साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा के निदेशक ने अप्रैल में परीक्षा कराने का केन्द्र को भेजा प्रस्ताव
अंजनी राय
बलिया : साक्षर भारत मिशन के अंतर्गत वर्ष में दो बार मार्च व अगस्त में साक्षरता परीक्षा होती रही है परंतु पहला अवसर है कि उ0प्र0 में विधानसभा चुनाव के कारण 19 मार्च को होने वाली साक्षरता परीक्षा अब नहीं होगी। इससे नव साक्षरों में निराशा पैदा हो गयी है। सभी लोक शिक्षा केन्द्रों पर 19 मार्च को होने वाली साक्षरता परीक्षा की तैयारी कर ली गयी थी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एमसी चौरसिया ने बताया कि साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा के निदेशक अवध नरेश शर्मा ने सात मार्च को प्रदेश के जिला लोक शिक्षा समिति के सचिव के नाम जारी पत्र के हवाले से यह सूचना दी है। उन्होंने अपने पूर्व के पत्र सात फरवरी 2017 का चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व में साक्षर भारत योजना के अंतर्गत 19 मार्च को साक्षरता परीक्षा कराने थी परंतु प्रदेश में विधानसभा के आम चुनाव होने के कारण परीक्षा हेतु पंजीयन फार्म एवं मूल्यांकन पुस्तिका के मुद्रित कराये जाने हेतु निविदा प्रकाशित कर कार्यवाही सम्पन्न नहीं हो सकी है। ऐसी दशा में 19 मार्च को होने वाली साक्षरता परीक्षा को स्थगित किया जाता है। निदेशक ने लिखा है कि मार्च में होने वाली परीक्षा अपै्रल में कराये जाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है। केन्द्र सरकार से परीक्षा की तिथि निर्धारित होने पर दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा।