वीनस दीक्षित
वाराणसी: मंडुआडीह थाना क्षेत्र स्थित मंडुआडीह सब्जी मंडी के पास स्थित देशी शराब ठेके और बियर की दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर बुधवार को महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। महिलाओं का आक्रामक रुख देख दोनों दुकानों के सेल्समैन दुकान बंद कर भाग खड़े हुए। महिलाओं ने दुकान पर पथराव भी किया। महिलाओं द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। हंगामें की सूचना पाकर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी पहुंचे।
प्रदर्शनकारी महिलाओं को शांत कराने के लिए पुलिस ने शराब की दुकानों की चाभी अपने पास रखवा ली। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शराब की दुकानें हमेशा के लिए बंद करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद महिलायें शांत हुईं।
शराब की दुकानों पर महिलाओं ने किया पथराव
महिलायें देशी शराब ठेके को बंद करने की मांग काफी दिनों से कर रही हैं। प्रशासन द्वारा मांग अनसुनी किये जाने से आजिज़ आकर शिवपुरवां, माधोपुर और रानीपुर की सैकड़ों महिलाएं लाठी डंडा लेकर देशी शराब के ठेके पर पहुंची और नारेबाजी करने लगीं। डंडा पटकर नारेबाजी कर रही महिलाओं का आक्रोश देख सेल्समैन दुकान बंद कर भाग खड़ा हुआ। आक्रोशित महिलायें दुकान पर चढ़ गई और दुकान पर पथराव कर दिया।
महिलाओं का गुस्सा देख भाग खड़े हुए दुकानदार
देशी शराब की दुकान पर अपना गुस्सा निकालने के बाद महिलाओं का झुण्ड आगे पास में ही स्थित बियर शॉप की तरफ बढ़ा। देशी शराब की दुकान पर महिलाओं द्वारा किये गए प्रदर्शन की सूचना बीयर शॉप के सेल्समैन को पहले ही मिल गई थी। महिलाओं के वहां पहुंचने के पहले ही सेल्समैन दुकान का शटर गिराकर भाग निकला था। आक्रोशित महिलाओं ने बंद दुकान के शटर पर पथराव कर दिया। महिलाओं द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन की सूचना पाकर डायल हंड्रेड पुलिस और मंडुआडीह थाना प्रभारी अजय सिंह, उप निरीक्षक अनिल मिश्रा मय फ़ोर्स पहुंचे और महिलाओं समझाने-बुझाने लगे
विधायक के समझाने पर शांत हुईं महिलाएं
प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना था कि इन दुकानों से हम लोगो के घर के पुरुष शराब पीकर जाते हैं और घर पर हम लोगों को मारते पीटते हैं। पुलिस द्वारा काफी मान मनौवल के बाद भी महिलायें वहां से हटने को तैयार नहीं हुईं।