Categories: Crime

बलिया के समाचार अंजनी राय के संग

बलिया के युवक की लखनऊ में सङक हादसे के दौरान हुई मौत, मृतक का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम
बलिया : नगरा कस्बा निवासी रामप्रकाश कन्नौजिया का इकलौता पुत्र निशांत कुमार उर्फ रंजन (26) की मौत लखनऊ  के एक सड़क हादसे में हो गयी। वहां से उसका शव जैसे ही मंगलवार को तड़के नगरा पहुंचा, कोहराम मच गया। मां जहां बेटे के शव को चूम-चूमकर दहाड़े मार रही थी, वहीं बहनों का रोते-रोते बुरा हाल था। पिता की हालत बेसुध जैसी हो गई थी।

निशांत कुमार उर्फ रंजन लखनऊ  में इलेक्ट्रिकल कार्य करता था। सोमवार को सुबह सड़क दुर्घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत की सुचना पर परिजन तुरन्त लखनऊ  के लिए रवाना हो गए। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को सुबह युवक का शव पैतृक घर आया।शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया।दरवाजे पर भारी भीड़ जुट गई। मां कमलावती देवी और बहनें गीतांजलि, पुष्पांजलि, काव्यांजलि सहित घर की अन्य महिलाओ का रोते रोते बुरा हाल है। मां पुत्र वियोग में अपना सुध बुध खो बैठी है। बुढ़ापे की लाठी का साथ छूट जाने से पिता के आंखों के सामने अंधेरा छा गया है। परिजन समझ नही पा रहे है कि भगवान उनके साथ इतना क्रूर मजाक क्यों किये? युवक अपने तीन बहनों में इकलौता भाई था।                    
लङकी भगाने के आरोप में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज
बलिया : फेफना पुलिस ने बहादुरपुर निवासी अनिल राजभर पुत्र हरदेव समेत 04 नफर के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 120 व 7/8 पास्को एक्ट का अभियोग पंजीत किया है। इन पर वादी की 16 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर गायब करने का आरोप है। इस घटना से गांव में तनाव की स्थिति है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। उधर, मनियर पुलिस ने चांदूपाकड़ निवासी अनूप गुप्त पुत्र रामनरेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366 भादवि का अभियोग पंजीत कर विवेचना शुरू कर दिया है। इन पर वादी की 16 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप है।
मतगणना स्थल पहुंचे जिलाधिकारी, लिया तैयारयों को जायजा
बलिया : विधानसभा चुनाव के सकुशन निपटने के बाद जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी पूरी करने में लग गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने मंगलवार को मण्डी समिति में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। विधानसभावार मतगणना स्थल पर गये और हर पहलुओं पर चर्चा कर तैयारियों का निरीक्षण किया।
एजेंट व मतगणना टेबल के बीच की जाली कम होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। कहा कि तुरंत 6 फीट की जाली लगाई जाए। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार ही मतगणना की हर व्यवस्था हो। गैंग वे (ईवीएम मशीन के आने का रास्ता) के संबंध में भी पूछताछ की। कहा, इन रास्तों से कोई भी आने जाने नही पाये। एजेंटों के आने का रास्ता कोई और हो। मतगणना स्थलों पर पर्याप्त मोबाइल शौचालय का प्रबंध करने का निर्देश दिया। इस दौरान एडीएम मनोज सिंघल, सहायक निर्वाचन अधिकारी अली मेहंदी, ईडीएम अभिजात सिंह, सुजीत श्रीवास्तव, अख्तर बाबू आदि साथ रहे।
सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने मण्डी स्थित सभी विधानसभा के स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। देखा कि सीसीटीवी कैमरे ठीक से चल रहे हैं या नही। इसके अलावा स्ट्रांग के पीछे जाकर भी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। पीछे तैनात सिपाही से चौकन्ना रहने का निर्देश दिया। उन्होंने केंद्रीय फोर्स के जवानों से भी सुरक्षा संबंधी बात की।
अपने प्रत्याशी को जिताने और विपक्षी को हराने में मशगूल है कार्यकर्ता
बलिया : विधानसभा चुनाव तो बीत गया समर्थक अब आपने अपने प्रत्याशी को जिताने और विपक्षी को हराने  की चर्चा में मशगूल है। चट्टी चौराहो ,बाजार से खेत खलिहान तक में लोग चर्चा में मशगूल है चुनाव के दिन तक समर्थकों में अपने अपने प्रत्याशियों को वोट दिलाने के लिए जबरदस्त जोश था झंडा, पोस्टर, हैंड, बिल लेकर के लोग जिंदाबाद के नारे लगाते रहे, लेकिन अब चाहे चाय की दुकान हो मेडिकल स्टोर हो यहां तक कि कोई सरकारी संस्था हो जीत-हार की चर्चा जोरों पर है। वही सोशल मीडिया पर भी लोग पीछे नहीं है उस पर भी अपने-अपने पार्टियों के जीत के दावे कर रहे हैं यहां तक कि जितने के बाद पोटली भरने के दावे से भी पीछे नहीं आ रहे हैं। कस्बा का जल्पा स्थान, बस स्टेशन चौराहा या जलालीपुर चट्टी, कोई भी जगह हो अपनी डफली अपना राग अलापने में समर्थक पीछे नहीं हट रहे हैं। कभी-कभी तो बहस इतनी बढ़ जा रही है कि तू-तू मैं मैं होते होते मारपीट की नौबत आ जा रही है।
बोर्ड परीक्षा के लिए प्रशासन ने कसी कमर, नकलविहीन परीक्षा कराने की कवायद
बलिया : जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने स्पष्ट किया कि इस बार बोर्ड परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन होगी। अगर किसी केंद्र पर ऐसी शिकायत मिली तो केंद्र व्यवस्थापक इसके जिम्मेदार होंगे। आश्वस्त किया कि परीक्षा के दौरान पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा। प्रत्येक केंद्रों पर मेरी निगाह होगी। शहर के टाउन हाल में बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी केंद्र के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर रहे थे। कहा कि परीक्षा को सुचितापूर्वक व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने में आप सबकी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। अगर केंद्र व्यवस्थापक नकलविहीन परीक्षा कराने को ठान लें तो नकल की सम्भावना ही नही बनेगी। बताया कि हर 8 विद्यालयों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाया गया है जो लगातार भ्रमणशील रहेंगे।
अपर पुलिस अधीक्षक रामयज्ञ यादव ने कहा कि निर्भीक होकर परीक्षा कराएं। कहीं भी अराजकों से सख्ती से पुलिस निपटेगी। बताया कि इस बार सबसे अच्छी सहयोगी डायल 100 होगी, जो आपके फोन से 15 मिनट के अंदर हरहाल में केंद्र पर पहुंच जाएगी। सचेत भी किया परीक्षा की सुचिता को भंग करने वाले चाहे कोई भी हो, सख्त कार्रवाई होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण परीक्षा का माहौल बनाना सबसे पहले जरूरी है। बैठक में प्रधानाचार्य अतुल तिवारी, प्रमोद श्रीवास्तव, संजय यादव, वीरबहादुर, सुशील आदि मौजूद रहे।
एक लाख 82 हजार 179 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
इस बार कुल 547 विद्यालयों में 317 विद्यालयों पर ही केंद्र बनाये गये है। इन केंद्रों पर एक लाख 82 हजार 179 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। हाईस्कूल में एक लाख 357 परीक्षार्थी है जिनमें 90 हजार 330 बालक व 10 हजार 27 बालिकाएं है। इण्टरमीडिएट में कुल 81 हजार 822 परीक्षार्थी है जिनमें 48 हजार 688 बालक व 33 हजार 134 बालिकाएं हैं। यह भी बता दें कि पिछले वर्ष 353 केंद्र बने थे और 1 लाख 98 हजार 390 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

21 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

21 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

21 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 days ago