Categories: Crime

कारोबारी ने यमुना में कूदकर की आत्महत्या, लापरवाही की खुली पोल

मो आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। नगर के कीडगंज थानान्तर्गत नये यमुनापुल से कूदकर शहर के एक कारोबारी ने शनिवार की रात आत्महत्या कर ली। पुलिस को नये यमुना पुल पर उसकी स्कूटी लावारिश हालत में रविवार को मिली थी।पुलिस की लारवाही के चलते इस घटना के सम्बन्ध में उसके परिजनों को पता नहीं चला पाया। जबकि यहाॅं तैनात पुलिस अधिकारी सक्रियता का पाठ पढ़ाने में जुटे हुए है। सबसे अहम बात यह है कि पुलिस ने यदि स्कूटी के नम्बर से उसके मालिक का पता लगाने का प्रयास किया होता तो चैबीस घंटे वारदात की हो जाती जानकारी। वहीं दूसरे तरफ शहर के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के हिम्मतगंज निवासी राकेश केशरवानी 28वर्ष पुत्र सेवालाल कोई छोटा मोटा कारोबार करके अपना खर्च चलाता था। वह तीन भाईयों में सबसे छोटा था। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम कतिपय कारणों से क्षुब्ध होकर घर से स्कूटी लेकर निकला और उसके से वापस घर नहीं पहुॅंचा।  उसकी माॅं और बहन का रो-रोकर बुरा हो गया। परिवार के लोगों ने इस सम्बन्ध में पुलिस को भी सूचना दी। लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते वह खुद उसे फोटो लेकर प्रत्येक थाने पता लगाने लगे। इसी तरह पता लगाते हुए सोमवार को कीडगंज थाने पहुॅंचे। जहाॅं उसकी स्कूटी खड़ी हुई मिली। परिवार के लोग स्कूटी देखते ही पहचान गये और पुलिस से पूॅंछा तो पता चला कि स्कूटी लावारिश हालत में नये यमुनापुल पर मिली थी। यह जानकारी होते ही परिवार के लोग पुल पर गये और आस-पास के लोगों से पूंछा तो पता चला कि एक शव सुबह दिखाई दिया था जो सरस्वती घाट के पास है। यह जानकारी होते परिवार के लोग उसे खोजते हुए वहाॅं पहुॅंचे और शव को स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकाला और पुलिस को खबर दी। यह सूचना मिलते ही कीडगंज थाने की पुलिस पहुॅंची और शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस यदि सक्रिय होती तो आत्महत्या की जानकारी शनिवार की रात में ही हो जाती।
pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

9 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

10 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

11 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

11 hours ago