Categories: Crime

जीजा ने ही की थी दोस्त के साथ मिलकर अपने साले की हत्या

इमरान सागर
मदनापुर,शाहजहांपुर:-बीते साल 17/08/2016 को थाना मदनापुर क्षेत्र के ककरौआ में नहर की पुलिया के पास झाडियों के किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ था मृतक की पहचान नीरज पुत्र हरनाम सिंह नि० ग्राम ककरौआ थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर के रुप में हुई थी! मृतक की माँ श्रीमती सोमबती पत्नी स्वर्गीय हरनाम सिंह की तहरीर पर ग्राम ककरौआ के ही चार व्यक्ति कौशल,मदनपाल,मुकेश और अनूप के विरुध्द हत्या का मुकदमा थाना मदनापुर में दर्ज किया कराया था जिसकी विवेचना मदनापुर पुलिस द्वारा की जा रही थी!

विवेचना के दौरान पुलिस को मालूम हुआ की मृतक के पिता की वर्ष 2014 में ट्रेक्टर से एक्सिडेंट में मृत्यु हो गयी थी और ट्रेक्टर चलाने वाले कौशल पुत्र रामकुमार पर मुकदमा दर्ज हुआ था मृतक उक्त अभियोग में वादी था जिसके कारण कौशल उन लोगों से रंजिश रखता था इसी कारण मृतक नीरज की माँ सोमबती ने कौशल और अन्य तीन लोगों के नाम लिखाये थे!
पुलिस द्वारा की गयी विवेचना स्वच्छ व सर्विलांस की मदद के आधार पर विवेचना करते हुए स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त हुई कि शव बरामद होने वाले दिन एक चपटी नाक वाला व्यक्ति वहाँ घूमता हुआ देखा गया जो छेत्रीय नहीं लग रहा था!
मृतक नीरज के सगे बहनोई अमित कुमार पुत्र धारण सिंह नि ग्राम ककराह थाना जलालाबाद व उसके दोस्त जीशान खाँ पुत्र मतलूम खाँ नि मोह गौशनगर थाना जलालाबाद से पूँछताछ की गयी तो अमित कुमार ने बताया की मृतक नीरज उसका साला था और वो शराब पीने का आदी था, शराब पीकर अपनी माँ और मेरी पत्नी को परेशान करता था मेरा परिवार बड़ा होने के कारण मेरी पत्नी को परेशानी हो रही थी वो चाहती थी कि मैं उसके साथ उसके घर जाकर रहूँ परंतु अपने साले( मृतक नीरज ) की आदत के चलते ऐसा हो पाना सम्भव नहीं था इसलिए मैने अपने दोस्त जीशान खाँ के साथ मिलकर अपने साले की हत्या की योजना बनायी इसके द्वारा मुझे दो फायदे होते मैं अपनी पत्नी के साथ अपनी ससुराल में रहता और मेरा इकलौता साला जिसकी हत्या के बाद उसकी सारी सम्पत्ति मेरी और मेरी पत्नी के नाम हो जाती
दिनांक 14/08/2016 को नीरज सावन में तीज का सामान लेकर मेरे घर आया दिनांक 15/08/2016 को मेरे घर रहा तथा दिनांक 16/08/2016 को सुबह 8 बजे मेरे साथ मेरी गाड़ी मैजिक नम्बर यू पी 27 टी 6949 पर बैठकर अपने घर के लिये चल दिया मैने नीरज को पूरे दिन शराब पिलाई और दिन भर गाड़ी में घुमाता रहा शाम के समय मैने सरैया मोड़ से आगे गैस गोदाम के पहले  गाड़ी खड़ी करके अपने दोस्त जीशान को बुलाया फ़िर हम तीनो ने मिलकर शराब पी नीरज को ज्यादा पिलाई इसी बीच मैने नीरज से उसके चचेरे भाई अर्जुन को फोन करवाया और कहलवा दिया कि वह मदनापुर आ चुका है थोड़ी देर में घर आ जायेगा इसके बाद नीरज बेहोश हो गया
उसके बाद मैने और जीशान खाँ ने गर्दन दबाकर उसकी हत्या कर दी उसके बाद दोनो लोग गाड़ी से उसकी लाश को उसी के गाँव स्थित नहर पुलिया के पास झाडियों के किनारे छिपा दिया परंतु लाश को छिपाते समय गाड़ी का चार्जर वहीं गिर गया था जिस चपटी नाक वाले को लोगों ने वहां घूमते हुए देखा था वो जीशान ही था जो चार्जर लेने वहां गया था लाश को हम लोगों ने गाँव के किनारे इसलिये डाला था कि इसकी हत्या का शक गाँव बालों पर हो क्योंकि मैं जानता था कि उसकी पिता की हत्या को लेकर रंजिश चल रही है!
अमित और जीशान हत्या के प्रकाश में आने से ही फरार चल रहे थे उक्त दोनो लोगों को दिनांक 27/02/2017 को शाम के समय गिरफ्तार किया गया इनके द्वारा अपने जुर्म का इकबाल किया गया है और इनकी निशान देही पर जीशान के घर से म्रतक नीरज का बैग तथा उसमे रखी राखियों पुलिस द्वारा बरामद कर घटना का खुलाशा किया गया और अभियुक्तों का चालान कर दिया गया!
इस प्रकार मदनापुर पुलिस द्वारा रिश्तों को तार तार करने वाले इस प्रकरण का खुलासा किया गया थाना मदनापुर पुलिस ने जिस तरह दोषियों को गिरफ्तार कर निर्दोषों को बचाया है उसकी हर जगह प्रशंसा हो रही है और एस पी के वी सिंह ने पुलिस टीम को इस घटना का सफल वर्क आऊट करने पर उत्साह वर्धन हेतु 5000 रुपए देने की घोषणा की है!
पुलिस टीम में थाना प्रभारी,रजी अहमद_उप नि०राकेश सिंह० उप नि० बीरपाल सिंह,कान्स 665 रवि कुमार,कान्स 1116 अमरजीत,कान्स 487 नरेंद्र सिंह ,शामिल रहे!
pnn24.in

Recent Posts

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

3 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

3 hours ago

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

6 hours ago