Categories: Crime

वाराणसी – एसएसपी ने छेड़ी धुन तो झूम उठे कमिश्नर और डीआईजी

पुलिस लाईन के होली मिलन समारोह में दूसरे दिन जम कर उड़े अबीर गुलाल
होली के रंग में क्या अधिकारी, क्या कर्मचारी सब झूम कर लगे एक दूजे के गले
राजेंद्र कुमार गुप्त
वाराणसी। सुबह ड्यूटी, शाम ड्यूटी।दिन ड्यूटी, रात ड्यूटी।चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की चाह में बेहिसाब भागमभाग हो।या सुकून से जनता मना ले अपनी होली इसकी सर पर हो जिम्मेदारी।काम की तपिश चाहे कितनी भी तेज हो।अपने फ़र्ज को अंजाम देने का हौसला सारी परेशानियों को धुंआ सा उड़ाता हुआ नज़र आता है।लेकिन जब खुद किसी तीज त्यौहार में में शामिल होने की बात आती है सामने।तो मन हो उठता है उदास।तब ऐसे में अधिकारी बन जाये गार्जियन और साथी हो जाये रिश्तेदार। तो हंगामा लाजिमी है ज़नाब।कुछ ऐसा ही नज़ारा दिखा पुलिस लाईन में।होली के दूसरे दिन अपनी होली मना रहे मातहतों के साथ अधिकारियो ने वरिष्ठता और कनिष्ठता को कोने में रख जब साथ लगाये ठुमके और हाथ में लेकर माईक गा ली अपने दिल की बात।तो फिर जम कर उड़े अबीर और गुलाल।

जनता की होली सकुशल संपन्न कराने के बाद अब बारी थी पुलिस वालों को अपनी होली मनाने की।इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस लाइन में होली समारोह का आयोजन किया गया था।बाहर से आये कलाकारों ने फगुआ के गानों से माहौल को होलियाना कर दिया।कार्यक्रम के अंत में जब एस एस पी नितिन तिवारी ने खुद माईक ले कर गाना शुरू किया और इशारा किया कि मानो होली।तो फिर सब अबीर गुलाल ले कर टूट पड़े एक दूसरे पर। कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण, डी आई जी विजय भूषण, जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र,एस पी क्राइम त्रिभुवन सिंह, एस पी सिटी राजेश यादव, एस पी प्रोटोकॉल सुरेश रावत, एस पी ग्रामीण आशीष तिवारी, ट्रेनी आई पी एस प्रशांत कुमार, ए एस पी अनुराग आर्य, सीओ कैंट राजकुमार यादव, सीओ कोतवाली अखिलेश सिंह, सीओ ट्रैफिक संतोस मिश्र, सीओ दशास्वमेध सतेंद्र तिवारी, सीओ एल आई यू  नृपेंद्र ,सीओ पीयूषकान्त राय सभी इंस्पेक्टर, एस ओ, आरक्षी, कांस्टेबल ने एक दूसरे को जम कर अबीर गुलाल लगाया। जब एस एस पी ने “खाइके पान बनारस वाला” गाना शुरू किया तो कमिश्नर, डी आई जी, डी एम ने भी गाने पर थिरकना शुरू कर दिया।इस दौरान जम कर अबीर गुलाल उड़े।जो जिसको पकड़ रहा था वो उसको अबीर गुलाल से सराबोर कर दे रहा था।अंत में एस एस पी नितिन तिवारी ने सभी को होली की बधाई देते हुए अपने कार्य को बिना किसी भेदभाव को लगातार करने रहे की नसीहत भी अपने मातहतों को दी।इसी दौरान कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण, डी आई जी विजय भूषण, डी एम योगेश्वर राम मिश्र ने भी सभी को होली की बधाई दी।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

2 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

2 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

3 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

20 hours ago