अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। सोमवार को कलेक्टेªट के निकट अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित सभी याचियों ने प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार बनने पर खुशी जतायी। सभी याचियों ने योगी आदित्य नाथ, केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश वर्मा के नेतृत्व में बनने वाली प्रदेश सरकार को जीत एवं गठन की हार्दिक बधाई दी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला उपाध्यक्ष अरूण यादव ने कहा कि टीईटी संघर्ष मोर्चा उत्तर-प्रदेश ने भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने के लिए एकजुटता के साथ पूर्ण सहयोग किया है और आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सरकार टीईटी याचियों की नियुक्ति के लिए यथाशीघ्र उचित कदम उठायेगी और टीईटी याचियों के भविष्य को उज्वल बनायेगी।
शीघ्र टीईटी मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश सरकार से मिलकर अपने नियुक्ति से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के आदेश से अवगत करायेगा। यथाशीघ्र याचियों की समस्याओं का निस्तारण हो सके। अरूण यादव ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आगामी सात अप्रैल है। सात अप्रैल की तैयारी के लिए संयुक्त मोर्चा रामकुमार पटेल के नेतृत्व में काम कर रहा है। प्रदेश के सभी अचयनित याची संयुक्त मोर्चा के मंच पर एकजुट है और पूर्ण सहयोग के लिए तैयार है। शीघ्र ही सीनियर लायर तय कर तैयारी को अंतिम रूप दे दिया जायेगा। ताकि याचियों का भविष्य सुरक्षित हो सके। अगली बैठक 26 मार्च को कलेक्टेट पर होगी। बैठक में अशोक यादव, प्रीति साहू, विकास पटेल, विक्रमजीत सोनी, दिनेश, अवधेश पाल, अजय अग्रहरि, रामअनुज विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।