Categories: Crime

पत्रकारों से बदसलूकी और कैमरा तोड़ने वाले IPS को CM शिवराज की चेतावनी, ऐसी सजा दूंगा कि…

समीर मिश्रा/ मनीष गुप्ता
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी के अयोध्या नगर थाने में नए नवेले आईपीएस द्वारा पत्रकारों से बदसलूकी करने और फोटोग्राफर का कैमरा तोड़ने के मामले को बेहद गंभीरता से लिया है।उन्होंने कहा कि मुझे मामले की जानकारी है और यह बहुत ही गंभीर मामला है।

पूरे मामले की जांच करा रहा हूं और जो दोषी होगा उसे ऐसी सजा दूंगा कि दोबारा ऐसा करने से पहले सौ बार सोचेगा। मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान ये बात कही। गौरतलब है कि मंगलवार को राजधानी भोपाल के अयोध्यानगर थाना क्षेत्र में एक महिला को बंधक बनाकर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया, जिसे छिपाने के लिए प्रोबेशनल आईपीएस अधिकारी धर्मराज मीणा ने न सिर्फ मीडियाकर्मियों से बदतमीजी की, बल्कि दैनिक अखबार ‘नवदुनिया’ के फोटो जर्नलिस्ट निर्मल व्यास का कैमरा भी तोड़ डाला। मीणा को मंगलवार को ही अयोध्यानगर टीआई का चार्ज दिया गया था।

क्षेत्र के सागर एवेन्यु बिल्डिंग में रहने वाली महिला को घर में बंधक बनाकर तीन लाख रुपए की लूट की वारदात हुई थी। मीडियाकर्मी इसी मामले की जानकारी लेने थाने पहुंचे थे। मीडियाकर्मी को थाने के अंदर आता देख भड़के मीणा ने वहीं से चिल्लाते हुए पहले सभी को भाग जाने को कहा। जब मीणा द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार की शिकायत आईजी योगेश चौधरी से की गई, तो उन्होंने मीणा से बात कर जानकारी देने को कहा इस बात से झल्लाए मीणा ने पहले तो मीडियाकर्मियों को अंदर आने को कहा और उसके बाद बंद कैमरा देख वो भड़क गए। यह बताने पर भी कि फोटो नहीं ली जा रही है उन्होंने किसी की बात नहीं सुनी और नवदुनिया के फोटोजर्नलिस्ट का कैमरा छीनकर पहले जब्त कर लिया फिर जोर से जमीन पर पटक दिया। मीणा की अभ्रदता यहीं खत्म नहीं हुई उन्होंने चिल्लाते हुए कहा भागो यहां से वरना कलेक्टर को बोलकर सबको अंदर करवा दूंगा। इससे पहले सोमवार को भी राजधानी में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए दो कैमरामैन और एक फोटोजर्नलिस्ट के साथ अभद्रता की थी।
pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

2 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

2 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

2 hours ago