Categories: Crime

संगीता के समर्थन में नुक्कड़ सभाएं आयोजित, मंत्री अहमद हसन ने किया संबोधन

अनंत कुशवाहा 

आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र की सपा प्रत्याशी संगीता कन्नौजिया को कामयाब बनाने के लिए वरिष्ठ एवं दिग्गज सपाइयों ने कमान संभाल ली है। बुधवार को सूबे के ताकतवर कैबिनेट मंत्री अहमद हसन ने सपा प्रत्याशी संगीता कन्नौजिया के समर्थन में दर्जनों गांवों में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर सहयोग एवं समर्थन का आह्वान किया। नेवरी बाजार में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री अहमद हसन ने कहा कि आलापुर में संगीता कन्नौजिया की जीत कार्यकर्ताओं व गरीबों की जीत होगी।

ऐसे में सभी कार्यकर्ता जी-जान से संगीता कन्नौजिया को कामयाब बनाने में जुट जाएं। वहीं विशिष्ट अतिथि टांडा विधायक अजीमुलहक पहलवान ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाया। नुक्कड़ सभा का संचालन वरिष्ठ सपा नेता अनवर सादात अंसारी उर्फ मुन्ना एडवोकेट तथा अध्यक्षता सपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अश्विनी यादव ने किया। उक्त मौके पर ब्लॉक प्रमुख धर्मराज यादव, संगीता देवी, वरिष्ठ सपा नेता बलिराम, पूर्व ब्लाक प्रमुख हीरालाल यादव, रामअचल यादव, पूर्व प्रदेश सचिव रियाज अहमद सिद्दीकी, योगेंद्र त्रिपाठी, प्रधानगण सुधीर सिंह, रमेश मिश्रा, सुरेश यादव, राधेश्याम यादव, वासुदेव यादव, अजय पान्डेय, रमेश मिश्रा, बालगोविंद त्रिपाठी, सुनील कुमार मौर्य, अखिलेश, लोहिया वाहिनी के विश्वनाथ, रामचेत, युवा सपा नेता संदीप यादव, बिट्टू, जयपाल, अनुज, हेमंत, शैलेन्द्र, अनूप अग्रहरि, समेत बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago