Categories: Crime

भाजपा नगराध्यक्ष का भतीजा बरेली से लापता

फोटो – लापता प्रिंस गुप्ता
बढ़ रही है अनहोनी की आशंका
पुलिस व एसटीएफ हुई सक्रीय
इमरान सागर
तिलहर शाहजहांपुर:-बीते दिन किराना सामान लेने बरेली गया भाजपा नगराध्यक्ष का भतीजा व प्रतिष्ठित किराना व्यापारी का इकलौता बेटा प्रिंस गुप्ता बरेली से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया । 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रिंस का सुराग नहीं लगा सकी है, जिससे अनहोनी की आशंका प्रबल होती जा रही है । प्रिंस की तलाश में पुलिस व एसटीएफ जुट गयी है । परिजन आईजी के यहां डटे हुए हैं । वहीं तिलहर का व्यापारी समाज वेहद सकते में है ।

जानकारी के मुताविक नगर के मोहल्ला दाता गंज निवासी भाजपा नगराध्यक्ष संजय गुप्ता का भतीजा और प्रतिष्ठित किराना व्यापारी कृष्णानंद गुप्ता का इकलौता बेटा प्रिंस गुप्ता 24 शनिवार को दुकान का किराना सामान लेने बरेली गया था । शाम करीब सात बजे तक प्रिंस से उसके पिता से मोबाईल पर बात हुई थी । तब प्रिंस ने बरेली किराना मंडी से चल देने की बात कही थी । जब प्रिंस देर रात तक वापस नहीं लौटा तो पिता कृष्णा नन्द ने भाई संजय गुप्ता से समस्या साझा की । प्रिंस के मोबाईल पर वेल जाती रही लेकिन बात नहीं हुई ।
प्रिंस की रिश्तेदारियों में जाने की बात भी नहीं पता चली । रात भर तलाश करने के बाद भाजपा नेता संजय गुप्ता ने  रविवार को कोतवाल दयाचंद शर्मा को मामले से अवगत कराते हुए प्रिंस की गुमशुदगी की तहरीर दी । इसके बाद परिजन बरेली आईजी के यहां जा डटे । भाजपा नेता के भतीजे का सरे शाम बरेली शहर से लापता हो जाने से पुलिस महकमे में खासा हड़कम्प मच गया । कोतवाल श्री शर्मा ने बताया कि प्रिंस का मोबाईल नम्बर सर्विलांस पर लगवाया गया है । पुलिस के साथ ही एसटीएफ भी प्रिंस की तलाश कर रही । 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं । इससे अनहोनी की आशंका प्रबल होती जा रही है । सीधे सच्चे परिवार से ताल्लुक रखने बाले  मृदुभाषी प्रिंस के अचानक लापता हो जाने से व्यापारी समाज सकते में है । वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

13 hours ago