Categories: Crime

हाईकोर्ट की जमीन पर कथित कब्जा कर बनी मस्जिद हटाने की मांग, हाईकोर्ट ने तलब की जानकारी

आफताब फारुकी 

इलाहाबाद। महाधिवक्ता भवन व हाईकोर्ट के लिए अधिग्रहीत नजूल भूमि पर कथित अनाधिकृत कब्जा कर बनी मस्जिद को हटाने तथा अतिक्रमण कराने के दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग में दाखिल जनहित याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन, एडीए व हाईकोर्ट महानिबंधक से एक हफ्ते में जानकारी तलब की है।

यह आदेश मुख्य न्यायाधीश डी.बी.भोसले तथा न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खण्डपीठ ने अधिवक्ता अभिषेक शुक्ला की याचिका पर दिया है। हाईकोर्ट के पास जी.टी.रोड स्थित नजूल भूमि आजिम अहमद काजमी के बंगले को राज्य सरकार ने हाईकोर्ट कार्यालय के लिए लिया। काजमी को मुआवजा भी दे दिया गया। 8 हजार वर्ग मीटर कुल जमीन में से चार हजार वर्ग मीटर महाधिवक्ता कार्यालय तथा चार हजार वर्ग मीटर जमीन हाईकोर्ट कार्यालय के लिए दिया गया। इसी जमीन के बीच में 430 वर्ग मीटर जमीन में अवैध रूप से मस्जिद बना ली गयी है और 380वर्ग फीट जमीन पर सड़क बना ली गयी है। 30 दिसम्बर 04 को जिलाधिकारी इलाहाबाद ने रिपोर्ट दी थी कि टीन शेड है मस्जिद नहीं है।
बिना शासन की अनुमति लिये मस्जिद नहीं बनायी जा सकती। 8 जनवरी 16 को एडीएम नजूल ने कहा 17 जुलाई 98 में पट्टा नवीनीकरण के समय कोई मस्जिद नहीं थी। एडीएम नजूल ने कहा कि 17 जुलाई 98 में पट्टा नवीनीकरण के समय कोई मस्जिद नहीं थी। एडीएम नजूल की ही निरीक्षण रिपोर्ट में 6 दिसम्बर 99 को कहा गया कि भूमि पर कोई मस्जिद नहीं है। हाईकोर्ट को यह जमीन दे दी गयी। इसी जमीन में टीन शेड लगाकर कुछ वकीलों ने शुक्रवार की नमाज पढ़ना शुरू किया। बाद में कुछ जज भी नमाज पढ़ने जाने लगे और धीरे धीरे मस्जिद बन गयी है। अधिकारियों की शिथिलता के कारण हाईकोर्ट की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनायी गयी मस्जिद को हटाये जाने की याचिका में मांग की गयी है। याचिका की सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी।
pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

4 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

4 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

4 hours ago