Categories: Crime

निःशुल्क दंत शिविर आयोजित

अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। डेंटल वेलफेयर एसोसिएशन आफ इंडिया, उत्तर-प्रदेश एवं ज्योति डेंटल क्लीनिक द्वारा आरोग्य निःशुल्क दंत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रतनपुर गांव में किया गया जिसमें लगभग 100 से भी ज्यादा लोगों ने अपने दांतों एवं स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। दंत चिकित्सक डा0 मनीष पांडेय एवं डा0 प्रिया सिंह ने आये हुए लोगों को दांतों की जांच की एवं उचित परामर्श के साथ टूथपेस्ट एवं माउथवाश वितरित किया। ज्योति सिंह ने लोागें को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया एवं ब्लड पे्रशर, शुगर की जांच करके दवाईयां भी बांटी। शिविर में नन्हे प्रधान, जितेन्द्र दूवे, धर्मेन्द्र दूवे, विजय दूवे, रानी दूवे, अमन पांडेय, मंशाराम, मोहम्मद असलम, फरियाद, लेखई राम अन्य लोग मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts