Categories: Crime

लखीमपुर (खीरी) – दूसरे दिन भी माहौल बिगाड़ने की हुई नाकाम कोशिश.प्रशासन हुआ सख्त

फारुख हुसैन 

लखीमपुर (खीरी)// पलिया कलां = पलिया क्षेत्र में बीते दिन हुई घटना के बाद दूसरे दिन भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी जिसके कारण दूसरे दिन भी पंरा बाजार बंद रहा परंतु प्रशासन की मेहनत के चलते क्षेत्र में  पूर्ण रूप से शांती व्यवस्था कायम हो गयी ।जिससे सभी के चेहरों पर एक बार फिर से खुशियाँ लौट आई । आपको बताते चले कि बीते दिन लखीमपुर के पलिया क्षेत्र में एक बार फिर क्षेत्र का अराजकत्तवो द्वारा  माहौल खराब करने की कोशिश की गयी थी जिसमें  पलिया कलां में अलग अलग जगहों पर गौवंशीय पशुओ  के शव मिलने का मामला सामने आया था

जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में आक्रोश छा गया था और आक्रोशित लोगों ने पलिया के कमल टाकीज चौराहे पर  और मेलारोड पर पशुओं का शव रखकर  जाम लगाकर आगजनी और तोड़ फोड़ की थी और  बाजार को भी बंद करवा दिया था परंतु पुलिस प्रशासन की कार्यवाही के चलते कुछ ही घंटों में माहौल पर काबू पा लिया गया था ।परंतु इतना सब होने पर भी दूसरे दिन भी कुछ लोगों ने माहौल को बिगाड़ने कोशिश की पुलिस के मना करने पर भी जब वो नहीं माने तो मजबूरन पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया था क्षेत्र में कई जगहों की पुलिस के साथ एस एस बी को भी बुलाया लिया गया था लाठीचार्ज के पुलिस द्वारा लिया गया फैसला एक तरह से उचित भी लगा क्योंकि उसके बाद माहौल एकदम शांत हो गया । पलिया के मेला मैदान चौराहे पर इस हुए लाठीचार्ज के मुद्दों को लेकर कुछ व्यापारियों द्वारा मौके पर मौजूद अधिकारी एसडीएम शादाब असलम तहसीलदार सीओ जितेन्द्रगिरी कोतवाल पी के झां से काफी देर तक झड़प होती रही । परंतु बीते दिन भी बाजार पूरी तरह हे बंद रहा और बस इक्का दुक्का दौकाने ही खुली रही । फिलहाल डी एम आकाश दीप ने सभी से शांती बनाये रखने और अफवाहों पर ध्यान ने देने और व्यापारियों से अपनी अपनी दुकानों को खोलने की बात कहीं है और पलिया एसडीएम ने भी सभी से शांती बनाये रखने और व्यापारियों से अपनी अपनी दुकानों को खोलने की बात कहीं है ।एक बार फिर से प्रशासन की मेहनत के चलते शांती व्यवस्था पूरी तरह से कायम हो गयी हैं ।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

2 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

3 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

3 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

4 hours ago