Categories: Crime

शराब के लिये नहीं दिया पैसा तो मार पीट कर किया घायल, पीड़ित ने न्याय के लिए कप्तान से लगाई गुहार

राजू आब्दी झाँसी
झाँसी – शराब पीने के लिये अवैध तरीके से 300 रुपये की माँग की मना करने पर लात और घूसो से मारपीट कर घायल कर दिया जिसकी सूचना थाना प्रेमनगर को दी मगर आज तक कोई कार्वाही नही हुई बताते चले थाना प्रेमनगर अन्तर्गत नरेंद्र यादव पुत्र रतन सिंह निवसी पुरानी पुलिस चौकी के पास पुलिया न 9 ने आज वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 11/03/2017 समय करीब 8 बजे रात प्राथी का छोटा भाइ रविन्द्र यादव बाजार से घर आ रहा था रास्ते मे हेमंत पुत्र गौरेलाल निवसी पुलिया न 9 मिल गया और वह शराब पीने के लिये 300 रुपये माँगने लगा

प्रार्थी के भाइ ने पैसे देने से मना किया तोह हेमंत ने उससे कहा की अब सरकार हमारी है तुहारी नही अगर पैसे नाही दीये तो दिमाग ठीक कर दूँगा इस बात की शिकायत प्राथी के भाइ ने हेमंत के घर वालो से की जब हेमंत को इस बात की जानकारी हुई तोह वह आग बाबुला हो गया और वेह अपने सथियो  के साथ प्रार्थी   के घर पाहुच गया और वहा पाहुच कर घर मे रखे समान की तोड़ फोड़ की ओर प्राथी के घर वालो के साथ बुरी तराह मारपीट की करने लगे इस बात का शोर सुनकर मोहल्ले के लोग आ गये जिनहोने प्रार्थी के परिवार को बचाया मोहल्ले के लोगो के आ जाने से हेमंत और उनके साथी भागे और जाते जाते प्रार्थी के भाइ को जान से मारने की धमकी देते हुए गये प्रार्थी  ने इसकी सूचना थाना प्रेमनगर को दी थी मगर आज तक कोई कार्वाही नाही हुई

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago