Categories: Crime

बलिया के प्रमुख समाचार अंजनी राय के साथ

गेहूं के खेत में मिली एक लावारिस नवजात बच्ची, पुलिस ने एक दम्पति को पालन पोषण के लिए सौंपा
बलिया : सुखपुरा कस्बे के भेदी ब्रम्ह स्थान के समीप सुखपुरा बेरुवारबारी मार्ग के दक्षिण गेहूं के खेत में रविवार की सुबह एक नवजात बच्ची मिली, जिसे सुखपुरा पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद भागमनी देवी पत्नी हीरा राजभर निवासी कस्बा सुखपुरा को पालन पोषण हेतु सौंप दिया।

रविवार की सुबह उक्त खेत में लगी सरसो की कटाई की जा रही थी, जिसमे कई मजदूर लगे थे। कटाई के दौरान मजदुरों को एक बच्चे की रोने की अवाज सुनाई दी। मजदूर उस तरफ गए, जहां उसी खेत के मध्य में कुछ कपड़ों में लिपटी एक नवजात बच्ची मिली, जिसे भागमनी ने गोद में उठा लिया और बच्ची को लेकर थाने पहुंची। सूचना के बाद महिला ने बच्ची की परवरिश की इच्छा जाहिर की, जिस पर प्रशिक्षु सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने नवजात बच्ची को भागमनी को सौंप दिया इस मौके पर थानाध्यक्ष रत्नेश सिंह भी मौजूद रहे।
दुर्घटनाओं को दावत दे रही है खोदी गई सङक, जनता में फैला आक्रोश
बलिया : बिल्थरारोड क्षेत्र में मधुबन मार्ग के रेलवे क्रॉसिंग से तेंदुआ मोड़ तक जर्जर सड़क का निर्माण ठप हो जाने से राहगीरों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण के लिए सड़क को खोदने के बाद कुछ भाग पर गिट्टी बिछाकर उपेक्षित तौर पर छोड़ दिया गया है ।वही खोदे हुए मार्ग पर आवागमन दुरूह बन गया है। इसके चलते हमेशा खतरे की संभावना बनी रहती है ।सूबे में सरकार बनने के पूर्व सड़क का निर्माण शुरू किया था लेकिन निर्माण पूर्ण किए बगैर कार्य छोड़ दिया गया। निर्माण कार्य ठप कर दिए जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
सरकार द्वारा सफाई के प्रति संदेश देने के बाद भी नहीं जाग रहे हैं सफाई कर्मी, गांवो में लगा है गंदगी का अंबार
बलिया : स्वच्छता अभियान के जरिए सरकार और संस्थाएं देश -प्रदेश में सफाई का संदेश प्रचारित कर रही हैं लेकिन बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में साफ- सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नियुक्त सफाईकर्मी गांव की सफाई के लिए संजीदा नहीं है। सफाई कर्मियों की उपेक्षात्मक रवैया के चलते गांव में गंदगी का साम्राज्य स्थापित हो गया है। गांव में तैनात कितने ही सफाई कर्मियों का कहीं अता-पता नहीं है। सूत्रों की माने तो सफाई कर्मियों से गांव की सफाई के अलावा अन्य सरकारी कार्य लिए जा रहे हैं। इसके अलावा सफाई कर्मी अपने दायित्व के प्रति लापरवाह रहते हैं। अधिकांश सफाई कर्मी प्रधानों की गणेश परिक्रमा कर खाना पूरी कर लेते हैं । प्रधानों के संरक्षण में सफाई कर्मी सफाई के प्रति लापरवाह बने रहते हैं। इसके चलते गांव में सफाई व्यवस्था दुरुस्त होने का नाम नहीं ले रही है ।गांव में सफाई अभियान बेअसर दिख रहा है। इसको लेकर गांव के लोगों में नाराजगी है।
उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंप अवैध बूचड़खानों को बंद कराने का किया गया मांग
बलिया : बिल्थरारोड नगर क्षेत्र में अवैध मांस की दुकानों की भरमार हो गई है। इसके चलते संबंधित क्षेत्रों का वातावरण प्रदूषित  हो रहा है ।वहीं जन स्वास्थ्य को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है ।इस बाबत बिंदास ग्रुप ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिख अवैध बूचड़खाना और मांस की दुकानों को बंद कराने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष पंकज मोदी ने पत्र में उल्लेख किया है कि नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 उमरगंज ,वार्ड नंबर 9 इमलिया ,वार्ड नंबर 3 अमुरतानि, वार्ड नंबर 1 रामलीला मैदान, वार्ड नंबर 13 जहीरगंज मोहल्ले में दुकान लगा कर धड़ल्ले से मांस की बिक्री की जा रही है । रामलीला मैदान में पोखरे की भूमि पर अवैध रूप से गुमटी रखकर मांस की खुलेआम बिक्री की जा रही है । इसके अलावा नगर के आस -पास बकरे और मुर्गे की अवैध मांस की दुकानें चल रही हैं। इसके चलते संबंधित क्षेत्रों में गंदगी का साम्राज्य स्थापित हो गया है। वहीं संक्रामक रोगों के प्रसार की संभावना बढ़ गई है। पत्र में कहा गया है कि प्रदेश सरकार ने अवैध बूचड़खानों और मांस की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया है लेकिन सरकारी आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है । उन्होंने सरकारी मंशा के अनुरूप जन- स्वास्थ्य के मद्देनजर अवैध बूचड़खाना और मांस की दुकानों को बंद कराने की मांग की है ।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने दिलाई स्वच्छता अभियान की शपथ
बलिया : बिल्थरारोड नगर पंचायत कार्यालय पर शनिवार को चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने पंचायत कर्मियों, सभासदों और नागरिकों को स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए शपथ दिलाई। आयोजित समारोह में चेयरमैन गुप्त ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण व्यक्ति के चरित्र की अभिव्यक्ति करता है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत पूरे नगर के साथ ही सरकारी दफ्तरों और घरों की साफ -सफाई जरूरी है। उन्होंने सफाई नायकों को चाय- पान की दुकानों और गंदगी से बचाव के लिए कूड़ेदान की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया। इस दौरान कर्मचारियों ,सभासदों और प्रबुद्ध नागरिकों ने हाथ उठाकर साफ सुथरा वातावरण के निर्माण की शपथ ली। इस मौके पर सभासद पुनीत गुप्त, चंद्र भूषण ,राम मनोहर गांधी रजीउलहसन, पिक्की वर्मा, वीरेंद्र श्रीवास्तव ,लल्लन प्रसाद, मनोज कुमार, राम अवध, शैलेंद्र ,विनोद, अंजनी ,मोहन शर्मा, राधेश्याम आदि लोग उपस्थित रहे ।
प्रदेश में सरकार बदलते ही अवैध खनन पर पुलिस की बढ़ी सक्रियता
बलिया : फेफना थाना पुलिस ने अवैध रूप से खनन कर रहे एक जेसीबी के साथ मिट्टि लदे दो टैक्टर एवम एक पिकअप को खनन विभाग के अधिकारी के सहयोग से रविवार की सुबह अपने कब्जे में ले कर सीज कर दिया।
100 नंबर पर और थाने में अवैध खनन की सुचना मिलने पर पहुची पुलिस ने खनन स्थल पर से मिटटी लदे दो टैक्टर और एक पिकअप सहित एक जेसीबी मशीन को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस की सुचना पर खनन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुच गए और कार्यवाही करते हुए जेसीबी सहित सभी वाहनों को सीज कर दिया। पुलिस की इस कार्यवाही से खनन माफियाओ में दहसत व्याप्त हो गया है।
परीक्षा देकर नहीं लौटी छात्रा,  अपहरण की आशंका, मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
बलिया : योगी राज में ‘रोमियो’ पर नकेल कसने के लिए ‘एंटी रोमियो दल’ लगाम लेकर घूम रहा है, लेकिन  रोमियो पर इसका तनिक भी असर नहीं है। पुलिस सक्रियता के बाद भी मनचले अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे है।
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक फेफना थाना क्षेत्र में जहां एक किशोरी को डरा-धमकाकर भगाने का मामला प्रकाश में आया है, वही सिकन्दरपुर पुलिस ने एक परीक्षार्थिनी के गायब होने का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया है। फेफना पुलिस ने लापता किशोरी की मां की तहरीर पर डुमरी निवासी एकलाख पुत्र सलीम के खिलाफ धारा 363, 366 आईपीसी व 7/8 पास्को एक्ट के तहत रपट लिखकर विवेचना शुरू कर दिया है, जबकि सिकन्दरपुर ने परीक्षा देने गई छात्रा के लापता होने पर धारा 366 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया है।
pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

3 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

3 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

24 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 day ago