Categories: Crime

उत्तर प्रदेश के इस जिले में नहीं चली भाजपा की सूनामी

शबाब ख़ान

समाजवादी पार्टी ने इस विधानसभा चुनाव में सबसे अधकि पांच सीटें जीतकर अपनी बादशाहत कायम की है। हालांकि 2012 के चुनाव में नौ सीटों पर कब्जा करने वाली सपा इस बार सिर्फ पांच सीटें ही बचा सकीं। सपा ने जो सीटें जीती हैं इनमें तीन सदर, गोपालपुर, मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र सपा संरक्षक और आजमगढ़ के सांसद मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र में स्थित है।

जबकि इनके क्षेत्र की दो अन्य सीटों मुबारकपुर और सगड़ी के अलावा लालगंज संसदीय क्षेत्र में शामिल लालगंज तथा दीदारगंज की सीट बसपा के खाते में गई है। जबकि भाजपा को सिर्फ फूलपुर पवई में सिर्फ एक सीट मिली है।  बता दें कि वर्ष 2012 के विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की आजमगढ़ जिले में नौ सीटों पर जीत मिली थी। सपा के लहर में भी सिर्फ मुबारकपुर विधान सभा सीट से बसपा प्रत्याशी शाहआलम उर्फ गुड्डू जमाली ने चुनाव जीतकर पार्टी का झंडा बुलंद किया था।

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ के सदर सीट से चुनाव जीते थे। विधान सभा चुनाव में जिले से नौ सीट और लोकसभा में मुलायम सिंह यादव के सांसद चुने जाने के बाद सरकार का पूरा ध्यान आजमगढ़ के विकास कार्यों पर रहा।
इसी के चलते मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वर्षों से बंद पड़ी सठियांव चीनी मिल चालू कराया और मुबारकपुर में बुनकर विपणन केंद्र बनवाया। वहीं अपने दम पर दीदारगंज के सपा विधायक आदिल शेख ने मार्टीनगंज को जिले की नई तहसील बनवाई।
pnn24.in

Recent Posts

आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का दावा ’54 बीघा वक्फ की ज़मीन पर हो रहा है कुम्भ मेला’

सबा अंसारी डेस्क: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने…

19 hours ago

भाजपा नेता पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान पर अब दिया सफाई

फारुख हुसैन डेस्क: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए…

20 hours ago

मंगलवार से शुरू होगी सीरिया के दमिश्क में अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने

आदिल अहमद डेस्क: सीरिया में बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद दमिश्क एयपोर्ट से…

21 hours ago