अम्बेडकरनगर। राजभर वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय का उद्घाटन कलेक्टेट के निकट अकबरपुर-टाण्डा रोड पर हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं अकबरपुर के नवनिर्वाचित विधायक रामअचल राजभर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक निदेशक कृषि एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग लखनऊ, ओपी राजभर व अधिशाषी अधिकारी दोस्तपुर, सेवाराम राजभर उपस्थित रहे।
रामअचल राजभर ने सोसाइटी द्वारा आयोजित कैरियर काउंसलिंग कैम्प, रक्तदान शिविर एवं नशामुक्ति अभियान जैसे कार्यों की सराहना करते हुए आपसी भाई-चारे एवं समाज सेवा का संदेश दिया। ओपी राजभर ने युवाओं को शिक्षा एवं समाज सेवा के माध्यम से अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया। सेवाराम ने बताया कि माता-पिता की सेवा ही सच्ची समाज सेवा है। उन्होने यह भी बताया कि अच्छी शिक्षा, अच्छे स्वास्थ्य के साथ-साथ नैतिकता के विकास से समाज को आगे की ओर ले जाया जा सकता है। सोसाइटी के महासचिव रवीन्द्र राजभर ने बताया कि सोसाइटी का कार्यालय स्थायी हो जाने से सामाजिक कार्यों को और भी अधिक गति मिलेगी तथा सोसाइटी के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराये जायेंगे। इस समारोह में सोसाइटी के कोषाध्यक्ष रंजीत राजभर, बालमुकुन्द धुरिया, डा0 मनोज गुप्ता, डा0 प्रवेश वर्मा, डा0 सतीराम, संजय राजभर, आशाराम, कुंवर बहादुर, अंकित राजभर, डा0 सुनील राजभर, चन्द्रिका, निरंजन, संदीप, अविनाश, उत्कर्ष, अंकित, बृजेश, चन्द्रपाल, बृजेन्द्र, ऋषि, इन्द्रजीत, डा0 अरूण राजभर, बब्लू तिवारी सहित सोसाइटी के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।