कानपुर नगर, महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित कैबिनेट मिनिस्टर सतीश महाना श्री गुरू सिंह सभा हरजिंदर नगर गुरूद्वारे आर्शीवाद लेने पहुंचा जहां सभा के अध्यक्ष सरदार तप्तेज सिंह, सरदार तरमेस सिंह तथा अन्य सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत कियां
इस अवसर पर महाना के कौशल विकास एवं युवाओं को रोजगार प्रदान करने के प्रति सार्थक प्रयासो की सराहना करते हुए अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ गुरू हरकृष्ण एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन गुरप्रीत सिंह सैनी ने सरोपा भंेट करते हुए कौशल विकास से जुडे हुए सभी संस्थाओं का प्रतिनिधत्व करते हुए हार्दिक अभिनन्दन किया। डायरेक्टर डा0 कुमुद तथा उपाध्यक्ष हरमीत कौर ने मुत्रिमंडल में शािमल होने की बधाई दी व काह कि महाना अपने क्षेत्र एवं सम्पूर्ण प्रदेश में यवुाओं को कौशल विकास में प्रशिक्षित करने के सोसाइटी के प्रयासो में इसी प्रकार अपना मार्ग दर्शन देंगे तथा औधोगिक स्तर पर युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार के अवसर प्रदान कराने का प्रयत्न करेंगे। सोसाइटी के गुरप्रीत सिंह एवं डा0 कुमुद ने सतीश महाना को प्रार्थना पत्र भी सौंपा। इस अवसर पर इमरान आयूब इब्राहिम इंटरनेशनल तथा जतिन कोहली उपस्थित रहे।