Categories: Crime

जंगल मे पेड से लटकता मिला सिख युवक का शव

फारुख हुसैन 

मैलानी (खीरी) मैलानी से पलिया रोड पर  स्वदेशी ईट भटठे  के समीप  जंगल के अन्दर एक सिख युवक का शव पेड से लटकता मिला जिसकी सूचना  मिलने पर  पहुंची  स्थानीय पुलिस के उपनिरक्षक यदुवीर सिंह व उपनिरक्षक देशपाल सिंह. हमराह पुलिस बल के साथ  धटना स्थल  पर पहुची पलिस ने शव को पेड से नीचे उतरवाया  पुलिस को मृतक की जामा तलाशी के उसकी जेब से मोबाइल  मिला जो स्वीच आॅफ था  पुलिस ने मोबाइल आन किया  जिसमे  डायल  के नम्बर पर संपर्क  किया  तो वह नंबर  उसके पडोसी तलविन्दर का था जिस पर घटना की पुलिस ने घटना से अवगत कराया

सूचना पाकर मृतक के परिजन भी घटना स्थल  पर पहुंच गए परिजनो  ने पुलिस को बताया  कि मृतक  दिनांक २०मार्च २०१७ से घर से  गायब था तथा कुछ  दिनो से उसका मानसिक सन्तुलन भी घर की चलती परेशानियो से  ठीक नही धा सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला अशोक कुमार  यादव ने भी घटना पर पहुचकर जांच पडताल किया परिजनो ने बताया कि मृतक का नाम  अमरीक सिह पुत्र  गुरबचन सिंह उम्र लगभग चालीस  वर्ष निवासी भरजुनिया थाना हजारा जिला पीलीभीत है  मृतक की तीन बेटियां भी है  परिजनो ने बताया कि मृतक चार भाईयो मे सबसे छोटा था पुलिस शव का पंचनामा भरकर शव को डाक्टरी परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेजकर  आगे की  जॉच पडताल शुरू कर दी है ।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago