Categories: Crime

बिहार – छात्रावास में घुस कर छात्रों की किया पिटाई

भागलपुर बिहार । तिलकामांझी भागलपुर विवि के पीजी छात्रावास चार में साहेबगंज मोहल्ले के कुछ लोग घुस गये और छात्रों की लाठी व डंडे से पिटाई करने लगे. इसे लेकर छात्रावास में हंगामा मच गया. छात्र इधर-उधर भागने लगे. घटना शाम करीब छह से सात बजे बीच की है. छात्रावास के छात्रों ने पिटाई कर रहे तीन लोगों को पकड़ लिया. घटना में छात्र सौरभ, राजेश, विभूति व एक और छात्र को गंभीर चोट आयी है. सूचना मिलने पर विवि थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची.

पुलिस के पहुंचते ही अफरातफरी का माहौल बन गया. इसका लाभ उठाकर पकड़े गये तीनों लोग भागने में सफल रहे. घटना को लेकर आक्रोशित छात्रों को पुलिस ने शांत कराया. मामले को लेकर किसी ओर से थाने में लिखित शिकायत नहीं की गयी है. छात्रावास के छात्रों ने थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है.

क्या था मामला. छात्रावास से कुछ दूरी पर दो लोगों में झड़प हो रही थी, इसमें एक जान बचा कर भाग निकला. भाग रहे व्यक्ति के पीछे कुछ लोग चाेर-चोर की शोर मचाते हुए उस व्यक्ति के पीछे भागने लगे. भागा रहा व्यक्ति पीजी छात्रावास में घुस गया. इसकी सूचना साहेबगंज लोगों को मिली की छात्रावास के छात्र से झड़प हो रहा था. मोहल्ले के 50 से अधिक संख्या में लोग छात्रावास में घुस गये. छात्रों ने बताया कि लाठी व डंडा से उनलोगों की पिटाई करने लगे. दूसरे छात्रों की इसकी सूचना मिलने पर छात्रावास के गेट को बंद कर दिया. पिटाई कर रहे तीन लोगों को छात्रों ने पकड़ लिया, लेकिन पुलिस के आने पर भीड़ होने के कारण तीनों लोग भाग गये.
सुरक्षा की मांग
छात्र नेता डॉ अजीत कुमार सोनू ने बताया कि घटना के बाद छात्रावास के छात्रों ने लिखित आवेदन देकर विवि थाना से सुरक्षा की मांग की है. इससे पहले भी इस तरह की घटना घट चुकी है. छात्रावास में रह रहे छात्र घटना को लेकर काफी डरे हैं.
समरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष विवि थाना ने हमसे बात करते हुवे कहा दो लोगों की बीच लड़ाई हो रही थी. इसमें एक व्यक्ति छात्रावास की तरफ भागा. इसकी सूचना साहेबगंज मोहल्ले के लोगों को मिली कि छात्रावास के छात्र द्वारा ही मोहल्ले के लोगों की लड़ाई हो रही थी. मोहल्ले के आक्रोशित लोग छात्रावास में घुस गये. मामला को शांत कराया लिया गया है. घटना को लेकर थाने में किसी ओर से लिखित शिकायत नहीं की गयी है.
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago