Categories: Crime

पलिया नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही ठेकेदारों द्वारा सड़कों को बनवाने के दौरान सरकारी हैडपम्पों का अस्तित्व खत्म

फारुख हुसैन 

पलिया कलां (खीरी)//पलिया क्षेत्र में कुछ हद तक  विकास हो रहा है  इसमें कोई शक नहीं परंतु इस तरह का विकास जिसमें हर ओर से राजस्व का भारी नुकसान ही हो रहा है जहाँ क्षेत्र में हो रहे विकास के तहत क्षेत्र में मार्ग  को बनवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है पानी के बेहतर निकास हेतु बड़े बड़े नाले बनवाने जा रहें है सड़कों को दुरूस्त किया जा रहा है  

वही सड़कों को बनवाने के दौरान ठेकेदारों का कार्य बहुत ही सराहनीय हो रहा है  कि सड़कों को बनाने के साथ लोगों की सुविधा हेतु सरकार द्वारा लगाये गये हैडपम्पो को पूरा जमीन में ही दबा दिया जिसे चलाने पर पानी तो निकलता है परंतु उसका कोई इस्तेमाल  नहीं हो पाता है ।आपको बताते चले कि पलिया क्षेत्र के मोहल्ला माहीगिरान नई बस्ती में बीते महिनों ही एक सड़क नगर पालिका प्रशासन द्वारा चयनित ठेकेदार के द्वारा बनाई गयी थी जिससे लोगों को आने जाने के लिए सहूलियत तो मिल गयी क्योकि वहाँ अक्सर जलभराव हो जाता था परंतु इसके साथ ही उन्हें एक बात की परेशानी भी हो गयी क्योकि उस मार्ग  पर सरकार द्वारा लोगों की सुविधा हेतु पीने के पानी हेतु एक हैंडपम्प भी लगाया गया था जिससे गर्मी के दिनों में हर आने जाने  वालों की प्यास बुझ सके परंतु हमारे ठेकेदार महोदय के द्वारा सड़क बनाने के दौरान हैडपप्म को आधे से ज्यादा  जमीन में ही दबा दिया ।उन्हें इस बात का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रहा कि इससे लोगों को कितनी परेशानी होगी और तो और इससे राजस्व का भी नुकसान  होगा ।आस पड़ोस के रह रहे लोगों ने बताया कि हैडपम्प बिल्कुल सही है और चलाने पर पानी भी निकलता है परंतु उस पानी को कोई भी इस्तेमाल नही कर पाता है सड़क के बनाने के दौरान ठेकेदार को हैडपम्प को ऊँचा  करने के लिए कहा गया परंतु उसने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया जिसके फलस्वरूप  वह सड़क के अंदर ही दब गया  और उसी मोहल्ले में ही छोटेभैय्या और हजरूद्दीन बक्से वाले के घर के नजदीक  एक और हैडपम्प लगाया गया था जो खराब हो गया था और कई बार नगर पालिका प्रशासन को बताने पर भी वह सही नहीं करवाया गया जिससे धीरे धीरे उस नल का अस्तित्व ही खत्म हो गया।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

24 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

24 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

24 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

24 hours ago