Categories: Crime

राहुल और अखिलेश के विजय रथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

वाराणसी(निलोफर बानो)।आज  विजय रथ पर सवार हुए राहुल गाँधी और अखिलेश यादव का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शानदार स्वागत किया गया। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष जफरुल्लाह जफ़र ने अपने सेकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ने पूर्व में मिले प्वाइंट लकड़मण्डी चौकाघाट से फूल मालाओं की बौछार के संग राहुल गांधी ज़िंदाबाद अखिलेश यादव ज़िंदाबाद के नारे लगाते हुए जोरदार स्वागत किया।

जफ्फरुल्लाह जफ़र ज़िंदाबाद,यू.पी.को ये साथ पसंद है की आवाज़ से लगाये गए बुलंद नारो से पूरा क्षेत्र गूंज गया।कार्यकर्आताओं को क्षेत्र में विजय रथ गुजरने का थोडा इंतज़ार जरूर करना पड़ा पर  राहुल गाँधी और अखिलेश यादव को देखते ही युवाओं का मन जोश से भर गया इस रोड शो से यू.पी.में गठबंधन की सरकार बनने की लहर दिखी। वाराणसी में राहुल गाँधी और अखिलेश यादव के रोड शो के साथ पी.एम.मोदी का भी रोड शो रहा जिससे फ़िज़ा में थोड़ी गर्माहट भी दिखी पर प्रशासन के कड़े रवैये से संचालन दुरुस्त रहा।

राहुल गाँधी और अखिलेश यादव का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय प्रभारी युवा कांग्रेस सूरज हेगड़े, सांसद हरियाणा देपेंद्र हुड्डा, जिला अध्यक्ष जफरुल्लाह ज़फर, राष्ट्रीय सचिव डॉ.शकील अहमद, एम.एल.ए. बिहार एस.एम. सुल्तान, कोआर्डीनेटर मनोज सिंह, समरजीत सिंह, प्रदेश प्रभारी युवा कांग्रेस श्रीनिवासन, मो.नुरुल्लाह नुरुल, जिला सचिव कायनात वारसी, संयुक्त सचिव रज़िया बेगम, अनुराग पाण्डेय, शरद पाण्डेय मुन्ना, सिद्धार्त, अहमद सउद, आज़मी अख्तर, धर्मवीर, ऐखलाक अंसारी, शमीम जावेद, जिशान, विकास, साजु पाण्डेय, भइयो, वकास, असद जमाल, अबू फरान, जावेद असलम, वसीम, अकरम, आफताब आदि सेकड़ो युवा मौज़ूद थे।
pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

2 hours ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

21 hours ago