हरमेश भाटिया,
रामपुर। ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के जिलाध्यक्ष तारिक हुसैन कुरैशी ने प्रभारी जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि शहर रामपुर में नगर पालिका परिषद रामपुर द्वारा संचालित पशु वधशाला कई सालों से चल रही थी जिसे अकारण पिछले कुछ समय से नगर पालिका परिषद रामपुर द्वारा बंद कर दिया गया जिससे पशु व्यापारियों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है
नियमानुसार पशु वध के लिए नगर पालिका द्वारा संचालित पशु वधशाला में पशु का परीक्षण उपरांत वध के लिए उसके मास के भार की रसीद नगर पालिका कर्मी द्वारा प्रदान के पश्चात ही पशु व्यापारी उसे अपने अधिकृत लाइसेंसशुदा दुकान पर बिक्री कर दिया जाता है पशु व्यापारी लगातार चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी को अवगत कराए जाने के बाद भी वह पशु वधशाला का संचालन नहीं करा रहे हैं जिससे एक बहुत बड़े कुरेशी वर्ग के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है जिलाध्यक्ष ने प्रभारी जिला अधिकारी को अवगत कराते हुए उनसे पशु वधशाला संचालित पर आने की अपील की है ज्ञापन देने वालों में तालिब कुरैशी फैज कुरैशी अनस कुरैशी फुरकान कुरैशी सफीर कुरैशी शानू कुरैशी आदि अन्य कुरैशी बिरादरी के लोग मौजूद रहे