Categories: Crime

प्रदेश में मुख्यमंत्री नही हॉस्पिटल में डॉक्टर नही

दानिश अफगानी.ग़ाज़ीपुर

थाना मोहम्मदाबाद में तिवारीपुर हॉस्पिटल में डॉक्टर नदारद इस हॉस्पिटल में स्त्री एवम् पुरुष दोनों का इलाज होता हैं।आज दिनांक 12/03/2017 दिन रविवार को एक मरीज उस समय परेशान हो गया जब वहा एक भी डॉक्टर नही थे। जबकि  इमरजेन्सी सेवा 24 घण्टे उपलब्ध लिखा हैं।

जब मरीज ने आप बीती  पत्रकार को बताया तो मौके पर पहुँचे पत्रकार को सारी व्यवस्था हवा हवाई मिली यहा तक हॉस्पिटल में गन्दगी का अम्बार लगा मिला एवम् कुछ मरीज फोन पर पता करते हुए मिले की डॉक्टर शाहब कब आये गे।क्या इस व्यवस्था को जो गरीबो से जुड़ा हैं इस पर नई सरकार सिकंजा कसेगी या नही क्यू की सरकार के घोषणा पत्र में इसकी कोई व्यवस्था नही थी।
इस तरह की समस्या सिर्फ पूर्वांचल में हैं।अगर मनोज सिन्हा जी मुख्य मंत्री बनते हैं तो रेल्वे विभाग की तरह हॉस्पिटल की भी दशा बदल सकती हैं।
pnn24.in

Recent Posts