35 सीसीटीवी कैमरों से होगी कम्पनी बाग की निगरानी
आफताब फारुकी
इलाहाबाद। जिलाधिकारी संजय कुमार ने चन्द्रशेखर आजाद पार्क राजकीय उद्यान की सुरक्षा में तैनात भूतपूर्व सैनिकों के साथ बैठक में कहा कि यह ऐतिहासिक स्थल है और इसकी सुरक्षा का दायित्व हम सभी का है। यह पार्क शहर का फेफड़ा है, जिसकी सुरक्षा का दायित्व आपको दिया गया है। सभी सुरक्षा कर्मियों को वाॅकी-टाॅकी दी जायेगी तथा इसके साथ ही पूरे परिसर में करीब 35 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के लिए एक कंट्रोल रूम बनेगा जिसमें 24 घंटे रिकार्डिंग होगी। कहा कि अब पार्क मंे प्रवेश के लिए टिकट तथा पास आवश्यक कर दिया गया है। अगर किसी पर संदेह हो तो उसका टिकट चेक करें और टिकट न होने की दशा मंे 50 रूपये फाइन करें और उसकी रसीद भी उन्हें तत्काल दें। उन्होंने कहा कि जुमे के दिन पार्क के अंदर बने मस्जिद में नमाजियों को बिना टिकट प्रवेश करने दें। नमाजी नमाज पढ़ने के उपरान्त पार्क में बिना टिकट नहीं घूमेंगे। नमाज पढ़ने के उपरान्त अगर उन्हें पार्क में घूमना है तो टिकट लेकर घूमें। बिना टिकट के घूमते मिलने पर उन पर 50 रूपये का आर्थिक जुर्माना लगेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना स्पोर्टस शूज के जाॅगिंग ट्रैक पर न जाये, घूमने वालों पर विशेष नजर रखें, कोई किसी महिला या लड़की से छेड़खानी न करे। अगर कोई छेड़खानी करते हुए पाया जाय तो उसके खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्यवाही की जाय। गलत नियत से जाने वाले व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाय। कोई भी व्यक्ति संदिग्ध हरकत करते हुए पाया जाय तो उसे तत्काल पकड़कर सम्बन्धित थानाध्यक्ष को सौंप दिया जाय। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से कहा कि सभी के पास विसिल होगी। नियम विरूद्ध होने पर विसिल के माध्यम से ही लोगो का डायवर्ट करना होगा।