मो आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। सोरांव थानान्तर्गत गद्दोपुर गाॅंव के समीप गुरूवार की शाम बेकाबू डम्फर की टक्कर लगने स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि हादसे में हाईकोर्ट सुरक्षा में तैनात एक सिपाही घायल हो गया।
कौशाम्बी जिले के करारी थाना क्षेत्र के मीरापुर गाॅंव के निवासी अरविन्द यादव 30वर्ष पुत्र गरीबदास शहर में ही आटो चलाकर किसी तरह अपने दो बेटे और एक बेटी एवं पत्नी सहित पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके पिता भी आटो चलाता है और दोनों रेलवे जंक्शन पर ही भोजन करके सो जाते थे। हालांकि इस दौरान अरविन्द यादव की हाईकोर्ट सुरक्षा में तैनात सिपाही सुरेन्द्र से दोस्ती हो गयी। बताया जा रहा है कि गुरूवार की सुबह आटो की चाभी पिता को दे दिया और कहा कि कुछ देर में आ जाऊंगा। इसके बाद वह कानपुर के रहने वाले सिपाही सुरेन्द्र के साथ स्कूटी से सोराॅव के लिए चला गया। वापस लौटते समय रास्ते में सोरांव थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गाॅंव के समीप उसकी स्कूटी में एक डम्फर ने टक्कर मार दी। जिससे अरविन्द की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि स्कूटी के पीछे बैठा सुरन्द्र घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुॅंची पुलिस ने घायल सिपाही को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को खबर दी तथा शव को चीरघर भेज दिया। खबर मिलते ही मृतक अरविन्द यादव के परिजन भी बदहवास हालत में पोस्टमार्टम हाउस गुरूवार की शाम पहुॅंचे और उसकी पहचान किया। हादसे के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मृतक के पिता ने बताया कि तीन बेटे और दो बेटियों में सबसे बड़ा था।