Categories: Crime

दबंगो ने की घर मे घुस कर किया मारपीट और तोड़ फोड़, परिवार ने एसएसपी से लगाइ न्याय की गुहार .

राजू आब्दी
झाँसी – आज विद्याधर गुप्ता व उनके परिवार ने एस एस पी को शिकायती पत्र देते हुए पत्र मे बताया  उनके घर मे घुस कर हमला करने वाले दबंग अभी तक खुले आम घूम रहे है उनके ऊपर अब तक कोई कार्यवाही नही हुई।

पीड़ित विद्याधर गुप्ता के आरोपों के अनुसार 4 मार्च 2017 विद्याधर गुप्ता पुत्र छोटे लाल गुप्ता निवासी नगरा अपने घर पर बैठा था उसी समय नगर निगम के जेई हाल ही मे बनी नाली व सड़क का मुआयना करने आया तो मेरी पत्नी ने कहाकी यहा पर नाली क्यू नही बनवाई अब पानी कैसे निकलेगा पानी घरो मे भरेगा तो जेई ने कहा बात तो सही है यह कहकर वहाँ से चला गया उसने नली ना बनने की बात वंदना यादव से कही चूकी वंदना यादव वहाँ की पार्षद है इस पर वंदना यादव भङक गयी इस पर वंदना यादव उसका भाइ बँटी यादव जो की एक अपराधी किस्म का व्यक्ति है जिस पर एमपी मे हत्या जैसे कई मुकदमे चल रहे है और वंदना यादव का जेठ दिलीप यादव को लेकर मेरे घर आयी और मेरी पत्नी को घर मे घुस कर पत्थर मारा जिससे मेरी पत्नी की आंख मे गंभीर चोट आयी तथा तीनो ने मेरे घर मे रखे हुए समान की तोड़ फोड़ की जिससे मेरा काफ़ी नुकसान हुआ मैने और मेरे बड़े बेटे ने जब इन्हे रोकने की कोशिश की तो इन्होने हम लोगो को भी मारा जिससे हमलोगो को गंभीर चोटे आयी औरजाते समय कहतेहुए गये अगर इसकी सूचना पुलिस को दी तोह जान से मार देगे यह घटना पूरे मुहल्ले ने देखी परंतु इनके आतंक के कारण कोई भी व्यक्ति इनके विरुध गवाही को तैयार नही है इस घटना की सूचना हमने 100 नम्बर पे दी तो पुलिस आयी और खाना पूर्ति करके चली गयी आज हमारे परिवार मे भय व्याप्त है एस एस पी से गुहार लगाइ की दबगो के खिलाफ कड़ी कार्वाही की जाये .
pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

2 hours ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

21 hours ago