Categories: Crime

जिले में पहले दिन ही नकल विहीन परीक्षा की जमकर उङी धज्जियाँ

जमीन पर बैठकर परीक्षा देने के प्रतिबंध के बावजूद कई विद्यालयों में जमीन पर बैठ कर छात्र दे रहे हैं परीक्षा
अंजनी राय
बलिया : माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित बोर्ड परीक्षा की तैयारी की पहले दिन ही हवा निकल गई। विभागीय से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक के तमाम दावे पहले ही दिन फेल हो गए। इसमें देहात क्षेत्रों के अधिसंख्य केंद्रों पर नकल की दरिया बही तो घोर अव्यवस्था के कारण परीक्षार्थियों ने नीचे जमीन पर बैठ कर परीक्षा दी। इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद से मिले निर्देशों के अनुसार किसी भी केंद्र पर परीक्षार्थियों को जमीन पर बैठा कर परीक्षा लेने पर प्रतिबंध लगाया गया था।

आदेश के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने भी जिले के सभी 317 परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों को इसके लिए कड़े निर्देश दिए थे। इसमें जिविनि ने कहा था कि यदि किसी भी केंद्र पर परीक्षार्थी जमीन पर बैठ कर परीक्षा देते हुए पाए गए तो उक्त केंद्र को पांच वर्ष तक के लिए डिबार कर दिया जाएगा। इसको लेकर जिविनि ने फरवरी में ही सभी केंद्रों को व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर लेने की चेतावनी दी थी पर बावजूद इसके कोई सुधार नहीं हुआ। ऐसे में यहां बोर्ड व अधिकारी के निर्देशों का भी कोई असर नहीं है और देहात क्षेत्र के कई केंद्रों पर परीक्षार्थी जमीन पर ही बैठ कर परीक्षा देते नजर आए। बिल्थरारोड के कसेसर क्षेत्र में ऐसे कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने व्यवस्था के अभाव में मजबूरन जमीन पर ही बैठ कर परीक्षा दी। इस तरह की स्थिति में जिला प्रशासन व विभाग के नकलविहीन परीक्षा कराने की पूरी तैयारी धरी की धरी रह गई। जमीन पर बैठ कर परीक्षा कराने की व्यवस्था से इसकी शुचिता भी पूरी तरह से तार-तार हो गई। ऐसे केंद्रों पर जमकर नकल की दरिया बही तो परीक्षार्थियों ने खूब इधर-उधर भी किया। इस तरह की स्थिति में पहले दिन की परीक्षा में ही नकल को रोकना विभाग से लेकर प्रशासन तक के लिए टेढ़ी खीर साबित हुआ।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 days ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

2 days ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

2 days ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

2 days ago