उमेश गुप्ता
बलिया: उभाँव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम अखोप स्थित मौर्य चौक पर बुधवार की प्रातः करीब 9 बजे एक दिन पूर्व हुयी मार पीट की रंजिश को लेकर धन्नू यादव नामक एक युवक को बुरी तरह मारा पीटा आरोप है कि लोहे कीराड आदि से जान लेवा हमला किया गया गम्भीर चोट देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने जानलेवा हमला करने का मुकदमा धारा 307 के तहत दर्ज करते हुए चार लोगों को आरोपी बनाया
जानकारी के अनुसार बताया गया है की मंगलवार की प्रातः करीब 8 बजे चोटील पक्ष के लोग का आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश सिहँ के टैक्टर टाली रिपेरियरिगं को लेकर पहले कहा सुनी हुआ फिर राकेश सिहँ को मारा पीटा गया उनकी तरफ से उभाँव थाने मे मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसमे पुलिस ने दो नामजद लोगो को शांतिभंग कि आशंका मे चालान कर दिया है
इस घटना से झलाए राकेश सिहँ की ओर से बुधवार की प्रातः करीब 8 बजे धन्नू यादव नामक युवक पर हमला बोल दिया घटना के बाद 100 नम्बर की पुलिस वाहन सूचना पाकर पहुची और चोटील हालत मे धन्नू यादव को उपचारार्थ सीएचसी सीयर मे दाखिल कराया इस घटना को लेकर दोनो पक्ष मे तनाव कायम है