Categories: Crime

बहन जी को कहा मुसलमानों को मत दो धोखा – आजम खां

भाजपा और बसपा पर जमकर साधा निशाना, गधे से की मोदी की तुलना,
बलिया : बिल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार गोरख पासवान के समर्थन में प्रचार करने आए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा कि भाजपा की एक सांसद साध्वी हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे के बारे में जो बयान देती हैं, वह कोई साध्वी नहीं हो सकती। कब्रिस्तान और श्मसान की लड़ाई कराने वाले मोदी जी हमने सबसे ज्यादा पैसा अंत्येष्टि स्थल बनाने के लिए दिया है। मोदी जी श्मसान तो आप ने गुजरात में बनाए हैं। ईद और दीवाली पर बिजली मिलने को लेकर आपस में लड़ाई लगाना बंद करो। मोदी जी, क्या आप जानते हैं कि परिवार क्या होता है। आपने तो सात जनम का वादा कर अपनी पत्नी को इसी जनम में घर तक नहीं दिया जब तक मोदी जी अपने पत्नी को घर नहीं देते तब तक हिन्दुस्तान की बेटियों का नाम आप अपने जुबान पर न लें।

आजम खां ने मोदी को ठग बताते हुए कहा कि उन्होंने जो वादा किया, वह सब झूठ है। विदेश में जाने वाला गोश्त मोदी के शासन काल में ढ़ाई गुना हो गया है। उत्तर प्रदेश ने मोदी को गोद लिया है तो मैं उत्तर प्रदेश और अपने मां-बाप का असली बेटा हूं मैं कोई मंदिर की सीढ़ियों पर नहीं मिला। मैं यही का खून हूं मोदी का पता ही नहीं कि यूपी में एमएलसी की सीटें कितनी हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते है कि आजम खां का नाम लेने पर नहाना पड़ता है. आजम खां बोले कि अच्छा है, कम से कम आरएसएस वाले कई कई दिनों तक नहीं नहाते, मेरा नाम लेकर नहा लिया करो गंदगी दूर हो जाएगी।
आजम खां ने कहा कि मैं मन की बात नहीं बोलने आया हूं, मैं विभाग की बात बोलने आया हूं। सूबे के मुख्यमंत्री ने गधे की बात की तो मोदी ने हर सभा में गधे से प्रेरणा लेने की बात कहना शुरू कर दिया, गधा-गधा ही रहता है और उससे प्रेरणा लेने वाला कैसा होगा, गुजरात के गधे घोङे नहीं हो सकते हैं। यह आप भाइयों को बखूबी मालूम है। आजम खां ने कहा कि ऐसी भाषा अगर नगर पंचायत का एक मेंबर बोलता है तो ठीक है लेकिन एक प्रधानमंत्री को बोलना शोभा नहीं देता है। मोदी जी ने 1 वर्ष में 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया लेकिन ढाई साल में केवल एक लाख दो हजार लोगों को ही नौकरी दिया। मोदी जी आप केवल झूठ बोलते हो। नोटबंदी के बाद लाइन में खङे होने की बात को लेकर कहा कि मोदी जी ने अपनी माँ को लाइन में खङा कर दिया, मैं चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाता लेकिन माँ को लाइन में नहीं खङा होने देता। मोदी जी लाइनों में 200 लोग मरे हैं आप इनसे माफी मांग लो नहीं गरीबों की बद्दुआयें मिलेगी। और अमित शाह आप जनता को बतायें कि देश की बङी अदालत ने आपको क्यों गुजरात से बदर किया था सबसे बङे गुंडा तो आप हो। 2017 के चुनाव में सबक ले लो लेकिन 2019 के चुनाव में कुत्ता और पिल्ला कहने वालों को यूपी की जनता प्रदेश से बाहर का रास्ता दिखा देगी।
आजम खां ने सीधे मुंह मायावती पर हमला करते हुए कहा कि बहन जी मुसलमानों को धोखा मत दिजिये 100 टिकट देकर मुसलमानों के साथ धोखा कर रही हैं कि मुसलमान आपस में लङें और भाजपा की सरकार बन जाये। आप मुसलमानों के हित की बात कहती हो और अकबर पुर को अंबेडकर नगर बना देती हैं। आजम खां ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग बहन जी के झांसे में न आयें और सपा को वोट करें अगर सपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो बसपा और भाजपा दोनों मिलकर प्रदेश में अपनी सरकार बना लेंगे। इसलिए समाजवादी पार्टी सरकार को जिताइये और इंसान को प्रदेश चलाने दीजिए। सपा उम्मीदवार गोरख पासवान के बारे में कहा कि यह रंग के काले हैं, दिल के काले नहीं है। गोरख को जिताकर यहां से भेजिए और प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनवाइये।
pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

17 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

18 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

21 hours ago