Categories: Crime

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा

अंजनी राय 

बलिया : सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव की बिंद बस्ती में रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आरती (16) पुत्री विजयशंकर को मौत हो गई। घर के अंदर उसका शव मिलने से परिवार वाले अवाक हो गए। परिवार वालों ने पड़ोस की महिलाओं पर साड़ी के फंदे से गला दबाकर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

विजय शंकर के परिवार के सदस्य सुरहाताल में खेतों में करने के लिए गए हुए थे। काफी देर बाद जब घर एक युवती आई तो आरती जमीन पर बेहोश पड़ी हुई थी। उसके काफी प्रयास के बाद भी वह कुछ नहीं बोल सकी। इसके हो हल्ला पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। हनुमानगंज चौकी इंचार्ज करूणेश कुमार सिंह तत्काल पहुंच गए। पुलिस को परिवार वालों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पड़ोसी से विवाद हुआ था। उस दौरान इसे जान से मारने की बात कह रहे थे। एसओ रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के अनुसार गांव की तीन महिलाओं के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

13 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

15 hours ago