Categories: Crime

पारिवारिक विवाद में महिला पर फेंका तेजाब

अनंत कुशवाहा
बसखारी, अम्बेडकरनगर। स्थानीय विकास खंड के अंतर्गत ग्राम सभा समसुद्दीन पुर में पारिवारिक विवाद में एक महिला के चेहरे पर तेजाब डालने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब साढे आठ बजे गीता पत्नी सुखदेव उम्र लगभग 44 वर्ष निवासी ग्राम समसुद्दीन पुर मजरे फतेह नूरपुर अपने घर खाना बना रही थी कि इसी बीच किसी बात को लेकर अपनी देवरान से उसका झगड़ा हो गया।झगड़ा इतना बढ़ गया कि देवरान की लड़की निशा व उसकी मां  व गीता देवी के मध्य मारपीट की भी नौबत आ गई। मारपीट से आक्रोशित निशा पुत्री महेश ने घर में रखे हुए कांच की बोतल में भरे तेजाब को गीता के चेहरे पर फेंक दिया है जिसके उसका चेहरा झुलस गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने तेजाब से घायल गीता को सीएससी बसखारी पहुंचाया। और पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जरूरी कानूनी कार्रवाई करने की बात बताई।
pnn24.in

Recent Posts