Categories: Crime

नक़ल कराने का असली जिम्मेदार कौन, उसके खिलाफ हो मुकदमा

सी.पी. सिंह विसेन
बलिया। भाजपा सरकार  ने उत्तर प्रदेश के अन्दर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की चल रही परीक्षा को नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए स्कूलों में छापेमारी कराकर मुकदमे दर्ज करा रही है। इससे पूरे क्षेत्र में हड़कम्प सी मच गयी है। एक स्कूल के प्रबन्धक ने नाम न छापने की शर्त पर अधिकारियो के उत्पीड़न करने का दर्द बयां करते हुए कहा कि जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारी लाखों की रकम लेकर परीक्षा केंद्रों पर नियमो की धज्जियाँ उड़ाकर परीक्षार्थियों का संख्या एलाट किये हैं।

इसके अलावे परीक्षा के दौरान क्षेतीय अधिकारियो के उत्पीड़न से बचने के लिए उनकी भी पूजा रुपयो से करनी पड़ रही है। हम नक़ल कराने के पक्षधर नहीं हैं किन्तू विभागीय अधिकारी धन वसूलकर नक़ल कराने को प्रेरित करते हैं। जिन स्कूलों ने धन नहीं दिए है उनके यहाँ परीक्षार्थियों की संख्या मामूली है लेकिन जहाँ धन मिला है वहां जमीं पर बैठाकर परीक्षा दिलाया जा रहा है। जो कार्यवाही स्कूलों पर की जा रही है वह कार्यवाही शिक्षाधिकारियों पर क्यों नहीं की जा रही है। इस प्रकार स्कूल संचालक खर्च धन को निकालने के लिए नक़ल कराकर धन वसूली करना उनकी मज़बूरी है। इस दर्द को नयी भाजपा सरकार को समझनी चाहिए। स्कूलों के संचालकों ने नक़ल कराने में शिक्षाधिकारियों को जिम्मेदार मानते हुए उम्मीद भरी निगाहों से शिक्षाधिकारियों पर ही मुकदमे दर्ज कराने की अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसा न हो सके।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago