संजय ठाकुर
बलिया : भीमपुरा में समाजवादी कांग्रेस पार्टी की जनसभा में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने न सिर्फ अपने अंदाज में बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारा रिश्ता है यहां के बुजुर्ग लोग हमारे समधी हैं। भीमपुरा बाजार स्थित रामकरण इंटर कॉलेज के प्रांगण में बिल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी गोरख पासवान के समर्थन में आयोजित चुनावी जन सभा को सम्बोधित करते हुए लालू प्रसाद ने सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई, फिर प्रधानमंत्री पर हमला बोले।
कहा कि मोदी ने झांसा देकर लोगों को ठगने का काम किया है। मोदी ने स्वीस बैंक से काला धन लाने का वादा किया था, लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उनके वादे को जुमला बता दिया। अपने अंदाज में कहा कि लोक सभा चुनाव में भाजपा ने हम लोगों के फूटमत का फायदा उठा लिया। नोटबंदी कर सभी को परेशान किया। पैसा लेने के लिये लाइन में खड़े कई लोगों की जान चली गयी। अपने अंदाज में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री है, सिर्फ लाइसेंस का नवीनीकरण करना है। यूपी के चुनाव के बाद केन्द्र सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो जायेगी तथा पांच साल पुरा होने से पहले मोदी की सरकार चली जायेगी। कहा कि नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि मुझे गंगा मैया ने बुलाया है जानते हैं गंगा मैया केवल अंतिम संस्कार के लिए बुलाती हैं और अब मोदी जी कह रहे हैं कि मुझे यूपी ने गोंद लिया है क्या यूपी के पास बेटे नहीं है जो एक बुड्ढे को गोद लेकर सर पर बैठायेगा कि बाद में उन्हें भी वृद्धा पेंशन देना पङे। भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि आजादी की लङाई में भाजपा अंग्रेजों का साथ दे रहा था आज भी अभी गांधी बाबा का कातिल जिंदा है। लालू ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को गैंडा की संज्ञा देते हुए कहा कि यह गैंडा हमारे बिहार में गया था जहां से मैंने इसे खदेङ दिया अब उत्तर प्रदेश भी इसे खदेङ देगा।
लालू प्रसाद यादव के साथ में आये उनके दामाद और मुलायम सिंह के पोते सांसद तेज प्रताप यादव और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है आप बिल्थरारोड विधानसभा से गोरख पासवान को जिताकर लखनऊ भेजें।