Categories: Crime

टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक सम्पन्न

बैठक को संबोधित करते आनन्द रमन
(अनंत कुशवाहा)
अम्बेडकरनगर। रविवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक कलेक्टेªट परिसर में आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आनंद रमन ने कहा कि नई सरकार का गठन हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या तथा उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को बनाये जाने पर टीईटी संघर्ष मोर्चा की तरफ से ढेर सारी बधाई जैसा कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने समय-समय पर हमारी समस्याओं को पूर्व सरकार के समय में एवं लोकसभा में उठाया है और हमे पार्टी का सहयोगी बल मिला है,

जिससे युवाओं का भरोसा पार्टी पर बना और पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल हुई है। युवा बेरोजगारों की उपेक्षा पूर्व सपा सरकार को भारी पड़ी। एक दिन पूर्व नवनिर्वाचित विधायक टाण्डा एवं आलापुर को मोर्चा जिलाध्यक्ष ने औपचारिक मुलाकात करके जीत की बधाई दी। उन्होने भविष्य में पूर्ण रूप से सहयोग करने की बात कही। नई सरकार से युवाओं और बेरोजगारों को अपने भविष्य के लिए बहुत उम्मीद है। प्रदेश सरकार ने कहा है कि तीन माह में बेसिक शिक्षा की जितनी भर्तियां न्यायालय में अब तक पड़ी है उनका निस्तारण शीघ्र ही कर दिया जोयगा। केन्द्रीय मंत्री मानव संसाधन प्रकाश जावेडकर ने कहा है कि प्रदेश में बेसिक शिक्षकों के 2.5 लाख पद खाली है। सात अपै्रल को सुप्रीम कोर्ट में टीईटी मामले की सुनवाई होगी। चूंकि अब पैरवी नई सरकार को करनी है। टीईटी अभ्यर्थियों को पूर्ण विश्वास है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए सभी याचियों को रोजगार उपलब्ध करायेगी। अगली बैठक आगामी 26 मार्च को आयोजित की जायेगी। बैठक में अर्जुन प्रसाद, उदयभान ब्रह्मादीन, आज्ञाराम वर्मा, अरविन्द कुमार, ईश्वरचन्द, रमेश कुमार, कृपाशंकर विश्वकर्मा, प्रीती साहू, आकांक्षा वर्मा आदि।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

5 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago