Categories: Crime

आलापुर सर्किल में अपराधों में बेतहाशा वृद्धि, आये दिन हो रही लूट व छिनैती की घटनाएं

अनंत कुशवाहा/ दुष्यंत यादव 

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर सर्किल में अपराधों की बेतहाशा वृद्धि के चलते लोगों में भय हम दहशत का माहौल है। आए दिन क्षेत्र में हो रही चोरी लूट छिनैती की घटनाओं से क्षेत्र वासी काफी परेशान हैं। वही पुलिस मामले को दर्ज कर अपनी कर्तव्यों की इतिश्वी कर ले रही है।निजाम बदलने के बाद भी आलापुर सर्किल में बेतहाशा अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ताजा मामला राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर दुबौलिया का है जहां पर गुरुवार को बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोल पंप संचालक के पुत्र से असलहे के बल पर दिनदहाड़े दो लाख 97 हजार रुपए लूटकर आसानी से फरार हो गए। मामले की सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस हारे हुए जुआरी की भांति लकीर पीटते हुई नजर आई।

24 घंटे व्यतीत हो जाने के उपरांत भी पुलिस लुटेरों की परछाई तक नहीं पा सकी है। गुरुवार को ही जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे से बेखौफ मनबढ़ दबंगों ने निजी क्लीनिक के संचालक राजेंद्र पान्डे को जबरिया गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर लिया हालाकि आलापुर में बाजार वासियों एवं पुलिस की सक्रियता से दोनों युवकों को पकड़ लिया गया।बाद में जहांगीरगंज पुलिस ने मामले में लंबी डील के पश्चात सुलह समझौता करा दिया। वही बीते मंगलवार की रात्रि आलापुर थाना क्षेत्र के डगडगवा चहोड़ाघाट पर बेखौफ चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़कर पांच लाख से अधिक का सामान पार कर दिया।जिसमें पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इतनी कर ली। 20 मार्च को आलापुर थाना क्षेत्र के रामनगर व्यस्ततम इलाके में मनबढ़ दबंगों ने मैजिक चालक राम प्रकाश चैबे की निर्मलता पूर्व पिटाई करते हुए उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ भी किया था मामले में पुलिस ने दो के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत किया लेकिन दोनों ही आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।आलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही 19 मार्च को बदमाशों ने रन्नापुर गांव निवासी सेवानिवृत्त लेखपाल विश्वनाथ से उस समय 24 हजार रुपए लूट लिए जब वह बैंक से घर जा रहे थे।पुलिस ने लुटेरों का सुराग लगाना तो दूर मामला पंजीकृत करना भी मुनासिब नहीं समझा। 18 मार्च को आलापुर थाना क्षेत्र के खजुरिया में स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से चोरों ने ताला तोड़कर कंप्यूटर लैपटॉप प्रिंटर व अन्य जरूरी कागजात उड़ा दिए। इसके अलावा क्षेत्र में बढ़ रही चोरी छिनैती लूट की वारदातों से क्षेत्र वासियों में भयं दहशत का माहौल है। जनमानस में यह भी चर्चा है कि निजाम बदलने के बाद भी आखिरकार आलापुर सर्किल में अपराधों पर अंकुश क्यों नहीं लग पा रहा है।वहीं क्षेत्राधिकारी कमला यादव की माने तो सभी मामलों के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है।
pnn24.in

Recent Posts

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

24 mins ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

32 mins ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

1 hour ago

मणिपुर हिंसा: केंद्र सरकार ने टेलीकाम कंपनियों को 5 साल का कॉल डाटा सुरक्षित रखने का दिया निर्देश

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्र ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में दूरसंचार ऑपरेटरों को नागरिकों के सभी कॉल…

2 hours ago