लिए एजेन्सी मालिकों द्वारा उसके दामों में कमी कर दी गयी। दाम कम होने से ग्राहक वाहनों को खरीदने के लिए विभिन्न कम्पनियों के शो-रूमों पर पहुंचने लगे। सुबह से ही शो-रूमों पर ग्राहकों की भीड़ देखी गयी। लोग अपनी-अपनी पसंद के वाहन खरीद रहे थे। कुछ शो-रूमों का शाम को ही बीएस तीन गाड़िया समाप्त हो गयी।
सर्वोच्च न्यायालय ने एक अपै्रल से भारत चरण तीन उत्सर्जन मानक वाले वाहनों की बिक्री व पंजीकरण पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया। वाहन निर्माता कम्पनियों के लाख प्रयास के बावजूद भी न्यायालय ने उन्हे कोई राहत नहीं दी। एक अपै्रल से भारत चरण चार (बीएस चार) के वाहनों की बिक्री किये जाने का आदेश दिया है। जिले में विभिन्न दो व चार पहिया वाहनों के शो-रूम में भारत चरण तीन की गाड़िया बिक न पाने की वजह से खड़ी है। ऐसे में शो-रूम मालिकों द्वारा दो दिन का समय मिल जाने के बाद जहां भारत चरण तीन की मोटर साइकिलों के दामों में 10 हजार से 15 हजार तक कमी कर दी वहीं चार पहिया वाहनों के दामों में भी 50 हजार से ऊपर तक की कमी कर दी गयी। दामों में कमी देख ग्राहक भी सुबह से ही विभिन्न शो-रूमों पर पहुंचने लगे। वे अपनी-अपनी पसंद की गाड़िया लेने लगे। ग्राहकों की भीड़ सुबह से लेकर देर शाम तक जस की तस बनी रही।
41 लाख में हुई अकबरपुर टैक्सी स्टैंड की नीलामी,कुसुम मिश्रा को मिला ठेका
अम्बेडकरनगर। गुरूवार को नगर पालिका परिषद अकबरपुर के टैक्सी टैम्पों स्टैंड वर्ष 2017-18 की नीलामी नगर पालिका कार्यालय के सभागार में नायब तहसीलदार अकबरपुर की उपस्थिति में चन्द्रप्रकाश वर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अकबरपुर एवं संगीता कुमारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर के समक्ष सम्पन्न हुई। नीलामी कार्यवाही का संचालन बृजेश कुमार शुक्ला, लेखाकार व ओमकार नाथ तिवारी, लिपिक द्वारा किया गया। नीलामी में कुसुम मिश्रा पत्नी देवीदीन निवासी ग्राम व पोस्ट नंदापुर थाना अलीगंज टाण्डा, सगीर अहमद खां पुत्र मोहम्मद नकी खां निवासी ग्राम अलहदादपुर थाना अलीगंज, अशोक कुमार तिवारी पुत्र विद्या प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम गोविन्द गनेशपुर थाना अकबरपुर व पूर्णमासी पुत्र रामसुभग निवासी ग्राम विजयगांव अकबरपुर ने भाग लिया। कुसुम मिश्रा पत्नी देवीदीन निवासी ग्राम व पोस्ट नंदापुर थाना अलीगंज टाण्डा की बोली 41 लाख एक हजार रूपये सबसे अधिक रही जो गत वर्ष की नीलामी बोली से एक लाख 36 हजार रूपये अधिक है। काफी प्रयास के बाद भी इससे अधिक बोलने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ। यह जानकारी अधिशाषी अधिकारी संगीता कुमारी ने दी है।

15 वें दिन भी जारी रहा किसानों का धरना, किसानों ने एक अप्रैल को दी है महापंचायत करने की चेतावनी

बसखारी, अम्बेडकरनगर। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग 233 से प्रभावित किसानों का धरना बसखारी थाना क्षेत्र के डोडो गांव के खाझापुर की बाग में 15वें दिन भी जारी रहा। धरने में गुरूवार को किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार वर्मा ने पहुंचकर एक अपै्रल को होने वाली महापंचायत की तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा करने के बाद यूनियन के नेताओं व प्रभावित किसानों की एक टीम बनाकर राष्ट्रीय राजमार्ग 233 से प्रभावित बसखारी, डोडो, बुढनापुर, त्रिमुहानी,  पैकोलिया, पुन्थर आदि गांव का दौरा कर एक अप्रैल को होने वाली किसानों की महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रभावित किसानों व अन्य लोगों से पहुंचने की अपील भी किया। इस दौरान उनके साथ नसरुल्लाह, कपिल मुनि, नीरज, राम तीरथ,रमापति, शुभम उपाध्याय, जयेन्द्र ओझा, अनिल कुमार, छोटेलाल, निक्कू वर्मा, नवी आलम निजामुद्दीन सहित काफी लोग मौजूद रहे। बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण से प्रभावित किसान मुआवजा बढ़ाए जाने को लेकर विगत कई महीनों से धरने पर बैठकर वर्तमान सर्किल रेट या आजमगढ़ जनपद के सामान, दोनांे में से जो भी संभव हो, शासन व प्रशासन से उस सापेक्ष मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
किताबी ज्ञान के अलावां व्यवहारिक ज्ञान भी है जरूरी
कालेज में आयोजित हुआ वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम
आलापुर, अम्बेडकरनगर। छात्रों में किताबी ज्ञान के अतिरिक्त व्यवहारिक एवं नैतिक शिक्षा भी अति आवश्यक है जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके और वह देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाने में  अपना योगदान प्रस्तुत कर सकें। उक्त बातें पंडित राम अवध स्मारक इंटर कॉलेज रामनगर में वार्षिक परीक्षाफल पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए डायट प्रवक्ता अच्छेलाल यादव ने बतौर मुख्य अतिथि ने कही।
उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं को व्यवहारिक ज्ञान से परिपूर्ण बनाए। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंडित राम लखन शुक्ला पीजी कॉलेज आलापुर के प्रवक्ता प्रवीण कुमार यादव ने समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि जो छात्र निरंतर परिश्रम करते है उसका परिणाम सुखद होता है। समारोह का संचालन विद्यालय के आचार्य नरेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले व विद्यालय में समय-समय पर आयोजित होने वाले सुलेख प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, विज्ञान प्रतियोगिता, बाल मेला आदि प्रतियोगिताओं में भी स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृति किया जिसमें कक्षा छः के छात्र प्रज्वल त्रिपाठी, कक्षा सात के छात्र रोहन मौर्य, कक्षा आठ के छात्र आदित्य वीर मौर्य तथा कक्षा नौ की छात्रा आकांक्षा, नायक, सूरज यादव, कक्षा 11 में अमित और रचना यादव विज्ञान वर्ग में तथा प्रतिमा शुक्ला ने कला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर पुरष्कार प्राप्त किया। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अमरनाथ शुक्ला ने भी छात्रों को लक्ष्य निर्धारण करके कड़ी मेहनत से लक्ष्य प्राप्त करने की नसीहत दी। इस दौरान विद्यालय के प्रबन्धक विजय नरायण पाण्डेय, प्रधानाचार्य एनबी यादव, संतोष मिश्र, दीप्ति, प्रतिमा, रेनू, प्रदीप जेहरा, अनूप, देवेन्द्र, सुनील, राजमणि, राहुल, सुरेन्द्र, सेतुभान, अनिल, विजय प्रताप, सुभाष, अनुराग, शोभराज, सत्य प्रकाश समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
जारी है अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार. हत्या के आरोपी की कर रहे है गिरफ्तारी की मांग
जलालपुर, अम्बेडकरनगर। मांगो के सर्मथन में अधिवक्ताओं की चल रही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन गुरूवार को भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने एक बैठक कर निर्णय लिया कि अगर हम लोगों की मांगे जल्द नहीं पूरी की जाती है तो आगामी सोमवार से तहसील परिसर में किसी को भी नहीं घुसने दिया जाएगा। बताते चलें कि साथी अधिवक्ता सच्चिदानंद उपाध्याय की हत्या के बाद वकीलों ने अपनी मांगों तथा नामजद हत्या आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कोई निर्णय न होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने गुरूवार को भी धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान बार संघ अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह की मौजूदगी में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी अधिवक्ताओं द्वारा फैसला लिया गया कि हम लोगों के मांगों का निस्तारण अगर जल्दी नहीं किया गया तो आगामी सोमवार से किसी भी वाद कारी व अधिकारी को तहसील परिसर में घुसने नहीं दिया जाएगा। इस बैठक में सत्य प्रकाश मिश्रा, राम चंद्र दूवे, सुनील सिंह, राजपति सिंह, हृदयराम आदि तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे।
एक सप्ताह बाद भी नहीं हो सका लूट की घटना का खुलासा, पेट्रोल पम्प के मालिक से हुई थी दो लाख 97 हजार की लूट
आलापुर, अम्बेडकरनगर। सप्ताह भर बाद भी पेट्रोल पंप कर्मी से हुई लूट के मामले में पुलिस खाली हाथ है। लूट के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन टीमों को लगाया गया है लेकिन अभी तक पुलिस लुटेरों का सुराग लगाने में विफल रही है जिसके चलते पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन कर्मियों ने कड़ी नाराजगी जताई है।
बता दें कि सप्ताहभर पूर्व 23 मार्च को बाइक सवार बदमाशों ने राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर दुबौलिया में स्थित एसबी फिलिंग स्टेशन के संचालक वकील अहमद के भांजे राशिद से दो लाख 97 हजार की नगदी लूट लिया था। लुटेरों ने घटना को समय अंजाम दिया था जब राशिद दिन में लगभग सवा तीन बजे राजेसुल्तानपुर बैंक शाखा में कैश जमा करने जा रहा था। दिन दहाड़े हुई लूट की घटना के उपरांत क्षेत्र में सनसनी मच गई थी और घटना के एक दिन बाद पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने राजेसुल्तानपुर थाने पहुंच लूट के खुलासे के लिए राजेसुल्तानपुर-जहांगीरगंज पुलिस के अलावां स्वाट टीम को भी जिम्मेदारी सौंपी थी लेकिन सप्ताहभर का समय बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस लुटेरों का सुराग लगाने में विफल रही है। सूत्रों की माने तो पुलिस को अभी तक लुटेरों के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि पुलिस तीन संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है लेकिन उनसे कोई अहम सुराग नहीं हासिल हो सका। थानाध्यक्ष संदीप सिंह की माने तो लुटेरों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, तीन का चल रहा है इलाज
अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में जहां एक युवक की मौत हो गयी वहीं एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। एम्बुलेन्स की सहायता से घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। एक अन्य घटना में युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत  बिगडने पर परिजनों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के अनुसार टाण्डा थानान्तर्गत सद्दोपुर निवासी नरेन्द्र कुमार (35) पुत्र रामतीरथ गुरूवार की सुबह मोटर साइकिल से टाण्डा कस्बे में आ रहा था। थिरूआ पुल के निकट विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्बुलेन्स की सहायता से उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर ट्रामा सेंटर के लिए जा रहे थे रास्ते में उसकी मौत हो गयी। शव को पुनः जिला चिकित्सालय लेकर आये जहां से पंचनामा के उपरान्त शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अन्य सड़क दुर्घटना में सम्मनपुर थानान्तर्गत हाजीपुर मनोज (45) पुत्र रामकेवल, अकबरपुर थानान्तर्गत हरीपुर निवासी सुमित (18) पुत्र सत्यनारायण व बेवाना थानान्तर्गत रामपुर सकरवारी निवासी संगीता (30) पत्नी राजकुमार घायल हो गयी। एक अन्य घटना में अलीगंज थानान्तर्गत मुर्गीपुर निवासी एक (20 वर्षीय) युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।
नवरात्र दूसरे दिन भक्तों ने की मां चन्द्रघंटा की पूजा अर्चना,विभिन्न मंदिरों पर उमड़ी भक्तों की भीड़
अम्बेडकरनगर। चैत्र नवरात्रि क¢ तीसरे दिन भक्त¨ं ने मां चंद्रघंटा क¢ दिव्य स्वरूप¨ं की पूजा अर्चना की। जिला मुख्यालय क¢ विभिन्न देवी मंदिर¨ व ग्रामीण क्षेत्र के  विभिन्न मंदिरो पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं जिला मुख्यालय पर स्थित गायत्री मंदिर में सुबह से लेकर देर शाम तक भक्तो का  आना-जाना लगा रहा।
गुरूवार को नवरात्रि क¢ तीसरे दिन जिला मुख्यालय क¢ अकबरपुर, शहजादपुर व शिवालय घाट पर स्थित मंदिर¨में भक्त¨ की भीड़ उमड़ी।  वहां पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। भक्त¨ं क¢ जयकार¨ं से पूरा वातावरण भक्तिमय ह¨ गया। वहीं ग्रामीण क्ष्¨त्र में भी मंदिर¨ं पर मां अम्बे की पूजा अर्चना विधि विधान से की। वहीं व्रतधारी ल¨ग¨ं मंदिर¨ं पर आदि शक्ति मां दुर्गे का पाठ भी करवाया। पुरानी तहसील क¢ बगल स्थित गायत्री मंदिर में भी भक्त¨ं ने पूजा अर्चना कर हवन किया। वहां पूरे दिन भक्त¨ं का आना जाना लगा रहा। वहीं फल¨ं व अन्य दुकान¨ं पर व्रत में प्रय¨ग किये जाने वाले सामानों क¨ खरीदने क¢ लिए ल¨ग¨ं की भीड़ लगी रही। वहीं नवरात्रि क¢ शुरू ह¨ते ही इन सामान¨ं क¢ दाम बढ़ जाने से ल¨ग¨ं क¨ अपनी जेबे अ©र ढीली करने क¢ लिए मजबूर ह¨ना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीण क्ष्¨त्र की महिलाअ¨ं द्वारा घर में पूजा अर्चना करने क¢ बाद प्रत्येक गांव¨ं में स्थित काली माता क¢ स्थान पर जाकर पूजा अर्चना की। च©तरफा बज रहे घंटा-घड़ियाल व जय-जयकार¨ं व गीत¨ं से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।
खलिहान की जमीन पर अवैध निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा प्रार्थना पत्र
अम्बेडकरनगर। खलिहान की जमीन पर लेखपाल की मिली भगत से हो रहे अवैध निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में गुरूवार को कलेक्टेट परिसर के निकट अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अपनी मांगो का प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपकर अतिशीघ्र अवैध निर्माण को रोकवाये जाने की मांग की है। मामला अकबरपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत केशवपुर का है। ग्राम प्रधान मुन्नर राम का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग व्यक्ति खलिहान की जमीन पर जबरन निर्माण कार्य करवा रहे है। बीच में जब निर्माण कार्य रोकने के लिए दबंगों से कहा गया तो उन लोगों ने गाली गलौज करते हुए वहां से भगा दिया। इसकी शिकायत पूर्व में उपजिलाधिकारी से की गयी थी लेकिन उनके द्वारा मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गयी। दबंग क्षेत्रीय लेखपाल से मिलकर लगातार उक्त जमीन पर कार्य करवा रहे है। ग्राम प्रधान ने चेतावनी दी है कि यदि अतिशीघ्र अवैध निर्माण कार्य को नहीं रोका गया तो हम लोग अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में बृजराज, मायाराम, परशुराम, रेशमा देवी, जीरा देवी, प्रभावती, सरोजा, माया देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

पुनः पैमाइश के लिए पहुंचे अधिकारी

बसखारी, अम्बेडकरनगर। किसानों के धरने व आंदोलन में प्रभाव दिखाना शुरु कर दिया है। विगत कई महीनों से धरने पर बैठे राष्ट्रीय राजमार्ग 233 से प्रभावित किसानों की मांगे जल्द ही पूरे होने की संभावना बढ़ गई है। धरना व महापंचायत के दौरान हुई किसानो की वार्ता में प्रशासन के द्वारा आर्विटेशन में आने पर किसानों के मामले का निपटारा होने का वादा प्रशासनिक अधिकारियों ने किया था जिसकी प्रक्रिया शुरु हो गई है। जिला प्रशासन के आदेशानुसार आलापुर तहसील के राजस्व कर्मियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में ली जाने वाली जमीनों का पुनः पैमाइश का कार्य शुरू कर दिया है। गुरूवार को तहसीलदार आलापुर राजकुमार एवं उपनिबंधक आशुतोष सिंह के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों ने कबीरपुर, मजगवां, बुकिया आदि गांव में पहुंचकर अधिगृहित जमीनों की पैमाइश कर शासन को रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही। आलापुर के तहसीलदार राजकुमार ने बताया कि शीघ्र ही जमीनों की पैमाइश का कार्य पूरा कर उपजिलाधिकारी आलापुर के माध्यम से जिला प्रशासन को भेजा जायेगा।
सांसद के आदर्श गांव उसरहवा में नहीं मिल रहे है लाभार्थी, अपर जिलाधिकारी ने जतायी नाराजगी
अम्बेडकरनगर। जिला स्तरीय समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति बैंकर्स की त्रैमासिक बैठक कलेक्टेªट सभा कक्ष मंे अपर जिलाधिकारी गिरजेश त्यागी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें विगत माह की बैठक कार्यवाही की समिति के सदस्यों द्वारा पुष्टि की गयी। अध्यक्ष द्वारा वित्तीय समावेशन के लक्ष्य प्रगति पर उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा महत्वाकांक्षी योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री वृद्धा योजना को संचालित किया जा रहा है। सांसद के आदर्श ग्राम उसरहवां मंे अटल पेंशन योजना के किसी भी पात्रों के न होने पर नाराजगी जतायी एवं कम से कम 10 पात्रों के खाते खोलने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायत समूह, बैंक देयो वसूली, प्रधानमंत्री सृजन योजना, जिला उद्योग केन्द्र में लक्ष्य 30 के सापेक्ष शतप्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गयी है। अपर जिलाधिकारी ने कामधेनू, माइक्रो कामधेनू, स्पेशल कम्पोनेन्ट, समाजवादी युवा स्वरोजगार योजना की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि वर्ष 2016-17 में लक्ष्य 27 के सापेक्ष प्राप्त आवेदन 29 की पूर्ति की जा चुकी है। उन्होने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर कृषि इश्योरेन्स कम्पनी को डाटा सहीं करने का निर्देश दिया। लीड बैंक के प्रबंधक को अगली बैठक में आधार फीडिंग का पूरा डाटा लाने को कहा गया है। बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्रा, विभिन्न बैंको के प्रबंधक, जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

8 hours ago

नागपुर में 50 से अधिक गरीब बच्चियों और महिलाओं का कथित रूप से रेप और यौन शोषण करने वाले मनोचिकित्सक राजेश ढोके को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…

9 hours ago

पढ़े कौन है चन्द्रभान पासवान जिनको टिकट देकर भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में खेला है बड़ा सियासी दांव

आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…

9 hours ago

दिल्ली दंगो से सम्बंधित एक मामले में विवेचक द्वारा कथित रूप से सबूतों से छेड़छाड़ पर अदालत ने जताया चिंता

ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…

9 hours ago

जाने डॉलर के मुकाबिल कमज़ोर होता रुपया आम नागरिको के जेब पर क्या असर करेगा

मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…

10 hours ago

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

1 day ago