Categories: Crime

भागलपुर बिहार – फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव

गोराडीह : थाना क्षेत्र के स्वरूपचक गांव में विवाहित सोनम देवी (25) का फंदे से लटकता शव मिला. मंगलवार दोपहर करीब एक बजे की है. देर रात तक स्पष्ट नहीं हो सका था कि महिला ने आत्महत्या की या या उसकी हत्या की गयी है. घटना के बाद मृतका का पति राजा मंडल या ससुराल का कोई भी सदस्य घर में नहीं था.

सूचना पाकर पहुंची गोराडीह पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे ले लिया. इस बीच विवाहिता के मायके वाले भी पहुंचे. मृतका की मां ज्योत्सना देवी ने अपनी पुत्री की हत्या किये जाने का आरोप लगाया.उसका कहना था उसकी बेटी की हत्या दहेज के लिए कर दी गयी. इस बात को लेकर दोनों पति पत्नी के बीच विवाद भी हुआ था. हालांकि देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. इधर ग्रामीण भी इस मामले को लेकर तरह तरह की बातें कर रहे थे. धोरैया के चकमोथरा की  मृतका की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी आठ साल पहले राजा मंडल से हुई थी.  उसे पांच साल का एक पुत्र भी है. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद मामले की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

9 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago