Categories: Crime

प्रदेश सरकार के लिए अग्नि परीक्षा साबित होगी भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध कार्यवाही

रामअचल समेत अन्य बसपा नेता पाये गये हैं आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में दोेषी
मनीष मिश्र
अम्बेडकरनगर। आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में लोकायुक्त व भ्रष्टाचार निवारण संगठन की जांच में दोषी पाये गये बसपा प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर के विरूद्ध कार्यवाही करना भाजपा की नई सरकार की अग्नि परीक्षा साबित होगी। बसपा सरकार के दौरान ही अधिवक्ता आनंद द्विवेदी द्वारा लोकायुक्त से की गयी शिकायत के पश्चात हुई जांच में तत्कालीन लोकायुक्त एन के मेहरोत्रा ने रामअचल राजभर को 10 अरब रूपये से अधिक सम्पत्ति के मामले में दोषी करार दिया था। इसके उपरांत भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने अकबरपुर थाने में आकर रामअचल राजभर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने जब इसकी जांच शुरू की तब से आज तक इस मामलें में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। सपा सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में प्रदेश की राजनीति में भूचाल लाने वाले इस मामले को ठंडे बस्ते से बाहर ही आने दिया था जिसके परिणाम स्वरूप बसपा प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर सपा सरकार में चैन की नींद सोते रहे। चुनाव का ऐलान होते ही भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में रामअचल राजभर समेत कुछ अन्य बसपा नेताओं के विरूद्ध कार्यवाही के लिए प्रदेश सरकार से अनुमति मांगी लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार ने अनुमति नहीं प्रदान की। भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान छेड़ने का दावा करने वाली भाजपा सरकार के प्रदेश में पदारूढ़ हो जाने के बाद भ्रष्टाचार के आरोपों में दोषी पाये गये इन नेताओं के विरूद्ध कार्यवाही की आस जग उठी है। अब देखना यह है कि 10 अरब से अधिक की आय की सम्पत्ति के मामले में दोषी पाये गये बसपा प्रदेश अध्यक्ष के विरूद्ध प्रदेश सरकार कार्यवाही के लिए क्या कदम उठाती है।
pnn24.in

Recent Posts

आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का दावा ’54 बीघा वक्फ की ज़मीन पर हो रहा है कुम्भ मेला’

सबा अंसारी डेस्क: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने…

13 hours ago

भाजपा नेता पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान पर अब दिया सफाई

फारुख हुसैन डेस्क: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए…

14 hours ago

मंगलवार से शुरू होगी सीरिया के दमिश्क में अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने

आदिल अहमद डेस्क: सीरिया में बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद दमिश्क एयपोर्ट से…

15 hours ago