जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा उदासीन
टीन शेड के नीचे इलाज कर रहा झोलाछाप चिकित्सक
अनंति कुशवाहा
विद्युतनगर, अम्बेडकरनगर। आखिर कब तक झोलाछाप डॉक्टर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण क्षेत्रीय एनम से सांठगांठ कर यह रिज्यूम के डॉक्टर अपनी दुकान चलाकर जीवन के साथ लोगों के खिलवाड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं ऐसा ही कुछ नजारा पानियर के औचक निरीक्षण में टांडा तहसील की दर्जनों बाजारों में नजर आया।
इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ऐनवा, लक्ष्मणपुर, विद्युतनगर, इल्तिफातगंज सहित अन्य बाजारों में अनुभवहीन डॉक्टर की भरमार है, या जनता के साथ जबरदस्त तरीके से स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जीवन के साथ लोगों के लेकिन स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह इससे अनजान बना हुआ है। इल्तिफातगंज नगर पंचायत क्षेत्र में दर्जनों बिना लाइसेंस के अस्पताल तक संचालित किए जा रहे हैं जिसमें अवैध रूप से गर्भपात भी किया जा रहा है। यही हाल क्षेत्रीय परचून के डॉक्टरों का है, सबसे ज्यादा परचून के डॉक्टर की भरमार ऐनवा बाजार में दिखाई देगी। यह बाजार ईंट उद्योग से जाना जाता है। यहां पर गैर प्रांत के मजदूर आते हैं जिनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए दिखाई देते हैं। आखिर कब रुकेगा इनका खिलवाड़ करने का काम कभी-कभी तो ऐसा होता है कि यह लोगों की जान तक भी ले लेते हैं अनुभव ना होने के कारण यह बिना सोचे ही दवा का सेवन करने के लिए बोल देते हैं। डुप्लीकेट दवाइयां भी इनके द्वारा संचालित की जाती हैं। इन डॉक्टरों के पास न तो डिग्री है और न ही संचालित करने का लाइसेंस ऐसे में अगर कार्यवाही न हो तो जिला प्रशासन पर उंगली उठना लाजिमी है।