Categories: Crime

कम वसूली पर मंडलायुक्त ने जतायी नाराजगी

अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। मंडलायुक्त सूर्यप्रकाश मिश्र ने शनिवार को कलेक्टेªट सहित अकबरपुर तहसील का निरीक्षण किया। तहसील का निरीक्षण करने के उपरान्त उन्होने अकबरपुर थाने का भी मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मंडलायुक्त ने अकबरपुर तहसील में कम वसूली पर नाराजगी जाहिर की तथा वसूली अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिये। अकबरपुर थाने के निरीक्षण के दौरान उन्होने मुकदमे से संबंधित वाहनों का जल्द से जल्द निस्तारण कराने को कहा। इसके साथ ही उन्होने थाने के अंदर रखे मानवाधिकार से संबंधित बोर्ड को थाने के प्रवेश द्वार के बगल रखने के निर्देश दिये जिससे आम जनता को मानवाधिकारों के बारे में जानकारी हासिल हो सके।
मंडलायुक्त दोपहर लगभग ढाई बजे जिला मुख्यालय पर पहुंचे। सबसे पहले उन्होने एनआईसी का निरीक्षण किया। एनआईसी का निरीक्षण करने के उपरान्त मंडलायुक्त ने भूलेख अनुभाग समेत कलेक्टेªट में स्थित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख रखाव व स्वच्छता की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता से जुडी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। कलेक्टेªट का निरीक्षण करने के उपरान्त मंडलायुक्त अकबरपुर तहसील पहुंचे। यहां उन्होने राजस्व वसूली की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कम वसूली पर असंतोष जताते हुए उन्होने वसूली अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिये। अकबरपुर थाने के निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने पूरे थाना परिसर का निरीक्षण किया तथा जन सामान्य से जुडी शिकायतों के निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिये। मंडलायुक्त के दौरे को देखते हुए कोतवाली परिसर में जोरदार सफाई की गयी थी। पुलिस कर्मी सुबह से ही व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने में लगे हुए थे। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक राममोहन सिंह, उपजिलाधिकारी विवेक मिश्रा, समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

3 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

4 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

4 hours ago