Categories: Crime

अम्बेडकरनगर – स्वच्छता को लेकर कार्यालयों में दिलायी गयी शपथ

अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी द्वारा स्वच्छता के प्रति अधिकारियों को दिलायी गयी शपथ का असर दिखने लगा है। शनिवार को जिला कृषि कार्यालय एवं मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में कर्मचारियों ने स्वच्छता के प्रति शपथ लेकर साफ-सफाई की। घंटो चले साफ-सफाई अभियान में अधिकारी व कर्मचारी एक दूसरे को सफाई के प्रति प्रेरित करते देखे गये। अधिकारियों ने शपथ लेने के बाद अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी इसकी शपथ दिलायी। जिला उप कृषि निदेशक विनोद कुमार के नेतृत्व में कार्यालय के छत एवं परिसर में साफ-सफाई की गयी। विनोद कुमार ने कहा कि कार्यालय परिसर में धूम्रपान करना सख्त मना है। यदि किसी को धूम्रपान करते हुए देखा गया तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को जिला कृषि कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जनता दर्शन के बाद साफ-सफाई किये जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान जिला उप कृषि निदेशक विनोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी धर्मराज सिंह, उपपरियोजना निदेशक डा0 डीसी यादव, सलाहकार अनुज कुमार सिंह समेत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने झाडू लगाकर साफ-सफाई की। इसके अलावां मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मोहिबुल्लाह के नेतृत्व में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो ने स्वच्छता के प्रति शपथ लेते हुए कार्यालय परिसर में साफ-सफाई की। लोग एक दूसरे को सफाई के प्रति विशेष रूप से प्रेरित करते देखे गये। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कर्मचारियों को नसीहत दी कि यदि कोई कर्मचारी पान-मशाला व गुटखा खाकर आता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कर्मचारियों से अपने सगे संबंधियो व नजदीकी लोगों को सफाई के प्रति प्रेरित करने की बात कही। इस दौरान जिला चिकित्सालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का दावा ’54 बीघा वक्फ की ज़मीन पर हो रहा है कुम्भ मेला’

सबा अंसारी डेस्क: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने…

19 hours ago

भाजपा नेता पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान पर अब दिया सफाई

फारुख हुसैन डेस्क: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए…

20 hours ago

मंगलवार से शुरू होगी सीरिया के दमिश्क में अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने

आदिल अहमद डेस्क: सीरिया में बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद दमिश्क एयपोर्ट से…

21 hours ago